MRF Share Price Target Hindi : दोस्तों, भारतीय स्टॉक मार्केट में आज नया इतिहास बन गया है। एमआरएफ जोकि टायर में डील करती है कंपनी के शेयर ने इस मंगलवार को ₹1,00,000 लेवल पार कर लिया है। ये भारतीय स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी कंपनी के शेयर ने ₹1,00,000 का लेवल क्रॉस किया हो।
दोस्तों, इस मंगलवार को एमआरएफ कंपनी जो टायर में डील करती है। एमआरएफ के शेयर ने गत मंगलवार को 1.37% के हिसाब से रिटर्न डिलीवर किया था उस समय कंपनी के शेयर ने अपने आल टाइम हाई लेवल को ब्रेक करते हुए ₹1,00,000 लेवल पार कर लिया था और भारत में ₹1,00,000 लेवल पार करने वाली पहली स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी बन गई थी। उस समय कंपनी के शेयर ने ₹1,00,300 का नया हाई लेवल बना लिया है।
इसे भी पढ़े : Signatureglobal India IPO तिथि, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi
MRF Share Price Target News Hindi :
एमआरएफ ने पिछले कुछ दिनों पहले स्पॉट मार्केट में भी धूम मचाया हुआ था। इस शेयर ने 1 लाख का लेवल पार करने में सिर्फ 66 रुपये का फासला बच गया था और अब फ्यूचर मार्केट में ये कारनामा कर दिखाया था। दोस्तों बात करे एमआरएफ कंपनी के कुल शेयर्स की तो 42,40,000 के करीब कंपनी के शेयर्स है जिसमे से 30,60,000 शेयर्स तो सिर्फ पब्लिक शेयर होल्डर के पास है और बाकि बचे 11,80,000 शेयर्स उनके प्रोमोटर्स के पास अवेलबल है। क्या आपके पास भी है एमआरएफ कंपनी के शेयर तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, क्योकि आज एमआरएफ के एक शेयर की वैल्यू 1 लाख से पर हो चुकी है।
एमआरएफ शेयर रिटर्न हिस्ट्री :
दोस्तों, एमआरएफ कंपनी के शेयर की हिस्ट्री काफी अच्छी रही है। इस शेयर ने सब इंडियन एवं फॉरेन निवेशकों को काफी प्रभावित किया है। इस शेयर का प्राइस भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा माना जाता है और साथ साथ कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी काफी मजबूत रही है। इस कंपनी के अड़वरटीज़र और ब्रांड अम्बेसडर भी बड़े बड़े रहे है जिसमे सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली का भी नाम लिया जाता है।
एमआरएफ के शेयर ने पिछले कुछ सालो में अपने निवेशकों को बड़ा प्रभावित किया है। इस शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 45% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बात करे जून 2022 की तो शेयर की प्राइस लगभग 66000 के आसपास ट्रेड कर रह थी और आज यानि जून 2023 में वह किंमत 1 लाख के लेवल को क्रॉस कर चुकी है। तो ओवर आल देखे तो कंपनी ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न बनाके दिया है।
इस भी पढ़े : छोटा पटाखा बड़ा धमाका : ₹21 से कम पावर सेक्टर के ये 3 स्टॉक मचा रहे है धूम
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।