Stocks to Buy Tips Hindi : दोस्तों फ़िलहाल छोटे स्टॉक बहुत बड़े बड़े धमाके कर रहे है ऐसे में पावर सेक्टर के ₹21 से कम पावर सेक्टर के ये 3 स्टॉक मचा रहे है धूम। इसमें पहला नाम सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price Target) का है, दूसरा एसइ पावर (SE Power Share Price Target) और तीसरा नाम ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global Share Price Target) का आता है। इन स्टॉक्स ने पिछले कुछ ही दिनों में 30% से लेकर 57% तक का बड़ा रिटर्न डिलीवर किया है।
आजकल हम जिसे पैनी स्टॉक या सस्ता शेयर कहते है वो शेयर ने बाजार में धूम मचाया हुआ है। हर एक सस्ते शेयर में कुछ नया देखने को मिलता है। ऐसे में ऊर्जा ग्लोबल, सुजलॉन एनर्जी और एसइ पावर ने बहुत ही कम दिनों में 57% तक का अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और उनका मनोबल बढ़ाया है। तो आईये एक एक करके सबके रिटर्न देखते है। सबसे पहले बात करते है SE Power Share Price.
एसइ पावर (SE Power Share Price) :
दोस्तों हम सबसे पहले एसइ पावर (SE Power Share Price) की बात करते है इस कंपनी के स्टॉक्स ने पिछले सिर्फ और सिर्फ एक हप्ते में 45% का रिटर्न अपने निवेशकों को डिलीवर किया है। अगर सिर्फ हम सोमवार की बा करे तो इस स्टॉक्स ने 10% के हिसाब से रिटर्न दिया था और 20 रुपये के लेवल को क्रॉस करके क्लोज दिया था।
दोस्तों अगर मह बात करे एसइ पावर (SE Power Share Price) के शेयर के 52 Week हाई लेवल की तो इस शेयर ने 25.50 रुपये का हाई लेवल बनाया था और अगर बात करे 52 Week लो लेवल की तो इस शेयर ने 12 रुपये के लेवल के पास अपना लो बनाया हुआ है।
इसे भी पढ़े : HMA Agro आईपीओ तारीख, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) :
दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पावर सेक्टर के स्टॉक्स जिसने सबको प्रभावित किया है तो वो है सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक्स। इस शेयर की बात करे तो यह कंपनी पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। और इस कंपनी के शेयर ने पिछले सिर्फ एक हप्ते में 34% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। और पिछले सिर्फ एक महीने में सुजलॉन एनर्जी ने 85% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को डिलीवर किया है।
दोस्तों अगर हम बात करे सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) की तो इस स्टॉक्स ने अपना 52 Week हाई 15.40 रुपये के लेवल पर बनाया है और अपना 52 Week लो लेवल 5.40 रुपये के लेवल के आसपास बनाया हुआ है। फ़िलहाल यह स्टॉक 15.10 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।
ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global Share Price) :
दोस्तों पावर सेक्टर में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक्स की बात करे तो ये ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global Share Price) का सरौक्स है। इस स्टॉक्स ने पिछले सिर्फ एक हप्ते में 57% का रिटर्न डिलीवर किया है जो शेयर मार्केट में बड़े बड़े स्टॉक्स नहीं कर पाते, इसलिए तो कहते है छोटा पटाखा और बड़ा धमाका। इस शेयर ने सिर्फ एक दिन यानि सोमवार के दिन 19% से ज्यादा का रिटर्न दिया था।
ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global Share Price) के 52 Week हाई लेवल की बात करे तो इस शेयर ने 14.85 रुपये के लेवल को अपना हाई बनाया है और अगर 52 Week लौ लेवल की बात करे तो इस शेयर ने 6 रुपये के लेवल पर अपना लो बनाया हुआ है और फ़िलहाल ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global Share Price) का शेयर प्राइस 11.90 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।
इसे भी पढ़े : Signatureglobal India IPO तिथि, प्राइस, अलॉटमेंट, रिव्यु Hindi
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।