लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है? फायदे और नुकशान | Lump Sum Investment Kya Hai 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (3 votes)

जबभी हम म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का सोचते है तो सबके जहन में एक सवाल जरूर आता है “लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?” (Lump Sum Investment Kya Hai?), SIP (एसआईपी) करे या Lump Sum (लम्पसम) ? तो दोस्तों आज के इस सेशन में हम बहुत अच्छे से जाननेकी कोशिश करेंगे की लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?” (Lump Sum Investment Kya Hai?) और इसके फायदे और नुस्क्सान क्या है? Lump Sum (लम्पसम) करना चाहिए या नहीं?

आजकल म्यूच्यूअल फंड काफी ट्रेन्ड पर चल रहा है हर कोई अपना निवेश म्यूच्यूअल फण्ड में करना चाहते है पर जो लोग शेयर मार्केट में नए है उनको म्यूच्यूअल फंड और म्यूच्यूअल फंड में कैसे निवेश करे? म्यूच्यूअल फंड में निवेश के कितने प्रकार है? उन सबके बारे ज्यादा जानकारी नहीं होती।

Lump Sum Investment Kya Hai 2023

दोस्तों, म्यूच्यूअल फंड में SIP (एसआईपी) और Lump Sum (लम्प सम) ये दो टर्म काफी प्रख्यात है जिनमे से आज हम इस लेख में Lump Sum (लम्प सम) इन्वेस्टमेंट क्या है? और लम्प सम इन्वेस्टमेंट सही है या गलत? लम्प सम इन्वेस्टमेंट के फायदे और नुकशान के बारे देखेंगे तो अंत तक जरूर बने रहिये।

लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है? (Lump Sum Investment Kya Hai?)

लम्प सम इन्वेस्टमेंट को “एकमुश्त निवेश” के नाम से भी जाना जाता है। यह एक लॉन्ग टर्म यानि लम्बी अवधि का निवेश हो सकता है।

मेरे प्यारे दोस्तों, म्यूच्यूअल में फंड में निवेश करना काफी आसान है। SIP (एसआईपी) और Lump Sum (लम्प सम) ये दो टर्म म्यूच्यूअल फंड में इन्वस्टमेंट के प्रकार है।

इनको निवेश करने की अवधि के हिसाब से नाम दिया गया है। SIP (एसआईपी) में आपको सिस्टेमेटिक तरीको से इन्सटॉलमेंट पे करने होते है और Lump Sum (लम्प सम) में आपको एक ही समय अपने बजट के हिसाब से निवेश करने होते है।

लम्प सम इन्वेस्टमेंट (Lump Sum Investment)

लम्प सम इन्वेस्टमेंट, जैसे मैंने ऊपर बताया की ये म्यूच्यूअल फंड निवेश का एक प्रकार है। लम्प सम इन्वेस्टमेंट बहुत ही अच्छा निवेश का प्रकार है क्योकि, आपको पैसे सिर्फ एक बार निवेश करने है और रिटर्न आपको मिलता रहेगा।

जब आप किसीभी डीमैट अकाउंट से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने जायेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलता है का तो आप इस पर्टिकुलर म्यूच्यूअल फंड में सिप करलो या फिर लम्प सम, सिप उनके लिए बेटर है जो लोग मिडिल क्लास है या फिर कोई जॉब कर रहे है। लम्प सम में आपके पास एक अच्छा कैपिटल है तब आप कर पाएंगे।

लम्प सम इन्वेस्टमेंट में आप एक साथ यानि अपने बजट के हिसाब से जैसे की, ₹10,000, ₹20,000, ₹50,000, ₹1,00,000, ₹2,00,000, ₹5,00,000 आप जितना चाहो कर सकते हो।

इसे भी पढ़े :

क्या लम्प सम इन्वेस्टमेंट करना सही है ?

प्रिय निवेशक, हमने जैसे ऊपर बोला “लम्प सम इन्वेस्टमेंट”, निवेश का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यहा पर आपको सबसे बढ़िया और शानदार रिटर्न मिलता है। यहा पर आपको बार बार निवेश करने से आज़ादी मिलती है।

आपको निवेश भी एक ही बार करना होता है, पर है एक बात का ध्यान रखे आप जो म्यूच्यूअल फंड निवेश करने के लिए देख रहे है उनको आप अच्छे से देखले तो आपको जरूर बेनिफिट्स मिलेगा।

मेरे ख्याल से लम्प सम इन्वेस्टमेंट से अच्छा इन्वेस्टमेंट कोई नहीं हो सकता अगर आप अच्छे से रीसर्च करके पैसे निवेश करे तो।

लम्प सम इन्वेस्टमेंट के (लाभ) फायदे क्या है ?

  • लम्प सम इन्वेस्टमेंट आपको बड़ी धन राशि निवेश करने की अनुमति देता है।
  • आप एक साथ कितना भी अमाउंट निवेश कर पाएंगे।
  • बड़ी धन राशि में निवेश करने पर जब मार्केट ऊपर होगा तो आपको सिप के मुकाबले लम्प सम में बहुत अच्छा फंड तैयार होगा।
  • एकमुश्त निवेश निवेश खासकर लम्बी अवधि के लिए अच्छा है।
  • एकमुश्त निवेश 10 साल या उनसे ज्यादा अवधि में अच्छा रिटर्न देता है। अगर आप डेट म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तब 10 साल से कम अवधि भी सही है।
  • एकमुश्त निवेश निवेश एक सुविधा जनक निवेश है क्योकि, जिनके पास अच्छा खासा कैपिटल है वह अपने निवेश को बड़ी मात्रा में कर सकते है।
  • एकमुश्त निवेश में आपको हर महीना इन्सटॉलमेंट भरने से आज़ादी मिलेगी और हर महीना आपको पैसे अर्रेंज करने की जरुरत नहीं रहती।
  • अगर आप एकमुश्त निवेश निवेश करके कम या मध्यम रिटर्न कम रिस्क में लेना चाहते है तो आपको डेट म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है।
  • और अगर आप बहुत अच्छा रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहिए। पर यहा रिस्क ज्यादा है अगर आप रिस्क ले सकते है और साथ ही साथ आप धैर्यवान है तो

लम्प सम इन्वेस्टमेंट के नुकशान क्या है ?

देखिये किसीभी प्रकार का निवेश करने में रिस्क होता है फिर चाहे आप स्टॉक्स में निवेश करे, SIP के जरिये निवेश या लम्प सम इन्वेस्टमेंट करे, तो आपको रिस्क को साथ लेकर निवेश करना है।

  • एकमुश्त निवेश करने के लिए आपके पास एक अच्छा कैपिटल का होना जरुरी है।
  • अगर मार्केट निचे है यानि मंदी के माहौल में अपने बेच दिया तो नुकशान हो सकता है।
  • इसमें भी रिस्क फैक्टर बड़ा है।
  • अगर आप एकमुश्त निवेश के जरिये इक्विटी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो आपको अच्छा रिटर्न तो मिल सकता है लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत बड़ा है।

लम्प सम (एकमुश्त) इन्वेस्टमेंट कब करना चाहिए ?

दोस्तों, यह इंडेक्स फंड शेयर बाजार पर ही चलते है तो जब हम शेयर खरीदने की बेस्ट opportunity को समजते उसी तरह हमें म्यूच्यूअल फंड को समझना चाहिए।

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना का सही समय मार्केट जब निचे ट्रेड कर रहा होता है तब हमें खरीदना चाहिए।

जब लोग बेच रहे हो तब हमें खरीदना है और जब मार्किट में तेजी हो और सब खरीदने के पीछे दौड़ रहे हो तब हमें एक अच्छा खासा रिटर्न लेके उस रिटर्न का आनंद लेना चाहिए यह बात “वॉर्रेन बफेट” हमेंशा बोलते थे। उसी कारण वॉर्रेन बफेट को शेयर मार्केट के बादशाह कहते है।

इसे भी पढ़े :

एकमुश्त निवेश के लिए सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फंड

जब आप एकमुश्त निवेश करने जा रहे है तो आपको कुछ म्यूच्यूअल फंड्स को अच्छे से रीसर्च करना चाहिए जैसे की, लास्ट एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न किस म्यूच्यूअल फंड ने दिया है? लास्ट तीन साल में और लास्ट पांच साल को देख लेना चाहिए। हमने कुछ म्यूच्यूअल फंड आपको सुजाये है जिन्होंने पिछले सालो अच्छा रिटर्न दिया है।

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड में आप मिनिमम SIP ₹100 प्रति महीना और मिनिमम निवेश ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते है। निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने पिछले एक साल में 11.5% पिछले तीन साल में 29.6% और पिछले पांच साल में 11.6% रिटर्न दिया है।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

एचडीएफसी टॉप 100 फंड में आप मिनिमम SIP ₹300 प्रति महीना और मिनिमम निवेश ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते है। एचडीएफसी टॉप 100 फंड ने पिछले एक साल में 8.8% पिछले तीन साल में 27.4% और पिछले पांच साल में 11.3% रिटर्न दिया है।

टाटा लार्ज कैप फंड

टाटा लार्ज कैप फंड में आप मिनिमम SIP ₹150 प्रति महीना और मिनिमम निवेश ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते है। टाटा लार्ज कैप फंड ने पिछले एक साल में 3.8% पिछले तीन साल में 25.1% और पिछले पांच साल में 10.1% रिटर्न दिया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड में आप मिनिमम SIP ₹100 प्रति महीना और मिनिमम निवेश ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने पिछले एक साल में 5.8% पिछले तीन साल में 26.6% और पिछले पांच साल में 11.4% रिटर्न दिया है।

एसबीआई ब्लूचिप फंड

एसबीआई ब्लूचिप फंड में आप मिनिमम SIP ₹500 प्रति महीना और मिनिमम निवेश ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते है। एसबीआई ब्लूचिप फंड ने पिछले एक साल में 6.5% पिछले तीन साल में 26.3% और पिछले पांच साल में 10.3% रिटर्न दिया है। और इस लेख में हम बात कर रहे है “लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?” (Lump Sum Investment Kya Hai?)

इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?

सारांश

दोस्तों, लेख के अंत में बात करे तो हमने इस लेख लम्प सम निवेश से जुड़े कही सवाल देखे जैसे की “लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?” (Lump Sum Investment Kya Hai?), SIP (एसआईपी) करे या Lump Sum (लम्पसम)?, लम्प सम इन्वेस्टमेंट के (लाभ) फायदे क्या है ?, लम्प सम इन्वेस्टमेंट के नुकशान क्या है ?, लम्प सम (एकमुश्त) इन्वेस्टमेंट कब करना चाहिए ? इन सब सवालो के जवाब मिल गए होंगे।

हमारी हमेशा से एक कोशिश रहती है की आपको शेयर बाजार से जुड़े किसीभी सवाल का जवाब हम आसानी से दे पाए ताकि आप इसको समझ कर काम कर सके, ऐसे ही आज हमने देखा “लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?” (Lump Sum Investment Kya Hai?) जो एक म्यूच्यूअल फंड से जुडी निवेश के बारे में टर्म्स है। तो आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

1 thought on “लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है? फायदे और नुकशान | Lump Sum Investment Kya Hai 2023”

Leave a comment