दोस्तों, अगर आप अपने पैसे शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है और आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आपके लिए SIP (एसआईपी) निवेश एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
Best Mutual Fund SIP Investment Option in India : जी दोस्तों, अगर आप अपने पैसे निवेश करके एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है और शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है पर आपके पास शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश करने का कोई अच्छा अनुभव नहीं है ऐसे में आपके लिए म्यूच्यूअल फंड के जरिये (SIP) एसआईपी एक बहुत अच्छा विकल्प है। जहा पर आपको 15% का एवरेज रिटर्न हर साल मिल सकता है।
₹15,000 का निवेश करोडपती कैसे बनायेगा?
दोस्तों, जहा भी देखे सब बोल रहे है की ₹10,000 का निवेश करोडपती बनायेगा पर भाई बनायेगा कैसे? वो सवाल सब के मन जरूर होता है तो चलिए कुछ महानुभावो का कहा सुनते है। दोस्तों ये फॉर्मूला 15*15*15 का है, जिन्हे आप कैलकुलेशन में अवश्य देखे।
दोस्तों कोटक महिंद्रा फाइनेंस के कर्मचारी “राकेश भारद्वाज” साहब का कहना है की अगर आप हर महीना सिर्फ ₹15,000 का SIP के जरिये किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो आप कुछ ही सालो में एक अच्छा फंड तैयार कर सकते है यानि 1 करोड़ रूपया मात्र 15 साल में बना पाएंगे बस सिर्फ शर्त इतनी है की म्यूच्यूअल फंड का रिटर्न अच्छा होना चाहिए यानि एवरेज 15 फीसदी से ज्यादा।
₹10,000 का निवेश 1.13 करोड़
दोस्तों, “राकेश भारद्वाज” साहब का कहना है की ₹10,000 का निवेश 1.13 करोड़ आराम से हो सकता है इसके लिए आपको सिप की कुछ खास बाटे ध्यान रखनी है यानि आपको 15 साल सिर्फ अपने SIP अमाउंट को नहीं पे करना बल्कि आपको ₹10,000 का निवेश 1.13 करोड़ बनाने के लिए अपने सिप अमाउंट में साल दर साल 10% बढ़ोतरी भी करनी है।
जैसे की अगर आप पहले साल के लिए हर महीना अगर ₹10,000 का निवेश करते है तो अगले साल आपको ₹10,000 का निवेश पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी करनी है यानि अगले साल आपको 11,000 की सिप कर महीना करने अगले साल आपको और 10 फीसदी बढ़ाना है। ऐसे करते आप 15 साल में एक बहुत अच्छा फंड तैयार कर लेंगे मतलब की आपके पास 15 साल के बाद 1.13 करोड़ का फंड तैयार हो जायेगा।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- ₹2 का शेयर पहुंचा ₹480 के पार, 23000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- ₹100 से कम किंमत वाला शेयर बटेगा 2 भागो में, कल है इसकी रिकॉर्ड डेट
- गुजरात में लगने जा रहा है सेमीकंडक्टर का प्लांट, टाटा की ये कंपनी बनायेगी सेमीकंडक्टर वैली
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।