डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? : शेयर मार्केट की शुरुआत डीमैट अकाउंट के साथ होती है, पर नए ट्रेडर या निवेशक के मन में सवाल होता है की डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? 2023 में डीमैट खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या है? तो दोस्तों आज इन्ही सवालो को लेकर हम इस लेख में देखने वाले है।
डीमैट अकाउंट खोलना एक आसान प्रक्रिया है लेकिन डीमैट अकाउंट कहा खोले वो थोड़ा डिफिकल्ट टास्क है। पहले तो इस लेख में हम देखेंगे की डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? फिर देखेंगे की डीमैट अकाउंट कहा खोलना अच्छा रहेगा? जिसके लिए हम कुछ फ्यूचर भी देखेंगे।
एक नए निवेशक या फिर ट्रेडर जब शेयर मार्केट में आता है और जब उनको एक डीमैट अकाउंट की जरुरत पड़ती है उस समय उनके मन में बहुत सारे सवाल होते है जैसे की,
- सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौनसा है?
- शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
- क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
- सबसे बढ़िया डिमैट अकाउंट कौन सा है?
- सबसे सस्ता डीमैट अकाउंट कौनसा है?
तो दोस्तों, इस लेख में हम पूरी कोशिश करेंगे की आपको इन तमाम सवालो के जवाब एक आसान भाषा में मिल सके और आपको एक अच्छा डीमैट अकाउंट पसंद करने में मददरूप हो सके तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते है।
डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है?
अगर आप एक बिगिनर है और आपका भी ये सवाल है की डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? तो मैं आपको बताता चलु की आजकल आप किसीभी स्टॉक ब्रोकर के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। आजकल डीमैट अकाउंट ओपन करना काफी आसान हो चूका है।
अगर आप डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो अभी आप किसीभी बैंक के जरिये अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है जैसे की, HDFC, SBI, Kotak, ICICI, Bank of Baroda, Axis और Yes Bank में खुलवा सकते है।
इनके अलावा अभी भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर आपको ऑनलाइन डीमैट अकाउंट सेवा प्रदान करते है। जिनके जरिये आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है उन ब्रोकर में ज़ेरोधा, अपस्टोक्स, धन, कोटक सिक्योरिटीज, एंजेल वन और 5पैसा जैसे ऍप में आप घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते है।
HDFC Bank Demat Account
दोस्तों, बैंक डीमैट अकाउंट की बात करे तो HDFC बैंक में डीमैट अकाउंट खुलवाने से बहुत लाभ आपको मिल सकते है। दोस्तों, HDFC बैंक में अपना डीमैट अकाउंट खोलना काफी आसान है और डीमैट अकाउंट की सेवा HDFC बैंक साल 2000 से दे रही है।
प्रिय निवेशक अगर आप HDFC Bank डीमैट खुलवाना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत रहेगी जैसे की, आधारकार्ड, पॉसपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का स्टेटमेंट। इन डॉक्यूमेंट के साथ आप अपना HDFC डीमैट अकाउंट आसानी से खुलवा पाएंगे।
ICICI Bank Demat Account
ICICI Bank Demat Account की सबसे बड़ी बात ये है की आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है, इसलिए आईसीआईसीआई डीमैट अकाउंट आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कस्टमर को डीमैट अकाउंट की सुविधा साल 1995 से शुरू कर दी थी। और आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर को बहुत ज्यादा वैल्यू प्रदान करता है। और इनकी बड़ी खासियत ये है की आप अगर Rs 50,000 तक का निवेश किया है तो आपको कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं देना होगा।
SBI Bank Demat Account
सबसे पुराना, और सबसे लोकप्रिय बैंक की अगर हम बात करे तो वो SBI बैंक है, SBI Bank इतना फेमस है की आजकल हर एक व्यक्ति का अकाउंट SBI में होगा ही होगा। और ये एक सरकारी PSU Bank है तो काफी ट्रस्टेबल भी है तो ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स आपको मिलेगा।
इंडिया की सबसे बड़ी बैंक यानि SBI ने अपने कस्टमर को डीमैट अकाउंट की सुविधा देने की शुरुआत साल 1986 से की थी, SBI में भी आप अपना FREE डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
Kotak Demat Account
बैंको में सबसे ज्यादा कोटक बैंक डीमैट अकाउंट में फेमस हो चूका है, अभी कोटक बैंक ने अपना Kotak Securities App लॉन्च किया हुआ है और इस डीमैट अकाउंट में आपको F&O में भी Rs 0 ब्रोकरेज कर दिया है जो एक ट्रेडर के लिए बहुत आसान कर दिया है।
कोटक बैंक ने अपने कस्टमर को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा साल 1994 से शुरू करदी थी। अगर आप कोटक में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है और आपकी उम्र अभी 30 साल से कम है तो आपका डीमैट अकाउंट FREE में खुल जायेगा और सबसे बड़ी बात ये है की आप Rs 299 का Subscription लेते है तो आपको F&O में Rs 0 का लाभ मिलेगा यानि ब्रोकरेज फ्री सर्विस आपको दी जाएगी।
Online Demat Account With India’s Top Stock Broker
बैंक के अलावा, आप इंडिया के टॉप ब्रोकर के साथ आप अपना ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है, ऑनलाइन अकाउंट को एक्सेस करना काफी आसान है जिसे आप अपने फ़ोन पर से सीधे शेयर खरीद और बेच सकते है। इसलिए आजकल ऑनलाइन डीमैट अकाउंट काफी फेमस हो रहे है।
Zerodha Demat Account
ज़ेरोधा इंडिया का टॉप 1 डिस्काउंट ब्रोकर है, इस प्लेटफार्म से आप ट्रेडिंग, इक्विटी डिलीवरी, आईपीओ और म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है।
ज़ेरोधा इंडिया का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर है और साथ साथ ये अपने कस्टमर को ट्रेडिंग के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म प्रदान करता है। अगर आप ट्रेडिंग पर्पस के लिए अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपके लिए ज़ेरोधा सबसे बेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म है।
Zerodha Kite Mobile Application
- Number of Installation : 10 Million से ज्यादा
- Indicators : 110 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 10.6 MB
- Review in Star : 4 स्टार
Dhan Demat Account
इंडिया का सबसे फ़ास्ट ग्रो होने वाला ट्रेडिंग प्लेटफार्म धन ऍप है, ये ऍप 2019 की साल में लॉन्च किया गया है और अब तक धन भारत में टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट में शामिल हो चूका है।
धन महिलाओ के लिए काफी फायदेमंद ट्रेडिंग प्लेटफार्म साबित हो रहा है क्योकि, धन अपने महिला ग्राहक को 50% की ब्रोकरेज छूट प्रदान करता है। इसके साथ साथ इस प्लाट फॉर्म पर इक्विटी डिलीवरी पर आपको लाइफ टाइम ब्रोकरेज फ्री सेवा प्रदान की जाती है।
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है क्योकि, धन आपको tradingview का चार्ट अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर प्रदान करता है जिनसे आपका टेक्निकल अनैलिसिस काफी आसान हो जाता है।
Dhan Mobile Application
- Number of Installation : 2 Million से ज्यादा
- Indicators : 120 से ज्यादा
- Charts : 7 से ज्यादा
- App Size : 15.69 MB
- Review in Star : 4.3 स्टार
Upstox Demat Account
दोस्तों, Upstox इंडिया का काफी ट्रस्टफुल स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, Upstox भी आपको लाइफ टाइम फ्री इक्विटी डिलीवरी सेवा प्रदान करता है।
Upstox ट्रेडिंग प्लेटफार्म यानि Upstox App का उपयोग करके आप आईपीओ, म्यूच्यूअल फंड में सिप, स्टॉक में निवेश, ईटीएफ जैसे जगहों पर अपने पैसे सिर्फ फ़ोन के जरिये निवेश कर सकते है।
अगर आप किसीभी कंपनी के शेयर में अपने पैसे लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो Upstox आपके लिए एक बहेत्रिन प्लेटफार्म है।
Upstox Pro Mobile Application
- Number of Installation : 10 मिलियन से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 7 से ज्यादा
- App Size : 13 MB
- Review in Star : 4.5 स्टार
Conclusion
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने देखा की आप डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? और आपके लिए कौनसा डीमैट अकाउंट सबसे अच्छा है? इसके अलावा हमने अभी जो स्टॉक ब्रोकर ऑनलाइन सेवा प्रदान कर रहे है उन्हें भी देखा।
अगर आपके मन में ये सवाल है की ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? तो इसके लिए सबसे बढ़िया डीमैट अकाउंट Zerodha है और अगर आप ट्रेडिंग पर्पस के लिए डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो मेरे हिसाब से DHAN आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योकि, धन में आपको ट्रेडिंग की सारी फैसिलिटीज मिलती है और बड़े बड़े ट्रेडर DHAN APP से ही ट्रेडिंग करते है, जिनका अकाउंट ओपनिंग लिंक हमने ऊपर दिया है तो आप इसे जरूर चेक आउट करे।
तो दोस्तों ये था डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? आज का हमारा लेख आशा करता हु की आपको जरुरी जानकारी मिली होगी, अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। निचे हमने कुछ सवाल, डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? से रेलेटेड दिए है इसे भी अवश्य पढ़े ताकि आपके मन में सारे सवालो के जवाब आपको मिल सके, धन्यवाद।
FAQ’s – About डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है?
डीमैट अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?
अगर आप डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो अभी आप किसीभी बैंक के जरिये अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है जैसे की, HDFC, SBI, Kotak, ICICI, Bank of Baroda, Axis और Yes Bank में खुलवा सकते है।
डीमैट अकाउंट खोलने में कितना पैसा लगता है?
दोस्तों, आजकल डीमैट अकाउंट खुलवाना काफी आसान हो चूका है, और डीमैट अकाउंट खोलने में आपको Rs.0 से लेकर Rs.1000 तक देना पद सकता है। मतलब की आप ऑनलाइन FREE में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।
डीमैट अकाउंट कहां और कैसे खोलें?
आप अपना डीमैट अकाउंट किसी बैंक में या फिर ऑनलाइन इंडिया में किसीभी टॉप स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए तो आप ऑनलाइन आसानी से अपना डीमैट अकाउंट खोल पाएंगे।
क्या आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
जी हा, आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है। अभी इंडिया में धन, अपस्टोक्स और एंजेल वन जैसे बड़े बड़े स्टॉक ब्रोकर आपको Rs 0 डीमैट अकाउंट यानि FREE डीमैट अकाउंट ओपनिंग ऑफर कर रहे है तो आप उनके साथ अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।
क्या भारत में कोई फ्री डीमैट खाता है?
जी हा बिलकुल, भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर है जो आपको Rs 0 डीमैट अकाउंट यानि FREE डीमैट अकाउंट ओपनिंग ऑफर कर रहे है तो आप उनके साथ अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।