TATA Share Price Latest News : दोस्तों, हम सब जानते है की भारीतय स्टॉक मार्किट में बहुत सारी कम्पनिया लिस्टेड है जहा से कोई अच्छा कंपनी ढूंढ पाना काफी मुश्किल है और उनसे भी मुश्किल है की वहा से पैसे निवेश करके उसमे से अच्छा प्रॉफिट बनाना। ऐसी स्थिति में हमारे मन में सिर्फ कुछ गिनी चुनी कम्पनिया आती है जैसे की ITC हो गया, विप्रो हो गया, रिलायंस ग्रुप है, अडानी ग्रुप की कुछ कम्पनिया और सबसे ज्यादा सबको टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर में है। क्योकि आज तक टाटा ने कभीभी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया।
TATA Steel Share Price Latest News : जी दोस्तों आज हम बात करने वाले है टाटा स्टील के बारे में। टाटा स्टील भारत के स्टील सेक्टर की जानी मानी कंपनी है और इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी बहुत बड़ी है। लेकिन टाटा स्टील के शेयर ने पिछले कुछ सालो में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है ऐसे में निवेशकों काफी नुकशान सहना पड़ा है। लेकिन बाईट दिनों एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है की टाटा स्टील का शेयर प्राइस जल्द ही रॉकेट बन के ऊपर जा सकता है ऐसी आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़े : ये IPO दूसरे दिन 3.70 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी मचाया रहा धूम
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म की टाटा स्टील के बारे में राय : दोस्तों भारत का फेमस ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के ऐक्सपर्टो का कहना है की टाटा स्टील ने बीते दिनों तो अच्छा परफॉर्म नहीं किया पर जून 2023 के बाद देखे तो पुरे वर्ल्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी होड़ आने वाली है। बड़े बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहे है। ऐसे में टाटा स्टील अपनी ब्रांड वैल्यू के कारण बहुत ज्यादा प्रोडक्ट सेल करके प्रॉफिट जेनरेट करने वाला है। ऐसी आशंका मोतीलाल ओसवाल फर्म द्वारा जताई जा रही है।
टाटा स्टील शेयर का कितना टारगेट रहेगा : मोतीलाल ओसवाल का कहना है की जिस तरह से ग्लोबल मार्केट में इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बढ़ने वाली है उस तरह से देखते तो आने वाले समय में लोहा और स्टील में मांग और बढ़ेगी ऐसे में टाटा स्टील को बड़ा फायदा हो सकता है इसलिए मोतीलाल ओसवाल फर्म ने टाटा स्टील शेयर के टारगेट को भी बढ़ाया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक टाटा स्टील का अगला टारगेट ₹125 के पार हो सकता है।
यह भी पढ़े : इस बुलेट बाइक कंपनी का शेयर 53000% चढ़ा ऊपर, ₹7 से बढ़कर ₹3700 का हुआ प्राइस
टाटा स्टील की करंट स्थिति : टाटा स्टील की करंट सिचुएशन की बात करे तो टाटा ने पिछले कुछ सालो से बहुत ख़राब परफॉर्म किया है और साथ साथ निवेशकों के पैसे भी दुबे है। फ़िलहाल टाटा स्टील की करंट प्राइस 111.20 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है जो अगले कुछ दिनों में अगला टारगेट ₹125 के पार हो सकता है।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
यह भी पढ़े : सबसे बढ़िया डिमैट अकाउंट कौन सा है?