DOMS IPO Date & Detail : यह आईपीओ आपको मालामाल कर सकता है, देखे पूरी डिटेल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (2 votes)

DOMS IPO Date Detail & Review Hindi : दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे आईपीओ में पैसे निवेश करना पसंद है और आने वाले आईपीओ में पैसे निवेश करके अच्छे पैसे कमा लेते है। अगर आप भी नए आईपीओ की तलाश में है तो आपके लिए और एक आईपीओ राह देख रहा है।

स्टॉकवॉक के प्यारे पाठक, आज के इस लेख में हम DOMS IPO Detail की सारी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि अगर आप इस आईपीओ में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपको सारी डिटेल मिल जाये जैसे की –

  • DOMS IPO Date क्या है?
  • DOMS IPO Lot Size क्या रहेगी?
  • DOMS IPO Allotment Date क्या होगी?
  • DOMS IPO Listing Date क्या है?

DOMS IPO Review Hindi

दोस्तों, DOMS एक स्टेशनरी और आर्ट की चीज़े मनुफैक्टर करने वाली कंपनी है जिनकी शुरुआत साल 1976 में की गई थी और ये कंपनी वलसाड, गुजरात बेस्ड कंपनी है।

दोस्तों ये कंपनी स्टेशनरी और आर्ट की चीज़े मनुफैक्टर में इंडिया की टॉप मोस्ट कंपनी में आती है देखा जाये तो इस इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है। कंपनी का काम प्रोडक्ट को डिज़ाइन करना, मनुफैक्टर और बेचना भी है।

DOMS IPO Date & DOMS IPO Detail

प्यारे निवेशक, अगर हम DOMS IPO Date की बात करे तो ये आईपीओ 13 दिसंबर 2023 से सब्सक्राइब के लिए खोल दिया जायेगा और 15 दिसंबर 2023 को ये आईपीओ क्लोज हो जायेगा।

ये आईपीओ मार्केट से ₹1200 Crores जुटाने के लिया लाया जा रहा है जिनमे से ₹350 Crores फ्रेश इशू किये जायेंगे। मार्किट के हिसाब से ये बड़ा आईपीओ हो सकता है।

आईपीओ के लिस्टिंग के बात करे तो भारतीय शेयर मार्केट के दो बड़े एक्सचेंज NSE और BSE पर शेयर लिस्ट किये जायेंगे। लिस्ट होने के बाद आप डायरेक्ट एक्सचैंजेस से शेयर खरीद और बेच पाएंगे।

ParameterImportant Detail
IPO Opening DateDecember 13, 2023
IPO Closing DateDecember 15, 2023
Issue SizeApprox ₹1200 Crores
Fresh IssueApprox ₹350 Crores
Allotment DateDecember 18, 2023
Listing DateDecember 20, 2023
Listing PlatformBSE & NSE
Face Value₹10 Per Equity Share
IPO Price Band₹750 to ₹790 Per Share
Minimum Lot Size1 lot (18 Shares)
QIB Quota75%
NII Quota15%
Retail Quota10%

DOMS IPO Financial Report

दोस्तों, अगर आप किसीभी कंपनी के आईपीओ में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपके लिए कंपनी का फाइनेंसियल रिपोर्ट देखना अति अनिवार्य होता है तो हमने निचे आपके लिए DOMS IPO Financial Report दिया है जिनको आप पढ़ सकते है।

YearRevenue (₹ in Crores)Expense (₹ in Crores)Profit After Tax (₹ in Crores)
2021₹409₹417– ₹6.07
2022₹686₹662+ ₹17.14
2023₹1217₹1078+ ₹102.87

DOMS IPO में निवेश कैसे करे?

प्रिय निवेशकों, अगर आप शेयर मार्केट में नए है और आप अपने पैसे आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो में आपको बताता चलू की इसके लिए आपके पास एक अच्छा डीमैट अकाउंट होना जरुरी है।

और ये डीमैट अकाउंट आप आजकल ऑनलाइन आराम से खोल सकते है। उसके लिए Zerodha और Upstox जैसे डिस्काउंट एंड ट्रस्टेड ब्रोकर है जिनके साथ आप मात्र 5 मिनिट में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है।

जैसे है आपका डीमैट अकाउंट खुल जाता है आप अपने ब्रोकर का एप्लीकेशन खोलकर आईपीओ सेक्शन में जाकर अभी जो आईपीओ चल रहे है उसमे अपना पैसा निवेश कर सकते है।

Conclusion

लेख के अंत में बात करे तो इस लेख में हमने DOMS IPO Date & DOMS IPO Detail देखा, जो आपके लिए महत्पूयर्ण होगी और ये आईपीओ आपके लिए प्रॉफिटेबल शाबित हो सकता है तो आप इस आईपीओ को जरूर देखे। उसके बाद आप DOMS IPO Allotment Status Check भी जरूर देखे।

दोस्तों अगर आपको कोई आईपीओ से रेलेटेड या फिर निवेश से रेलेटेड अपने मन में कोई डॉउट है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते है हम आपको अवश्य रिप्लाई करेंगे।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

Categories IPO

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment