सिर्फ 1.5 महीने में 145% बढ़ा ये शेयर, ₹9 से ₹22 का स्तर कर दिया पार शेयर में करोडो की खरीददारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

BrightCom Share Price Target : प्रिय निवेशक हम बात करने जा रहे है डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी यानि ब्राइटकॉम (BrightCom Share Price) के बारे में। दोस्तों पिछले कुछ महीनो से ब्राइटकॉम कंपनी के शेयर काफी चर्चा में रहे है। ब्राइटकॉम के शेयर ने पिछले 3 जून 2023 को 22 रुपये लेवल क्रॉस कर लिया था।

BrightCom Share Price Target

Brightcom Share Price Latest News Hindi :

दोस्तों डिजिटल सर्विस और प्रोडक्ट प्रदान करने वाली कंपनी ब्राइटकॉम के शेयर पिछले सप्ताह से काफी ट्रेंड कर रहे है। पिछले गुरुवार के दिन लगभग शेयर की प्राइस में 5% से ज्यादा की ऊपर सर्किट लगी थी। पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रही है और इस शेयर ने अभी तक 22.64 रुपये का लेवल भी क्रॉस कर लिया है।

ब्राइटकॉम कंपनी के शेयर की हिस्ट्री देखे तो शेयर ने लास्ट 52 Week High 57.70 रुपये का लगाया है और वही कंपनी के शेयर ने लास्ट 52 Week Low की बात करे तो इस शेयर ने 9.27 रुपये का लो लगाया है। लेकिन फ़िलहाल शेयर काफी तेजी दिखा रहा है और लगातार अपर सर्किट लगा रहा है।

इसे भी पढ़े : इस बुलेट बाइक कंपनी का शेयर 53000% चढ़ा ऊपर, ₹7 से बढ़कर ₹3700 का हुआ प्राइस

Brightcom Share Price ₹9 से ₹22 का स्तर कर दिया पार :

ब्राइटकॉम के शेयर ने यह तेजी सिर्फ कुछ ही दिनों में दिखाई है क्योकि इस कंपनी के शेयर की प्राइस अप्रैल 2023 के अंत म सिर्फ 9.27 रूपया थी जो प्राइस जून 2023 के स्टार्टिंग में ही 22.67 रुपये का लेवल क्रॉस कर गई है। दोस्तों इसी समय के बिच यानि डेढ़ महीने के अंदर अंदर कंपनी ने 146% से ज्यादा का रिटर्न डिलीवर कर दिया है।

और इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 85% से ज्यादा का रिटर्न डिलीवर किया है। ब्राइटकॉम कंपनी के शेयर की प्राइस मई 2023 के स्टार्टिंग में सिर्फ 12.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही थी जो आज जून 2023 में 22 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गई है। यह शेयर ने मार्किट के साथ साथ बहुत तेजी दिखाई है।

इसे भी पढ़े : TATA का ये शेयर जाने वाला है ₹125 के पार, पैसे की होगी बारिश, एक्सपर्ट दे रहे है मजबूत सलाह

Stock Market Latest Hindi News :

दोस्तों, ब्राइटकॉम के शेयर पैटर्न की बात करे तो इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी यानि कंपनी के 1.24% शेयर सिर्फ एक व्यक्ति यानि शंकर शर्मा के पास है। शंकर शर्मा का नाम बड़े बड़े निवेशकों में शामिल है। शंकर शर्मा के पास ब्राइट कॉम कंपनी के 1.24 % यानि कंपनी ढाई करोड़ शेयर है जिनकी वैल्यू 57 करोड़ से ऊपर है। जबकि ब्राइटकॉम कंपनी की मार्केट कैप 4500 करोड़ से ज्यादा की है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : TATA का ये शेयर जाने वाला है ₹630 के पार, क्या आपने ख़रीदा पैसे की होगी बारिश

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment