2023 में पैसे कहा निवेश करे? | Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4/5 - (4 votes)

अगर आप भी ढूंढ रहे है 2023 में पैसे कहा निवेश करे? दोस्तों, फाइनेंसियल साल की शुरुआत हो चुकी है और आपने अभी तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो ये Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return आपके लिए है। जिसमे आपको कम से कम रिस्क और अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

2023 में पैसे कहा निवेश करे

हमारे प्यारे निवेशक इस लेख में हम देखने वाले है 5 ऐसे बहेतरीन स्कीम्स के बारे में जहा आपको अपने पैसे अभी के अभी निवेश कर लेने चाहिए क्योकि, ये पांचो के पांचो स्कीम 100% Safe है, Garneted Return और है बेस्ट सेविंग ऑप्शन आपके लिए।

आज की बात करे तो आज के दौर में निवेश का सेफ होना एक बहुत बड़ा टास्क है इसलिए आज के लेख में हम सिर्फ बेस्ट सेफ सेविंग ऑप्शन के बारे में देखेंगे तो चलिए लेख की शुरुआत करते है कौनसे है ये Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return with Low Risk.

Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return

इस लेख 3 बाते बहुत खास होने वाली है जो निम्न लिखित है।

  • अगर आप एक वर्किंग वीमेन है या फिर आप एक महिला है तो आपके लिए एक बेस्ट निवेश ऑप्शन इस लेख में बताया गया है।
  • अगर आपका एक बचा है और उनके लिए आपको निवेश करना है तोभी आपके लिए एक बहुत अच्छा निवेश ऑप्शन है।
  • तीसरा सबसे महत्वपूर्ण लेख के अंत में देखेंगे की जो सिर्फ आपको नहीं बल्कि आपकी पूरी फॅमिली को सिक्योर कर सकता है। तो चलिए इस बढ़िया लेख की शुरुआत करते है।

महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Bachat Patra)

इस स्कीम को भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24 में ये स्कीम को भारतीय नाणा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लॉन्च किया गया था। ये स्कीम खासकर भारत की महिलाओ के लिए लॉन्च किया गया है उनकी स्थिति में सुधार लाने हेतु।

महिला सम्मान बचत पत्र में भारत की कोई भी महिला अपने पैसे 2 साल के लिए 2 लाख निवेश कर सकती है। और सरकार उन पैसो पर यानि दो साल के लिए निवेश किये गए पैसो पर 7.5% के हिसाब से गारंटेड रिटर्न देगी।

अगर निवेश के सभी ऑप्शन की बात करे तो महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में आपको सबसे ज्यादा शार्ट टर्म में रिटर्न दिया जाता है और वह भी गारंटेड रिटर्न है।

इस पोस्ट ऑफिस स्कीम का लाभ कोई भी भारतीय महिला ले सकती है, बस उसके लिए जो महिला इस स्कीम का लाभ लेना चाहती है वह भारत की नागरिक होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े : निवेश 10K पांच साल बाद 10 लाख का, सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

दूसरे सबसे बेस्ट निवेश ऑप्शन की बात करे तो ये सुकन्या समृद्धि योजना है। अगर आपकी एक छोटी सी बच्ची है और आप उसके लिए निवेश करना चाहते है तो सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

अगर आपकी बच्ची है जिनकी उम्र अभी 10 साल से कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बच्ची का एक अकाउंट ओपन कर सकते है उनके निवेश के हेतु।

इस स्कीम की सबसे बड़ी बात ये है को इसमें आप मिनिमम निवेश सालाना मात्र 250 से कर सकते है और वो एक साल में अधिकतम 150000 तक हो सकता है।

और इस स्कीम की सबसे बड़ी बात ये है को इसमें निवेश किए गए 150000 के निवेश से मिलने वाले रिटर्न में आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसलिए अगर आपकी एक बेटी है तो उनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर निवेश ऑप्शन हो सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले रिटर्न की बात करे तो ये 8.0% तक मिलता है। और ये रिटर्न भी ऊपर की निवेश स्कीम की तरह गारंटीड रिटर्न है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)

तीसरे सबसे महत्वपूर्ण सेविंग ऑप्शन की बात करे तो ये नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी (NSC) एनएससी है। अगर आपने इसमें भी निवेश नहीं किया है तो मैं आपको स्पेशली इसे रिकमेंड करता हु।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी (NSC) एनएससी स्कीम एक फिक्स डिपोजिट की तरह काम करता है जिनमे आपको 5 साल के लिए निवेश करने का मौका मिलता है।

ये स्कीम सरकार की तरफ से दिया जाता है जिनमे आप अपने पैसे को 5 साल के लिए लोक इन करते है जिन पैसे पर सरकार आपको गारंटेड रिटर्न देता है।

इस स्कीम के तहत आपने जो पैसे निवेश किए है वो 5 साल बाद आपको अपना प्रिंसिपल और साथ साथ उन प्रिसिपल से कमाए हुए इंट्रेस्ट 7.5% के हिसाब से जो होता है इनको भी आपको दे दिया जाता है।

इस स्कीम की सबसे बड़ी बात ये है की इसमें आप मिनिमम 1000 से अपना निवेश शुरू कर सकते है और साथ साथ इसमें आप जितना चाहे उतना अधिकतम निवेश कर पाएंगे पर ये निवेश मात्र 5 साल के लिए किया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी (SCSS) एससीएसएस सिर्फ नाम से पता चल जाता है की इस स्कीम को देश के बुजुर्ग लोगो के लिए बनाया गया है, जिनकी उम्र 60 साल या फिर उनसे ज्यादा है।

ये भी एफडी जैसा ही स्कीम है जहा पर आपको 5 साल के लिए अपने पैसे निवेश करने है और पांच साल बाद आपको अपना प्रिंसिपल और साथ साथ उससे कमाया हुआ इंट्रेस्ट मिल जायेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अगर हम इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो इनमे आपको सबसे हाईएस्ट इंट्रेस्ट यानी 8.2% के हिसाब से आपके निवेश किए हुए पैसे पर दिया जायेगा।

दोस्तो अगर हम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिनिमम और मैक्सिमम निवेश धन राशि की बात करे तो आप अपना निवेश इस स्कीम के तहत मात्र 1000 से शुरू करके अधिकतम 3000000 लाख तक कर सकते है।

2023 में पैसे कहा निवेश करे? (Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return)

SR NOScheme Name Interest Rate (%)
1.Mahila Samman Bachat Patra7.5%
2.Sukanya Samriddhi Yojana8.0%
3.National Saving Certificate7.5%
4.Senior Citizen Saving Scheme8.2%
5.Post Office Monthly Income Scheme7.4%
6.Post Office Time Deposit7.5%
7.Public Provident Fund (PPF)7.1%

ग्रुप एक्सीडेंट गॉर्ड पालिसी (Group Accident Guard Policy)

दोस्तों इस लिस्ट में हमारी सबसे लास्ट but not लिस्ट वाली पालिसी है ग्रुप एक्सीडेंट गॉर्ड पालिसी मैं आपको ये पालिसी रेकमेंड करता हु क्योकि ये पालिसी सबसे बहेतर मानी जाती है।

इस पालिसी का लाभ लेने हेतु आपको सालाना सिर्फ 299 का प्रीमियम पे करना होता है। तो आपने अभी तक इस पालिसी का लाभ नहीं लिया है तो आप इस पालिसी का लाभ आराम से ले सकते है।

अगर आप इस स्कीम के जरिये प्रीमियम प्लान लेना चाहते है तो आपको सिर्फ 399 का सालाना प्लान लेना होता है। इस प्रीमियम पर आपको 1000000 लाख का insurance cover मिल सकता है।

इस इन्शुरन्स कवर का लाभ आपको डिसेबिलिटी होने पर, किसी एक्सीडेंट में आपकी मृत्यु होने पर आपकी फॅमिली को, मेडिसिन और अन्य एजुकेशन में आपको मिल सकता है।

इसे भी पढ़े : किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने देखा की 2023 में पैसे कहा निवेश करे? और Top 5 Post Office Schemes That Give You High Return जो आपको अपने निवेश हेतु काफी हेल्पफुल होगा।

अगर आप अर्ली 25 में है तो आपको अपने फ्यूचर के बारे में अवश्य देखना चाहिए और अभी से निवेश स्टार्ट कर देना चाहिए ताकि आपको अपने भविष्य के लिए एक अच्छा फंड मिल सके आपको अपने बुढ़ापे में किसी से हाथ ना फैलाना पड़े।

दोस्तों हमने इस लेख में आपको पांच बहुत अच्छी पोस्ट ऑफिस की निवेश स्कीम के बारे में बताया है जिन स्कीमो में निवेश करके एक गारंटेड रिटर्न और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। जो फ़िलहाल के समय में किसीभी बैंक में आपको फिक्स्ड डिपाजिट करने पर भी नहीं मिल सकते है। तो आप इन स्कीमो में आज से ही अपना निवेश शुरू कर सकते है।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment