2023 में इन म्यूच्यूअल फंड में करे निवेश होगी मोटी कमाई | Best Mutual Fund to Invest Today in India 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (3 votes)

दोस्तों, आजकल म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना काफी ट्रेन्ड कर रहा है तो आज हम Best Mutual Fund to Invest Today in India के बारे में बात करेंगे ताकि आप भी अपना निवेश आज से ही म्यूच्यूअल फंड में शुरू कर सके।

भाई ये दिन महंगाई का चल रहा है और दिन ब दिन यह महंगाई बढ़ेगी यह घटने वाली नहीं है ऐसे में हमारे शोख उनसे भी ज्यादा महंगे है तो फिर हम आगे जाके कैसे सरवाइव कर पाएंगे?

Best Mutual Fund to Invest Today in India

अगर आपने आज से निवेश करना शुरू कर दिया तो आप हर महीना कुछ धन राशि निवेश करेंगे तो कुछ सालो बाद शायद आप काम करने लायक नहीं रहेंगे तो आज निवेश किया कल आपके काम आ सकता है।

तो आप म्यूच्यूअल फंड में कुछ अपनी महीने की सेविंग निवेश करते जाइये जो कुछ सालो के बाद आपको एक बहुत बड़ा अमाउंट बनाके दे सकता है जो आपको बुढ़ापे में चाहिए।

दो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है ये कुछ खास म्यूच्यूअल फंड है जहा आप आजसे निवेश शुरू कर सकते है (Best Mutual Fund to Invest Today in India)

ताकि आप भी इस निवेश का हिस्सा बन सके और अपने भविष्य के लिए एक अच्छा फण्ड तैयार कर सके।

इसे भी पढ़े : 7+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

Table of Content

म्यूच्यूअल फंड में क्यों निवेश करना चाहिए?

दोस्तों, हम सबको पता है की ये महंगाई को दौर चला रहा है, साल दर साल महंगाई बढ़ती जा रही ऐसे में आपको अपने भविष्य के लिए आने वाली चुनौतियो का सामना करने के लिए mutual फंड में निवेश करना चाहिए।

म्यूच्यूअल फंड आपको भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं अनचाहा कोई काम कभीभी आ सकता है ऐसे में अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे होते है तब आपको उनसे निपटने में काफी मदद रूप हो सकता है

इन सब कारणो को मध्येनजर रखते हुए आपको अभी से म्यूच्यूअल फोन में निवेश करना स्टार्ट कर देना चाहिए इसीलिए आज के इस लेख में हम Best Mutual Fund to Invest Today in India 2023 के बारे में बात करेंगे जहा से आप अपना म्यूच्यूअल फंड में पहला निवेश शुरू कर पाएंगे।

म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों, म्यूच्यूअल फंड भी बगीचे की तरह होता है, बगीचे में जैसे अलग अलग तरह के पौधे होते जिनका अलग अलग काम होता है जैसे की कोई छाव के लिए है तो कोई फ्रूट के लिए तो कोई फोरम के लिए।

बिलकुल ऐसा ही म्यूच्यूअल फंड में है यहा पर आपको अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फंड देखने को मिलते है, जिनमे सबका अलग अलग काम है, यह म्यूच्यूअल फंड के प्रकार जरुरियातो को देखते हुए बनाया गया है

जिनकी जैसे जरूरियात वो उनके हिसाब से अपना म्यूच्यूअल फंड निवेश के लिए पसंद कर सकता है, म्यूच्यूअल फंड के प्रकार जैसे की,

  • डेब्ट म्यूच्यूअल फंड
  • इक्विटी म्यूच्यूअल फंड
  • इंडेक्स म्यूच्यूअल फंड
  • बैलेंस्ड म्यूच्यूअल फंड

इन सब म्यूच्यूअल फंड में से आप अपने हिसाब या अपनी जरूरियात को देखने के बाद आप निवेश के लिए अपना पहला म्यूच्यूअल फंड निवेश शुरू कर सकते है।

Best Mutual Fund to Invest Today in India

नमस्कार दोस्तों, मैं हू Rudra Solanki आज के इस लेख का उदेश्य है की इस महंगाई के दौर में आप अपने भविष्य में आने वाले अनचाही दिक्कतों का सामना कर सके इसलिए अभी से निवेश के लिए शुरुआत करे।

म्यूच्यूअल फंड के लिए बेस्ट डीमैट अकाउंट

इस लेख में हम देखेंगे की Best Mutual Fund to Invest Today in India ऐसा म्यूच्यूअल फंड जहा पर आज से अपनी पहली सेविंग पहली बार निवेश कर सके।

तो आईये दोस्तों देखते है वन बाय वन म्यूच्यूअल फंड जो सभी चीज़ो में बेस्ट है तो इस सूचि में पहला म्यूच्यूअल फंड है मिरे एसेट लार्ज कैप फंड

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड (Mirae Asset Large Cap Fund Analysis)

दोस्तों, Mirae Asset Large Cap Mutual Fund की शुरुआत 4 अप्रैल 2008 को की गयी थी। यह एक लार्ज कैप म्यूच्यूअल फंड है।

Mirae Asset Large Cap Mutual Fund में आप मिनिमम 5000 रुपये से अपना निवेश स्टार्ट कर सकते है और अगर आप SIP करना चाहते है तो आपको हर महीना मिनिमम 1000 रुपये की SIP करनी पड़ेगी।

Mirae Asset Large Cap Mutual Fund के रिटर्न की बात करे तो इस म्यूच्यूअल फंड ने 5 साल में 11.68% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 23.88% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 9.87% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 6.23% का एवरेज रिटर्न दिया है।

Mirae Asset Large Cap Mutual Fund के Expense Ratio की बात करे तो ये 1.54 का है। जो एक्सपेंस रेश्यो एवरेज माना जाता है।

इसे भी पढ़े : फ़ोन पे से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें?

एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis Bluechip Mutual Fund Analysis)

प्रिय निवेशक, Axis Bluechip Mutual Fund की शुरुआत 5 जनवरी 2010 में हुई थी। यह भी इक्विटी लार्ज कैप केटेगरी का म्यूच्यूअल फंड है।

Axis Bluechip Mutual Fund Analysis

Axis Bluechip Mutual Fund में कोई भी व्यक्ति मिनिमम 500 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकता है अगर कोई व्यक्ति Axis Bluechip Mutual Fund में अपनी पहली SIP स्टार्ट करना चाहता है तो वो मिनिमम 100 रुपये से शुरू कर सकता है।

दोस्तों अगर बात करे Axis Bluechip Mutual Fund के पिछले कुछ सालो के रिटर्न की तो इस फंड ने बहुत अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को बनाके दिया है।

Axis Bluechip Mutual Fund ने पिछले 5 साल में 10.41% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 17.61% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 6.78% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 5.83% का एवरेज रिटर्न दिया है।

Axis Bluechip Mutual Fund एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो ये 1.53 का जो एक म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टर के लिए अच्छा माना जाता है।

मिरे एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड (Mirae Asset Hybrid Equity Mutual Fund Analysis)

Mirae Asset Hybrid Equity Mutual Fund की शुरुआत 29 जुलाई 2015 में की गई थी। ये म्यूच्यूअल फंड अग्रेसिव हाइब्रिड फंड केटेगरी का फंड है।

अपने निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में यह म्यूच्यूअल फंड भी पीछे नहीं है, Mirae Asset Hybrid Equity Mutual Fund ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालो में बढ़िया रिटर्न डिलीवर किया है। इसके

इस म्यूच्यूअल फंड के पिछले कुछ सालो के रिटर्न की बात करे तो पिछले 5 साल में 11.38% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 20.06% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 11.31% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 6.77% का अच्छा रिटर्न दिया है।

म्यूच्यूअल फंड खरीदते समय आपको खास Expense Ratio को देखना चाहिए क्योकि लास्ट में आपका रिटर्न Expense Ratio पर निर्भर करता है ज्यादा बनेगा या कम तो Mirae Asset Hybrid Equity Mutual Fund एक्सपेंस रेश्यो 1.74 का है जो अच्छा है।

एक्सिस मिडकैप फंड (Axis Midcap Mutual Fund Analysis)

इस म्यूच्यूअल फंड यानि Axis Midcap Mutual Fund की शुरुआत 18 फेब्रुअरी 2011 में की गई थी। यह म्यूच्यूअल फंड इक्विटी मिड फंड की केटेगरी में आता है।

मिड कैप म्यूच्यूअल फंड केटेगरी में Axis Midcap Mutual Fund सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड माना जाता है जिसके फंड मैनेजर “श्रेयश देवालकर” साहब है।

Axis Midcap Mutual Fund के पिछले कुछ सालो से रिटर्न देखे तो, पिछले 5 साल में 15.40% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 25.27% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 13.30% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 8.46% का अच्छा रिटर्न दिया है।

Axis Midcap Mutual Fund का Expense Ratio 1.64 के आसपास का है जो सब म्यूच्यूअल फंड में देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े : लम्प सम इन्वेस्टमेंट क्या है?

पराग पारीख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ( Parag Parikh Long Term Equity Mutual Fund Analysis)

दोस्तों, Parag Parikh Long Term Equity Mutual Fund की शुरुआत साल 28 मई 2013 में हुई थी, और यह फण्ड इक्विटी – फ्लेक्सी कैप फंड केटेगरी का म्यूच्यूअल फंड है।

Parag Parikh Long Term Equity Mutual Fund Analysis

जो लोग लॉन्ग टर्म में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है उनके लिए पराग पारीख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

पराग पारीख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के पिछले कुछ सालो के रिटर्न की बात करे तो पिछले 5 साल में 19.02% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 29.90% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 17.33% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 10.81% का अच्छा रिटर्न दिया है।

Parag Parikh Long Term Equity Mutual Fund का Expense Ratio देखे तो लगभग 0.72 के आसपास है यह कम रेश्यो आपको ओवर आल प्रॉफिट में ज्यादा मुनाफा देता है।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Mutual Fund Analysis)

Axis Small Cap Mutual Fund की शुरुआत साल 29 नवंबर 2013 में की गई थी। यह म्यूच्यूअल फंड इक्विटी – स्मॉल कैप फंड केटेगरी का फंड है।

इस म्यूच्यूअल फंड में आप मिनिमम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है और अगर आपको एक्सिस स्मॉल कैप फंड में SIP करना है तो आप हर महीना मिनिमम 100 रुपये से स्टार्ट कर सकते है।

दोस्तों अगर हम बात करे एक्सिस स्मॉल कैप फंड के पिछले सालो में दिए रिटर्न की तो पिछले 5 साल में 21.72% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 39.16% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 19.72% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 9.87% का अच्छा रिटर्न दिया है।

Axis Small Cap Mutual Fund का Expense Ratio लगभग 0.53 है, कम एक्सपेंस रेश्यो आपके ऑल ओवर रिटर्न में अच्छा इज़ाफ़ा करता है तो एक्सपेंस रेश्यो जरूर कंसीडर करे।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड म्यूच्यूअल के फंड मैनेजर “विनायक जयनाथ” है।

इसे भी पढ़े : सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है?

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड (UTI Flexi Cap Mutual Fund Analysis)

दोस्तों, UTI Flexi Cap Mutual Fund की शुरुआत 2 जनवरी 2013 में की गई थी और यह म्यूच्यूअल फंड इक्विटी – फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फंड की केटेगरी में आता है।

अगर आप अपना पहला निवेश यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड में करना चाहते है तो आप मिनिमम निवेश 5000 रुपये से शुरू कर सकते है और आप SIP के जरिये निवेश करना चाहते है तो आप मिनिमम 500 रुपये से अपना SIP हर महीना कर सकते है।

अगर हम बात करे UTI Flexi Cap Mutual Fund के पिछले कुछ सालो के रिटर्न की तो पिछले 5 साल में 12.64% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 23.49% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 7.93% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 6.97% का अच्छा रिटर्न दिया है।

UTI Flexi Cap Mutual Fund के Expense Ratio की बात करे तो लगभग 0.88 के आसपास है और इस फंड के Fund Manager फ़िलहाल “अजय त्यागी” साहब है।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Mutual Fund Analysis)

दोस्तों, SBI Small Cap Mutual Fund की शुरुआत 1 जनवरी 2013 में की गई थी और यह म्यूच्यूअल फंड इक्विटी – स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड की केटेगरी में आता है।

SBI Small Cap Mutual Fund Analysis

अगर आप अपना पहला निवेश एसबीआई स्मॉल कैप फंड में करना चाहते है तो आप मिनिमम निवेश 5000 रुपये से शुरू कर सकते है और आप SIP के जरिये निवेश करना चाहते है तो आप मिनिमम 500 रुपये से अपना SIP हर महीना कर सकते है।

अगर हम बात करे SBI Small Cap Mutual Fund के पिछले कुछ सालो के रिटर्न की तो पिछले 5 साल में 17.98% का रिटर्न दिया है, पिछले 3 साल में 38.92% का रिटर्न, पिछले 1 साल में 17.06% का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 7.01% का अच्छा रिटर्न दिया है।

SBI Small Cap Mutual Fund के Expense Ratio की बात करे तो लगभग 0.73 के आसपास है और इस फंड के Fund Manager फ़िलहाल “आर. श्रीनिवासन” साहब है।

इसे भी पढ़े : म्यूचुअल फंड खराब क्यों होते हैं?

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के लेख में हमने देखा की कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स जहा आप आजसे ही अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है (Best Mutual Fund to Invest Today in India) ताकि आपके भविष्य के लिए एक अच्छा फंड तैयार हो सके।

इस लेख में हमने सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड कौनसे है? सबसे अच्छा स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड कौनसा है? इन सबके बारे में देखा। ताकि आप अपने हिसाब से अपने निवेश के लिए एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड पसंद कर सके और आप अपना निवेश आज से ही शुरू कर सके।

तो दोस्तों आज का लेख “Best Mutual Fund to Invest Today in India” के बारे में था, और हमने इस लेख में एक छोटी सी कोशिश की है आपको समजाने की, आशा करता हूँ की आपको पसंद आया होगा। अगर हमारी कोशिश अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ About Best Mutual Fund to Invest Today in India

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड कौनसे है?

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड की लिस्ट में आपको मिरे एसेट लार्ज कैप फंड, एक्सिस ब्लूचिप फंड, मिरे एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड, एक्सिस मिडकैप फंड, पराग पारीख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, एक्सिस स्मॉल कैप फंड, यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड और एसबीआई स्मॉल कैप फंड देखने को मिल सकते है।

सबसे अच्छा स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड कौनसा है?

दोस्तों अभी तक की बात करे तो एसबीआई स्मॉल कैप फंड अभी तक का सबसे अच्छा स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड माना जाता है और इस म्यूच्यूअल फंड ने अभी तक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी प्रदान किया है।

1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

दोस्तों अगर आपको 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न लेना है तो आप फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फंड को पसंद कर सकते हो क्योकि फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फंड में निवेश किये हुए आपके पैसे शेयर बाजार में अलग अलग कैप की कंपनियों में निवेश किये जाते है जिसके कारण आपको सालाना यानि 1 साल में म्यूच्यूअल फंड से 15% से लेकर 17% तक का अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

क्या मैं 30 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता हूं?

जी हा बिलकुल, देखिये म्यूच्यूअल फंड असल में बने ही है लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अगर आप 30 साल तक लगातार म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए बहुत बढ़िया रिटर्न और 30 साल के बाद आपको एक बहुत बड़ा फंड तैयार होकर मिलेगा तो आपकी सोच 30 साल म्यूच्यूअल फंड निवेश की है तो ये बहुत बढ़िया है।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment