आने वाला है ₹42.21 करोड़ का मेन्स गारमेंट में डील करने वाली कंपनी का IPO, जानिए इश्यू खुलने की तारीख

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Bizotic Commercial IPO Date Price And Detail Hindi : नमस्कार दोस्तों, एक मेन्स गारमेंट में डील करने वाली कंपनी का आईपीओ आने वाला है। मार्केट में अभी से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोस्तों यह कंपनी ₹42.21 करोड़ का आईपीओ लाने वाली है। तो इस लेख में हम आईपीओ से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में देखेंगे जैसे की, आईपीओ इश्यू खुलने की तारीख, प्राइस, लिस्टिंग तारीख, रिफंड तारीख इत्यादि।

Bizotic Commercial IPO Date Price And Detail Hindi

Bizotic Commercial Company Detail :

दोस्तों Bizotic Commercial स्पेशली मेन्स गारमेंट में डील करने वाली इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी का बिज़नेस मॉडल देखे तो मैनुफैक्टरिंग, डिजाइनिंग, ब्रांडिंग और मेन्स गारमेंट में रिटेलिंग का काम करती है। यह कंपनी URBAN UNITED नाम से अपना प्रोडक्ट मार्केट में बेचती है। अर्बन यूनाइटेड इंडिया की सबसे जडपी ग्रो करने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपने कस्टमर में लिए काफी अच्छे प्रीमियम प्रोडक्ट बाजार में लेकर आती है।

अगर हम बात करे अर्बन यूनाइटेड के प्रीमियम प्रोडक्ट की तो इसमें आपको फॉर्मल वियर, कैसुअल वियर, पार्टी वियर, फीट वियर, कम्फर्ट वियर, अक्सेसरीज़, विंटर वियर और एथिक वियर जैसे कई प्रीमियम प्रोडक्ट देखने को मिलती है। जो कंपनी अपने कस्टमर को ऑफर करती है।

इसे भी पढ़े : TATA का ये शेयर जाने वाला है ₹630 के पार, क्या आपने ख़रीदा पैसे की होगी बारिश

Bizotic Commercial IPO Date And Price :

Bizotic Commercial IPO की कुछ महत्वपूर्ण डेट देखे तो इश्यू खुलने की तारीख 12 जून 2023 को है, इश्यू बंध होने की तारीख 15 जून है, लिस्टिंग की तारीख की बात करे तो अभी तक नहीं बताई गई, शेयर की फेस वैल्यू ₹10 रहने वाली है, यहा पर आपको ऑफर किंमत ₹175 मिलने वाली है। और Bizotic Commercial IPO कुल ₹42.21 करोड़ के लिए किया जायेगा जिसमे बाजार में 24,12,000 शेयर्स आने वाले है।

आईपीओ में केटेगरी वाइज कितना हिस्सा दिया गया

दोस्तों, Bizotic Commercial IPO में केटेगरी वाइज शेयर पैटर्न की बात करे तो RII यानि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर के लिए 50% और NII यानि नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर कोभी 50% शेयर दिए जायेंगे जो कुल शेयर्स 24,12,000 है उसमे से। और बात करे लिस्टिंग प्लेस की तो यह आईपीओ BSE और SME मार्केट में लिस्ट किया जायेगा। जिसके लिए एक लोट 800 शेयर्स का होने वाला है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : सिर्फ 1.5 महीने में 145% बढ़ा ये शेयर, ₹9 से ₹22 का स्तर कर दिया पार शेयर में करोडो की खरीददारी

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment