Spectrum talent management ipo subscription status : ह्यूमन रिसोर्सेज प्रदान करने वाली कंपनी का 105.14 करोड़ का आ रहा है IPO, इशू से पहले मचा रहा है धूम जी हा दोस्तों हम बात कर रहे है स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के आईपीओ की। ये कंपनी 105.14 करोड़ रुपये के लिए अपना आईपीओ ला रही है और 9 जून से शुरू हो रहा है सब्सक्रिप्शन।
Spectrum talent management company detail :
दोस्तों, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के बिज़नेस मॉडल की बात करे तो यह कंपनी ह्यूमन रिसोर्सेज, मैन पावर और स्टाफिंग सर्विस जैसी सर्विस प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ग्लोबल प्लेटफार्म पर वाइड रेंज में और भी सर्विसेज प्रदान करती है जैसे की रिक्रूटमेंट, पैरोल, ऑन बोर्डिंग और फ्लेक्सिबल स्टाफिंग तो फर्म।
स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट ना सिर्फ इंडिया बल्कि ग्लोबल लेवल पर काफी फेमस कंपनी है। स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट लगभग 14 से ज्यादा से सेक्टर में एक्सपर्ट के तौर पर काम करती है और अपनी सेवा प्रदान करती है। ये कंपनी डोमेस्टिक लेवल पर 276 से ज्यादा और ग्लोबली कही सारे क्लाइंट के साथ ह्यूमन रिसोर्सेज और एम पावर में डील करती है।
Spectrum talent management IPO Date And Price :
स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट आईपीओ की कुछ महत्वपूर्ण तारीखे देखे तो इश्यू खुलने की तारीख 09 जून 2023 को है, इश्यू बंध होने की तारीख 14 जून है, लिस्टिंग की तारीख की बात करे तो अभी तक नहीं बताई गई, शेयर की फेस वैल्यू ₹10 रहने वाली है, यहा पर आपको ऑफर किंमत ₹169 से ₹173 मिलने वाली है। और स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट आईपीओ कुल ₹105.14 करोड़ के लिए किया जायेगा जिसमे बाजार में 60,77,600 शेयर्स आने वाले है।
इसे भी पढ़े : आने वाला है ₹42.21 करोड़ का मेन्स गारमेंट में डील करने वाली कंपनी का IPO, जानिए इश्यू खुलने की तारीख
आईपीओ में केटेगरी वाइज कितना हिस्सा दिया गया
दोस्तों, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट आईपीओ में केटेगरी वाइज शेयर पैटर्न की बात करे तो RII यानि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर के लिए 35%, NII यानि नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर कोभी 15% शेयर और QIB यानि क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स को 50% के हिसाब से शेयर दिए जायेंगे जो कुल शेयर्स 60,77,600 है उसमे से। और बात करे लिस्टिंग प्लेस की तो यह आईपीओ NSE और SME मार्केट में लिस्ट किया जायेगा। जिसके लिए एक लोट 800 शेयर्स का होने वाला है।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : सिर्फ 1.5 महीने में 145% बढ़ा ये शेयर, ₹9 से ₹22 का स्तर कर दिया पार शेयर में करोडो की खरीददारी