HAL SHARE PRICE TARGET 2025 TO 2050 (हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा?)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (6 votes)

प्रिय निवेशक आज के इस लेख में हम देखेंगे HAL Share Price Target 2025, HAL share price prediction 2023, HAL share price Forecast 2023 और HAL Share Price Target 2040 के बारे में।

HAL SHARE PRICE TARGET 2025

प्यारे भाइयो, आजकल टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है ऐसे में आज सेफ्टी हर एक कंट्री के लिए जरुरी है। खासकर किसीभी कंट्री का डिफेन्स सेक्टर अच्छा होना जरुरी है, ऐसे में अगर आप कोई अच्छी डिफेन्स सेक्टर की कंपनी में अपने पैसे निवेश करते है तो आपका पैसा डबल या उनसे कही गुना भी हो सकता है।

तो आज हम इस लेख में डिफेन्स सेक्टर से जुडी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में देखने वाले है अगर आप भी इस कंपनी में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये लेख हेल्पफुल हो सकता है।

तो आज के इस लेख में हम देख्नेगे की भविष्य में यानि HAL Share Price Target 2025 से 2050 तक, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी के शेयर कैसा परफॉर्म करेंगे? क्या हमे Dividend मिल सकता है? इन सबसे के बारे में पुरे डिटेल में देखेंगे।

HAL कंपनी के बारे में कुछ जानकारी

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड एक डिफेन्स सेक्टर के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत साल 1940 में की गई थी और कंपनी का हेड क्वॉटर फ़िलहाल बंगलौर, इंडिया में स्थित है।

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्थापना का मुख्य मकसद भारत के डिफेन्स सिस्टम को मजबूत करना था। हाल भारत की एकलौती ऐसी कंपनी है जो पूरी भारतीय डिफेन्स सिस्टम पर काम करती है।

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के बिज़नेस के बारे में देखे तो कंपनी भारतीय डिफेन्स प्रणाली के लिए प्रोडक्ट बनाती है, उसे खुद डिज़ाइन करती है और पहले उसे रिसर्च भी खुद ही करती है और जब उनके प्रोडक्ट में कोई खराबी आती है तो ऐसे किस्से में रिपेयर भी खुद कंपनी ही करती है

दोस्तों, अगर हम बात करे HAL के प्रोडक्ट के बारे में तो ये कंपनी भारतीय डिफेन्स प्रणाली के लिए एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, इंजन, एक्सेसरीज और ऐरोस्पेस स्ट्रक्चर जैसे प्रोडक्ट मनुफैक्टर इन हाउस बिल्ड करके प्रदान करते है। जो भारत डिफेन्स सेक्टर के लिए सेफ्टी जरुरी है उनका भी ख्याल रखा जाता है।

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी इंडियन स्टॉक मार्केट में साल 1990 में लिस्ट की गई थी। ये कंपनी भारत के NSE और BSE दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है।

दोस्तों हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी इस सेक्टर की भारत की सबसे बड़ी कंपनीयो के लिस्ट में अवल नंबर की कंपनी है और इसकी मार्केट कैप देखे तो Rs 1,26,766.30 Cr के आसपास है। जिसकी वजह से कंपनी लार्ज कैप केटेगरी में गिनी जाती है पर समय चलते ये कंपनी मल्टीबैग्गेर रिटर्न देने की काबिलियत रखती है।

बात करे HAL कंपनी Share Price के 52 Week High की तो शेयर ने Rs 3,998.90 का हाई लेवल को क्रॉस किया है और अगर हम बात करे शेयर के 52 Week Low लेवल की तो शेयर ने Rs 2,201.85 का लौ लेवल भी लगाया है।

इसे भी पढ़े : IDBI BANK SHARE PRICE TARGET 2025 TO 2050

Fundamental Analysis of HAL

दोस्तों, HAL के फंडामेंटल देखे तो काफी शानदार नज़र आता है। हमने आपको HAL के कुछ शानदार फंडामेंटल के बारे में निचे बताया है। ये डाटा अगस्त 2023 के हिसाब से है तो आप इसे जरूर कंसीडर करे।

Company EssentialsValues
Company NameHINDUSTAN AERONAUTICS LTD.
FoundedBangalore, 1940
CountryIndia
Primary ExchangeBSE And NSE
Market CapRs.1,26,766.30 Cr.
EPSRs.173.79
P/E Ratio 21.81
ROE27.17 %
Dividend Yield1.07 %
52 Week LowRs.2,201.85
52 Week HighRs.3,998.90
Face Value Rs 10
PROMOTER HOLDING71.64 %
SALES GROWTH9.37%
PROFIT GROWTH14.25 %

HAL Share Price Target 2025, 2023, 2024, 2026, 2027 And 2030

दोस्तों अभी HINDUSTAN AERONAUTICS LTD का करंट मार्केट प्राइस यानि HAL CMP Rs.3,791.00 के आसपास चल रहा है उनके हिसाब से हम देख्नेगे की HAL Share Price Target 2025 क्या हो सकता है?

Year First Target (Rs)Second Target (Rs)
HAL Share Price Target 202337203980
HAL Share Price Target 202441154265
HAL Share Price Target 202543554475
HAL Share Price Target 202646204890
HAL Share Price Target 202750155135
HAL Share Price Target 203087609015
HAL Share Price Target 20401634018430

HAL Share Price Target 2023

दोस्तों, 2023 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.3475 To Rs.3710 रह सकता है जबकि HAL का 2023 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.3690 To Rs.3790 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.3720 To Rs.3980 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2023

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.3475 To Rs.3710
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.3690 To Rs.3790
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.3720 To Rs.3980

HAL Share Price Target 2024

भारत की एक प्रख्यात ब्रोकरेज फर्म शेयर खान के अनुसार 2024 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.3880 To Rs.4060 रह सकता है जबकि HAL का 2024 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.4015 To Rs.4160 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.4115 To Rs.4265 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2024

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.3880 To Rs.4060
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.4015 To Rs.4160
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.4115 To Rs.4265

इसे भी पढ़े : BIRLA TYRES SHARE PRICE TARGET 2025 TO 2050

HAL Share Price Target 2025

हमारे प्रिय पाठकगण, इंडिया की फेमस ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट के अनुसार 2025 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.4045 To Rs.4235 रह सकता है। जबकि HAL का 2025 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.4215 To Rs.4390 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.4355 To Rs.4475 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2025

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.4045 To Rs.4235
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.4215 To Rs.4390
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.4355 To Rs.4475

HAL Share Price Target 2027

दोस्तों, भारत की नंबर वन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 2027 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.4820 To Rs.4990 रह सकता है जबकि HAL का 2027 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.4970 To Rs.5090 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.5015 To Rs.5135 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2027

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.4820 To Rs.4990
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.4970 To Rs.5090
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.5015 To Rs.5135

HAL Share Price Target 2030

निवेशक इंडियन की फेमस फूल ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है की 2030 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.8450 To Rs.8690 रह सकता है। जबकि HAL का 2030 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.8670 To Rs.8890 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.8760 To Rs.9015 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2030

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.8450 To Rs.8690
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.8670 To Rs.8890
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.8760 To Rs.9015

HAL Share Price Target 2040

प्यारे निवेशक इंडियन की टॉप मोस्ट फूल ब्रोकरेज हाउस शेयर खान के एक्सपर्ट का कहना है की 2040 में HAL का शेयर हमारी अनैलिसिस के अनुसार मिनिमम शेयर प्राइस Rs.14980 To Rs.16570 रह सकता है। जबकि HAL का 2040 में एवरेज शेयर प्राइस Rs.15890 To Rs.17220 और अगर हम मैक्सिमम शेयर प्राइस की बात करे तो ये Rs.16340 To Rs.18430 तक आराम से जा सकता है।

HAL Share Price Target 2040

  • मिनिमम शेयर प्राइस : Rs.14980 To Rs.16570
  • एवरेज शेयर प्राइस : Rs.15890 To Rs.17220
  • मेक्सिमम शेयर प्राइस : Rs.16340 To Rs.18430

HAL शेयर होल्डिंग्स पैटर्न

HAL शेयर की शेयर होल्डिंग पैटर्न देखे तो ये बिलकुल बढ़िया मानी जाती है क्योकि, HAL का शेयर प्रमोटर्स के पास 71.64% की हिस्सेदारी है, FII के पास 11.9% की हिस्सेदारी है, DII के पास 10.64% की हिस्सेदारी है जबकि रिटेल इन्वेस्टर के पास 5.82% की हिस्सेदारी है। इनके अलावा others के पास 0.00% है।

IdeaForge Share Price Target 2025
प्रमोटर्सरिटेल इन्वेस्टरFII’sDII’s
71.64%5.82%11.9%10.64%

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स की स्ट्रेंथ क्या है?

  • कंपनी के पर Debt की बात करे तो कंपनी Visually Debt Free है।
  • कंपनी ने पिछले 3 सालो से अपना प्रॉफिट ग्रोथ 26.92% के हिसाब से बढ़ाया है जो काफी अच्छा है।
  • कंपनी ने पिछले 3 सालो से अपना ROE of 26.41% के हिसाब से मेन्टेन करके रखा है।
  • कंपनी ने पिछले 3 सालो से अपना ROCE of 29.13% के हिसाब से मेन्टेन करके रखा है।
  • कंपनी का Interest coverage ratio of 101.90 है जो काफी अच्छा है।
  • कंपनी में सबसे बड़ी बात इसकी प्रोमोटर्स होल्डिंग 71.64% की है।

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स की वीकनेस क्या है?

  • कंपनी का पिछले 3 सालो का रेवेन्यू ग्रोथ मात्र 7.88% है।
  • टैक्स रेट मात्र 10.50 है जो काफी लौ है।

क्या HAL खरीदने के लिए अच्छा शेयर है?

दोस्तों, ओवर आल देखा जाये तो कंपनी का शेयर बहुत अच्छा है। साथ साथ कंपनी को बिज़नेस बेनिफिट्स भी मिल सकते है क्योकि कंपनी ज्यादातर अपना प्रोडक्ट भारत सरकार को डायरेक्ट बेचती है। कंपनी के शेयर का फंडामेंटल भी काफी स्ट्रांग नज़र आ रहे है।

कंपनी डिफेन्स सेक्टर में बहुत अच्छा काम कर रही है, लार्ज कैप केटेगरी में शामिल ये कंपनी काफी ग्रो करने में माहिर है। कंपनी पर कोई कर्जा भी नहीं है, मुझे इस कंपनी में सबसे अच्छी बात ये दिखी के कंपनी में सबसे ज्यादा प्रोमोटर्स होल्डिंग है, जो 71.64% की है।

कंपनी साल दर साल अच्छा परफॉर्म कर रही है, इसके साथ साथ इनका सेल्स ग्रोथ भी बढ़ रहा है। कंपनी के शेयर का अभी EPS : Rs 173.79, P/E Ratio : 21.81 और ROE : 27.17 % है

इसके अलावा शेयर भी अच्छे दाम Rs 3,791.00 के दाम पर मिल रहा है तो आप HAL में बायिंग के लिए देख सकते है। पर आपकी क्या राय है? आप आने हिसाब से पूरा रिसर्च करने के बाद तय करे।

हमारी यही राय है की अभी आपने इस कंपनी में निवेश किया तो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। फिरभी आप अपने हिसाब से कंपनी के बारे रिसर्च करे फिर निवेश करे।

HAL का शेयर कैसे ख़रीदे?

HAL का शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक अच्छा डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। आप अपना डॉक्यूमेंट देके एक अच्छे स्टॉक ब्रोकर के साथ आराम से अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। अगर आप निवेश के लिए डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो आपके लिए Zerodha Demat Account अच्छा रहेगा, जहा आप निचे लिंक से अपना खाता खोल पाएंगे इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

निवेश करने के लिए बेस्ट डीमैट अकाउंट

  • स्टेप-1 : आपको सबसे पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ एक अच्छे ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलना है।
  • स्टेप-2 : इस डीमैट अकाउंट में आपको अपने बजट के हिसाब से पैसे डिपाजिट कर लेना होगा।
  • स्टेप-3 : फिर आपको ऊपर दिए गए सर्च बार में HAL सर्च करके वाच लिस्ट में ऐड कर लेना है।
  • स्टेप-4 : फिर आपको उस पर क्लिक करके Buy Now पर क्लिक करना है। जहा पर आपको क्वांटिटी, प्राइस इन सबको फील कर लेना है और।
  • स्टेप-5 : लास्ट में आपको Order confirm कर लेना है जहा पर आपका पेमेंट ऑप्शन भी होगा।

इसे भी पढ़े : GODAWARI POWER SHARE PRICE TARGET 2025 TO 2050

Conclusion

दोस्तों, लेख के अंत में बात करे तो लेख में हमने HAL Share Price Target 2025, 2023, 2024, 2026, 2027, 2030 And 2040के बारे में सारी जानकारी देखि और हमने ये भी देखा की इस कंपनी में आगे कितना पोटेंशियल है। तो आप अगर इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो इस कंपनी के बारे में अपनी तरफ से पूरा सर्च करले फिर निवेश के बारे में सोचे।

दोस्तों, ऐसे ही NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड किसीभी कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2023, 2024, 2026, 2027 And 2030 देखने के लिए हमारे इस ब्लॉग को बुकमार्क जरूर करले।

दोस्तों, इस लेख में हमने देखा की HAL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 And 2040 जो आपको शेयर खरीदने में मदद रूप हो सकता है। इसका इस्तेमाल आप अपने रिसर्च के हेतु अवश्य करे। फिर कंपनी का शेयर खरीदने का निर्णय ले।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

FAQ’s – HAL Share Price Target 2025

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स शेयर का टारगेट प्राइस क्या है?

दोस्तों, आने वाला फ्यूचर में अगर हम बात करे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स शेयर का टारगेट प्राइस की तो साल 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 And 2040 के लिए Rs.3980, Rs.4265, Rs.4475, Rs.5135, Rs.9015 And Rs.18430 तक हो सकता है।

HAL के सीईओ कौन है?

दोस्तों इस समय यानि जुलाई 2023 में HINDUSTAN AERONAUTICS LTD के सीईओ के रूप में “आर माधवन” साहब काम कर रहे है।

HAL का भविष्य कैसा है?

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स कंपनी के पास बिज़नेस मोनोपोली है इसलिए ये कंपनी लम्बी रेस का घोडा बन सकती है और अभी कंपनी के पास इस सेक्टर के मार्केट का 50% से ज्यादा हिस्सा ओन करती है। जो अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखती है।

2023 में HAL Share Price Target क्या रहेगा?

दोस्तों अगर हम बात करे HAL Share Price Target 2023 की तो इस शेयर का पहला टारगेट Rs.3720 और दूसरा टारगेट Rs.3980 साल 2023 के लिए हो सकता है।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment