दोस्तों, पिछले शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 3.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी, जिनके चलते शेयर ने रुपिये 1631 के लेवल को क्रॉस कर लिया था और पिछले 6 महीने से इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है।
Accelya Solution Dividend News : दोस्तों, डिविडेंड की जब बात आती है तो सबके मन में एक ही सवाल होता है की फ्री का माल, जी है दोस्तों इस हप्ते सिर्फ एक कंपनी डिविडेंड देने जा रही है और इस कंपनी का नाम है अक्सेलया सलूशन इंडिया इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बढ़िया डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से शेयर बाजार में बताया गया है की कंपनी पर शेयर अपने निवेशकों को रुपये 30 डिविडेंड देने जा रही है।
Accelya Solution India Dividend Record Date :
दोस्तों, आपको बताते चले की Accelya Solution के शेयर की फेस वैल्यू रुपये 10 है और इस 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के जरिये कंपनी की तरफ से पर शेयर 300 फीसदी का डिविडेंड देने की घोषणा कंपनी की तरफ से की गई है, जिनकी वैल्यू पर शेयर 30 रूपया बनती है जिनकी वजह से इस कंपनी के द्वारा पर शेयर रूपया 30 का डिविडेंड दिया जायगा जिनकी रिकॉर्ड डेट कंपनी की तरफ से 6 अक्टूबर 2023, शुक्रवार को राखी गई है।
स्टॉक मार्केट में कंपनी का परफॉरमेंस कैसे है?
दोस्तों, वैसे तो कंपनी भारतीय शेयर बाजार में अवल दर्जे की कंपनी है जिनको चलते इस कंपनी के शेयर ने बीते शुक्रवार को 3.40 फीसदी की तेजी के साथ 1631 रुपये का लेवल आराम से क्रॉस कर लिया था, कमपनी के शेयर पिछले 6 महीने में काफी तेजी देखने को मिल है और इस दौरान कंपनी के शेयर ने 29 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। और पिछले एक साल में 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों ने इस शेयर से कमाए है।
दोस्तों Accelya Solution India की मार्केट साओ की बात करे तो ₹ 2,434.10 के आसपास है यानि ये एक स्मॉल कैप कंपनी है। अभी इस कंपनी का शेयर का प्राइस 1,630.75 के आसपास चल रहा है। कंपनी के शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹ 1,746 का है और बात करे 52 Week Low लेवल की तो वो ₹ 1,041.50 के आसपास है।
एक्सपर्ट के मुताबिक इस कंपनी में काफी ग्रोथ पोटेंशियल है और कंपनी भविष्य में अच्छा कर सकती है, जैसे हमने ऊपर देखा की कंपनी साल दर साल अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी देती है तो आप इस कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में रख सकते है, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- निवेशकों को मिलेगा 9 शेयर बोनस, शेयर में लगा अपर सर्किट
- सिर्फ ₹10,000 का निवेश बनायेगा करोड़पत्ती, ऐसे करे SIP में निवेश
- ₹2 का शेयर पहुंचा ₹480 के पार, 23000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- ₹100 से कम किंमत वाला शेयर बटेगा 2 भागो में, कल है इसकी रिकॉर्ड डेट
- गुजरात में लगने जा रहा है सेमीकंडक्टर का प्लांट, टाटा की ये कंपनी बनायेगी सेमीकंडक्टर वैली
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।