पिछले 5 साल से 25% के हिसाब से ये 10 म्यूच्यूअल फंड काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं, देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (4 votes)

Best Equity Mutual Fund Schemes Hindi : दोस्तों इस समय भारत में काफी तरह के निवेश ऑप्शन अवेलेबल है पर जिन लोगों को अपने पैसे निवेश करने हैं लेकिन उनको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा पता नहीं है वह लोग आजकल अपना निवेश म्यूच्यूअल फंड में एसआईपी के जरिए हर महीना कर रहे।

Best Equity Mutual Fund Schemes Hindi

दोस्तों आजकल जिन लोगों के पास पैसे है लेकिन उनको शेयर बाजार में शेर के फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में ज्यादा पता नहीं है या तो उनके पास समय की कमी है वह लोग इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगा सकते हैं और लगा रहे हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप अपना पैसा एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं और लंबे समय में एक अच्छा फंड अपने या तो अपने परिवार के लिए बना सकते हैं। ये काम आसान है इसमें ज्यादा आपको को एनालिसिस की जरूरत नहीं होती। एसआईपी हर कोई व्यक्ति अपने फोन का यूज करके कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप एक नौकरी कर रहे हैं और आपको हर महीना सैलरी मिलती है तो आपके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में सिप यानि एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। क्योंकि आपको हर महीना कुछ सैलरी मिलती है उसमें से आप अपने हिसाब से इक्विटी म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए पैसे निवेश कर सकते हैं और ऐसा करके आप कुछ ही सालों में एक अच्छा फ्रेंड तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : ये कुछ खास म्यूच्यूअल फंड है जहा आप आजसे निवेश शुरू कर सकते है 

10+ Best Equity Mutual Fund Schemes Hindi

दोस्तों अगर बात करें हम भारत के पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी म्युचुअल फंड के बारे में तो इस लिस्ट में लगभग 15 से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड शामिल है। लेकिन हम इस लेख में 10 ऐसे इक्विटी म्युचुअल फंड के बारे में बात करेंगे जिन्होंने पिछले 5 सालों में 25% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को बना कर दिया है।

10+ Best Equity Mutual Fund Schemes Hindi

अगर हम बात करे इन म्यूच्यूअल फंड के लिस्ट की तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में क्वांट स्मॉल कैप फंड, निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड, क्वांट टैक्स प्लान, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड, कोटक स्मॉल कैप फंड, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड, क्वांट मिड कैप फंड, क्वांट एक्टिव फंड आदि को शामिल किया जा सकता है।

क्वांट स्मॉल कैप इक्विटी म्युचुअल फंड :

दोस्तों अगर हम बात करें उपवास खोलकर इक्विटी म्युचुअल फंड की तो इस फंड में आपने हर महीने ₹10000 से निवेश की शुरुआत की होती तो आज आप के रुपए की कीमत 14.27 लाख रुपये हो जाती इस इक्विटी म्युचुअल फंड पिछले 5 सालों में 25% के हिसाब से रिटर्न दिया है।

दोस्तों अगर इसी तरह आपने निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड मैं अपने पैसे 5 साल के लिए निवेश किए होते तो आज वह पैसे बढ़कर 12.44 लाख रुपये बन सकते थे जो बिल्कुल आसान है।

क्वांट टैक्स प्लान :

दोस्तों अगर बात करें क्वांट म्यूच्यूअल फंड प्लान की तो इस फंड में अगर आपने 5 साल पहले ₹10000 का निवेश किया होता तो आज इस ₹10000 की वैल्यू लगभग 11.58 लाख रुपया हो जाती जो एक आम निवेशक के लिए बहुत बड़ी बात हो सकती है।

दोस्तों अगर आपने इसी तरह 5 साल के लिए आईसीआईसीआई प्रू स्मॉल कैप फंड मैं अपने पैसे निवेश किए होते तो आज उस पैसे की भी न्यूज़ 11.56 लाख रुपया हो सकती थी।

इसके अलावा भी बहुत सारे इक्विटी म्युचुअल फंड है जिसमें अगर आपने 5 साल के लिए अपने ₹10000 निवेश किए होते हैं वह भी हर महीना तो आज उस पैसे की वैल्यू कम से कम रुपया 10 लाख से ज्यादा हो सकती थी। उस लिस्ट में कुछ नाम है जैसे कि, कोटक स्मॉल कैप फंड, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड, क्वांट मिड कैप फंड, क्वांट एक्टिव फंड आदि को शामिल किया जा सकता है। इस लेख में हमने देखा Best Equity Mutual Fund Schemes Hindi.

इसे भी पढ़े : लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है? फायदे और नुकशान

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

1 thought on “पिछले 5 साल से 25% के हिसाब से ये 10 म्यूच्यूअल फंड काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं, देखें पूरी जानकारी”

Leave a comment