Signatureglobal India IPO तिथि, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

Signatureglobal India IPO Detail Hindi : Signatureglobal India IPO डेट को फिक्स्ड कर दिया गया है। यह आईपीओ 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला छोड़ दिया जायेगा और आप 2023 तक इस आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे। Signatureglobal India IPO कुल ₹1000 करोड़ रेज करने के लिए लाया जा रहा है। जिसमे ₹750 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹250 करोड़ ऑफर फॉर सेल है।

signatureglobal-india-ipo-date-detail-hindi

Signatureglobal India Limited भारत में टॉप में आने वाली रियल एस्टेट कंपनी में से एक है। यह कंपनी खास तौर पर दिल्ली NCR में आती है। ये कंपनी अपने क्लाइंट को सस्ते प्राइस पर लुक्सुरियस हाउस प्रोवाइड करवाने के लिए जानि जाती है।

Signatureglobal India Limited खासकर रेसिडेंसियल के साथ साथ कमर्शियल सेगमेंट में भी अपना काम करने में प्रख्यात है। अभी कंपनी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ हरियाणा और गुड़गॉंव में भी अपनी सेवा प्रदान कर रही है और उनके प्रोजेक्ट कार्यरत है।

कंपनी ने पिछले कुछ सालो में 23400 से ज्यादा रेसिडेंस दिल्ली एनसीआर में बेचे है जोकि 2022 के मुताबिक डाटा है और कंपनी ने 2014 में गुड़गॉंव और हरियाणा में 6 एकड़ से ज्यादा एरिया में सोलेरा नामक प्रोजेक्ट भी किया था।

Signatureglobal India IPO ब्रोकरेज फर्म के रिव्यु

दोस्तों, हर आईपीओ के आने के समय पर हर एक ब्रोकरेज फर्म अपना रिव्यु देता है, ताकि निवेशक अपने हिसाब से उसे देखकर निर्णय ले सके की उनको इस आईपीओ में निवेश करना है या नहीं।

निचे हमने कुछ ब्रोकरेज फर्म के ऑफिसियल रिव्यु को दिया है जिसे आप पढ़ सकते है।

  • कैपिटल मार्केट का रिव्यु : अभी आने वाला है।
  • रेलिगर ब्रोकर का रिव्यु : अभी आने वाला है।
  • अरिहंत कैपिटल का रिव्यु : अभी आने वाला है।
  • हेम सिक्योरिटीज का रिव्यु : अभी आने वाला है।

Signatureglobal India IPO Review (Apply करना चाहिए या नहीं)

अभी आने वाला है, जैसे अपडेट होगा आपको बता दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े : HMA Agro आईपीओ तारीख, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु

Signatureglobal India IPO तिथि और प्राइस बैंड डिटेल हिंदी में

दोस्तों, इस सेक्शन में आपको Signatureglobal India IPO के रिलेटेड सारी जानकारी प्रदान की गई है, जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, प्राइस बैंड, आईपीओ कुल साइज, फेस वैल्यू, आईपीओ लिस्टिंग प्लेस और केटेगरी वाइज कितना क्वोटा है? इत्यादि।

आईपीओ ओपन होने की तारीख 2023
आईपीओ बंध होने की तारीख 2023
कुल आईपीओ साइज ₹1000 करोड़
फ्रेश इश्यू कितना होगा?₹750 करोड़
ऑफर फॉर सेल कितना होगा?₹250 करोड़
आईपीओ प्राइस बैंड – से लेकर – पर शेयर
शेयर की फेस वैल्यू ₹10 पर इक्विटी शेयर होगा
आईपीओ लिस्टिंग प्लेस BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर क्वोटा (RII)10%
नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर कोटा (NII)15%
क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स क्वोटा (QIB)75%

Signatureglobal India IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग तारीख क्या होगी

दोस्तों, इस सेक्शन हम आपको Signatureglobal India IPO से रिलेटेड अलॉटमेंट और लिस्टिंग तारीख के बारे में बताएँगे ताकि आपको आईपीओ के बारे में सारी जरुरी जानकारी मिल सके।

प्राइस बैंड अनाउंसमेंट तारीख2023
एंकर इन्वेस्टर अलॉटमेंट तारीख2023
आईपीओ ओपन होने की तारीख2023
आईपीओ बंध होने की तारीख2023
बेसिस ऑफ़ अलॉटमेंट तारीख2023
रिफंड तारीख2023
शेयर क्रेडिट होने की तारीख2023
आईपीओ लिस्टिंग की तारीख2023

Signatureglobal India IPO मार्केट में लोट साइज कितना होगा

Signatureglobal India IPO में आपको 25 शेयर्स का एक लोट मिलने वाला है जिसमे आपको ₹(-) का एप्लीकेशन अमाउंट पे करना होगा। लेकिन हा यहाँ पर रिटेल इन्वेस्टर मैक्सिमम 13 लोट के लिए यानि 325 शेयर के लिए अप्लाई के सकते है जिसका अमाउंट (-) के करीब होता है।

  • रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम : लोट साइज (1) – शेयर (-) – अमाउंट (₹-)
  • रिटेल इन्वेस्टर मैक्सिमम : लोट साइज (13) – शेयर () – अमाउंट (-)
  • S-HNI मिनियम : लोट साइज (14) – शेयर (-) – अमाउंट ()
  • B-HNI मैक्सिमम : लोट साइज (68) – शेयर () – अमाउंट ()

इसे भी पढ़े : एक और बड़े IPO का ऐलान, कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए अपने ड्राफ्ट पेपर

Signatureglobal India IPO में आवेदन कैसे करे?

दोस्तों अगर आप Signatureglobal India IPO में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। निचे हमने पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाई है तो आप इस जरूर फॉलो कीजिये।

आप इस आईपीओ के लिए अपने बैंक से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है। उसके लिए आपको सबसे पहले

स्टेप – 1 : अपने बैंक को ऑनलाइन लोग इन करना होगा।

स्टेप – 2 : लोग इन करने के बाद आपको निवेश के सेक्शन में जाना होगा।

स्टेप – 3 : निवेश सेक्शन में आपको Signatureglobal India IPO को Find Out करना होगा।

स्टेप – 4 : उसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है।

आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन वहा से ASBA के जरिये आवेदन करने के लिए रेडी हो जायेगा और आप आराम से इस आईपीओ के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Signatureglobal India फाइनेंसियल रिपोर्ट

दोस्तों, अगर आप Signatureglobal India IPO में निवेश करने जा रहे है तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप कंपनी का फाइनेंसियल रिपोर्ट जरूर देखे। निचे हमने कंपनी के पिछले सालो के परफॉरमेंस के बारे में बात की है जिसे आप अपने रेफेरेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें दी गई सारी फिगर करोड़ में है।

  • साल (2020) : Revenue (₹263 करोड़) : Expenses (₹238 करोड़) : PAT (-₹56.57 करोड़)
  • साल (2021) : Revenue (₹155 करोड़) : Expenses (₹247 करोड़) : PAT (-₹86.28 करोड़)
  • साल (2022) : Revenue (₹940 करोड़) : Expenses (₹1076 करोड़) : PAT (-₹115.50 करोड़)

Signatureglobal India IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

दोस्तों, आप Signatureglobal India IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक दो जगह पर कर पाएंगे पहला है Purvshree और दूसरा है Bigshare दोनों जगह काफी ट्रस्टेड है।

Signatureglobal India में प्रोमोटर्स कौन है?

Signatureglobal India में प्रमोटर की बात करे तो इस कंपनी में निम्न लिखित प्रोमोटर्स हाल में उपलब्ध है। जिन्हे आप देखिये और उनके बारे में भी थोड़ी बहुत रिसर्च कीजिये ताकि आपको इस आईपीओ में अप्लाई करने हेतु थोड़ी बहुत मदद मिल सके।

  • प्रदीप कुमार अग्रवाल
  • देवेंद्र अग्रवाल
  • रवि अग्रवाल
  • ललित कुमार अग्रवाल
  • प्रदीप कुमार अग्रवाल HUF
  • देवेंद्र अग्रवाल HUF
  • रवि अग्रवाल HUF
  • ललित कुमार अग्रवाल HUF

इसे भी पढ़े : ह्यूमन रिसोर्सेज प्रदान करने वाली कंपनी का 105.14 करोड़ का आ रहा है IPO, इशू से पहले मचा रहा है धूम

सारांश

दोस्तों, यह था आज का हमारा लेख यानि Signatureglobal India आईपीओ तारीख, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi, ताकि आपको इस आईपीओ के बारे में सारी जानकरी हिंदी में मिल सके। इस लेख में आपको सारी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है ताकि आप आईपीओ की जानकारी एक जगह से हिंदी में प्राप्त कर सके।

हमने इस लेख में इम्पोर्टेन्ट तारीख जैसे की ओपनिंग तारीख, क्लोजिंग तारीख, अलॉटमेंट तारीख, शेयर क्रेडिट की तारीख, लिस्टिंग की तारीख, प्राइस बैंड और फेस वैल्यू के बारे में देखा जो आपको Signatureglobal India आईपीओ में अप्लाई करने हेतु महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

Categories IPO

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment