Dharmaj Crop Guard IPO Date, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु हिंदी 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Dharmaj Crop Guard IPO Date Detail Hindi : Dharmaj Crop Guard IPO डेट को फिक्स्ड कर दिया गया है। यह आईपीओ 28 Nov 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला छोड़ दिया जायेगा और आप 30 Nov 2023 तक इस आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे। Dharmaj Crop Guard IPO कुल ₹251 करोड़ रेज करने के लिए लाया जा रहा है। जिसमे ₹216 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹35 करोड़ ऑफर फॉर सेल है।

Dharmaj Crop Guard IPO Date

Dharmaj Crop Guard कंपनी एक एग्रो केमिकल कंपनी है। कंपनी खुद अपना मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग का काम करती है। ये कंपनी एग्रो केमिकल में इंडिया की लीडिंग कंपनीयो में से एक है।

Dharmaj Crop Guard खासकर Parasitize, insecticides, fungicides, herbicides, plant growth regulators, micro fertilizers, और antibiotics अपने कस्टमर को जो B2C और B2B भी सेल करता है। जिनकी मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग भी Dharmaj Crop Guard करता है।

इसके अलावा कंपनी किसानो को अपने प्रोडक्ट के लिए सेफ सलूशन प्रदान करता है और साथ साथ कंपनी अपने नेटवर्क के जरिये किसानो की प्रोडक्ट विश्व के 20 से ज्यादा देशो में जैसे की लेटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी प्रदान करती है।

Dharmaj Crop Guard IPO ब्रोकरेज फर्म के रिव्यु

दोस्तों, हर आईपीओ के आने के समय पर हर एक ब्रोकरेज फर्म अपना रिव्यु देता है, ताकि निवेशक अपने हिसाब से उसे देखकर निर्णय ले सके की उनको इस आईपीओ में निवेश करना है या नहीं।

निचे हमने कुछ ब्रोकरेज फर्म के ऑफिसियल रिव्यु को दिया है जिसे आप पढ़ सकते है।

  • बी पी इक्विटीज : Apply
  • कैनरा बैंक : Apply
  • आनंद राठी : Apply
  • मारवाड़ी शेयर : Apply
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट : Apply
  • चॉइस इक्विटी : May Apply
  • कैपिटल मार्केट : May Apply
  • SMC ग्लोबल : Neutral

Dharmaj Crop Guard IPO Review (Apply करना चाहिए या नहीं)

अभी आने वाला है, जैसे अपडेट होगा आपको बता दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े : विदेशो में फ़ूड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी का IPO, करती है करोड़ो में प्रॉफिट, देखे पूरी जानकारी

Dharmaj Crop Guard IPO Date और प्राइस बैंड डिटेल हिंदी में

दोस्तों, इस सेक्शन में आपको Dharmaj Crop Guard IPO के रिलेटेड सारी जानकारी प्रदान की गई है, जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, प्राइस बैंड, आईपीओ कुल साइज, फेस वैल्यू, आईपीओ लिस्टिंग प्लेस और केटेगरी वाइज कितना क्वोटा है? इत्यादि।

आईपीओ ओपन होने की तारीख 28 November 2023
आईपीओ बंध होने की तारीख 30 November 2023
कुल आईपीओ साइज ₹251 करोड़
फ्रेश इश्यू कितना होगा?₹216 करोड़
ऑफर फॉर सेल कितना होगा?₹35 करोड़
आईपीओ प्राइस बैंड ₹216 से लेकर ₹237 पर शेयर
शेयर की फेस वैल्यू ₹10 पर इक्विटी शेयर होगा
आईपीओ लिस्टिंग प्लेस BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर क्वोटा (RII)35%
नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर कोटा (NII)15%
क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स क्वोटा (QIB)50%

Dharmaj Crop Guard IPO Allotment Date और Listing Date क्या होगी

दोस्तों, इस सेक्शन हम आपको Dharmaj Crop Guard IPO Listing Date से रिलेटेड अलॉटमेंट और लिस्टिंग तारीख के बारे में बताएँगे ताकि आपको आईपीओ के बारे में सारी जरुरी जानकारी मिल सके।

प्राइस बैंड अनाउंसमेंट तारीख: 23 November 2023
एंकर इन्वेस्टर Allotment Date : 25 November 2023
आईपीओ ओपन होने की तारीख : 28 November 2023
आईपीओ बंध होने की तारीख : 30 November 2023
बेसिस ऑफ़ अलॉटमेंट तारीख : 5 December 2023
रिफंड तारीख : 6 December 2023
शेयर क्रेडिट होने की तारीख : 6 December 2023
आईपीओ Listing Date : 8 December 2023

Dharmaj Crop Guard IPO मार्केट में लोट साइज कितना होगा

Dharmaj Crop Guard IPO में आपको 60 शेयर्स का एक लोट मिलने वाला है जिसमे आपको ₹14,220 का एप्लीकेशन अमाउंट पे करना होगा। लेकिन हा यहाँ पर रिटेल इन्वेस्टर मैक्सिमम 13 लोट के लिए यानि 840 शेयर के लिए अप्लाई के सकते है जिसका अमाउंट ₹1,99,080 के करीब होता है।

ApplicationLot SizeSharesAmount
Retail Minimum160₹14,220
Retail Maximum13840₹1,99,080
S-HNI Minimum15900₹2,13,300
B-HNI Minimum714250₹1,009,620

इसे भी पढ़े : एक और बड़े IPO का ऐलान, कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए अपने ड्राफ्ट पेपर

Dharmaj Crop Guard IPO में आवेदन कैसे करे?

दोस्तों अगर आप Dharmaj Crop Guard IPO में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। निचे हमने पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाई है तो आप इस जरूर फॉलो कीजिये।

आप इस आईपीओ के लिए अपने बैंक से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है। उसके लिए आपको सबसे पहले

  • स्टेप – 1 : अपने बैंक को ऑनलाइन लोग इन करना होगा।
  • स्टेप – 2 : लोग इन करने के बाद आपको निवेश के सेक्शन में जाना होगा।
  • स्टेप – 3 : निवेश सेक्शन में आपको Dharmaj Crop Guard IPO को Find Out करना होगा।
  • स्टेप – 4 : उसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है।

आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन वहा से ASBA के जरिये आवेदन करने के लिए रेडी हो जायेगा और आप आराम से इस आईपीओ के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Dharmaj Crop Guard फाइनेंसियल रिपोर्ट

दोस्तों, अगर आप Dharmaj Crop Guard IPO में निवेश करने जा रहे है तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप कंपनी का फाइनेंसियल रिपोर्ट जरूर देखे। निचे हमने कंपनी के पिछले सालो के परफॉरमेंस के बारे में बात की है जिसे आप अपने रेफेरेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें दी गई सारी फिगर करोड़ में है।

YearRevenueExpensePAT
2020₹140 Cr₹133 Cr₹5.02 Cr
2021₹199 Cr₹185 Cr₹10.76 Cr
2022₹304 Cr₹275 Cr₹20.96 Cr
2022 7M₹228 Cr₹203 Cr₹18.67 Cr

Dharmaj Crop Guard IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

दोस्तों, आप Dharmaj Crop Guard IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक दो जगह पर कर पाएंगे पहला है Purvshree और दूसरा है Bigshare दोनों जगह काफी ट्रस्टेड है।

Dharmaj Crop Guard में प्रोमोटर्स कौन है?

Signatureglobal India में प्रमोटर की बात करे तो इस कंपनी में निम्न लिखित प्रोमोटर्स हाल में उपलब्ध है। जिन्हे आप देखिये और उनके बारे में भी थोड़ी बहुत रिसर्च कीजिये ताकि आपको इस आईपीओ में अप्लाई करने हेतु थोड़ी बहुत मदद मिल सके।

  • रमेशभाई रवजीभाई तालविया
  • जमनकुमार हंसराजभाई तालविया
  • विशाल दोमड़िया
  • जगदीशभाई सवालिया

इसे भी पढ़े : ह्यूमन रिसोर्सेज प्रदान करने वाली कंपनी का 105.14 करोड़ का आ रहा है IPO, इशू से पहले मचा रहा है धूम

सारांश

दोस्तों, यह था आज का हमारा लेख यानि Dharmaj Crop Guard आईपीओ तारीख, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi, ताकि आपको इस आईपीओ के बारे में सारी जानकरी हिंदी में मिल सके। इस लेख में आपको सारी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है ताकि आप आईपीओ की जानकारी एक जगह से हिंदी में प्राप्त कर सके।

हमने इस लेख में इम्पोर्टेन्ट तारीख जैसे की ओपनिंग तारीख, क्लोजिंग तारीख, अलॉटमेंट तारीख, शेयर क्रेडिट की तारीख, लिस्टिंग की तारीख, प्राइस बैंड और फेस वैल्यू के बारे में देखा जो आपको Dharmaj Crop Guard आईपीओ में अप्लाई करने हेतु महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

Categories IPO

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment