HMA Agro IPO Detail Hindi : दोस्तों एक शानदार फ़ूड और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में डील करने वाली बड़ी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। दोस्तों हम बात कर रहे है HMA Agro आईपीओ के बारे में, कंपनी ₹480 करोड़ के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने वाली है। जहा पर ₹555 से ₹585 पर शेयर की बिड लगने वाली है।
HMA Agro IPO company detail :
HMA Agro कंपनी मैनली फ़ूड और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में डील करने वाली कंपनी है। यह कंपनी खासकर मीट प्रोडक्ट पर ज्यादा फोकस करती है। इनके अलावा यह कंपनी वेजटेबल्स में भी डील करती है। इंडिया की बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी की लिस्ट में अवल नंबर पर इसका नाम आता है।
HMA Agro इंडिया की टॉप मोस्ट एक्सपोर्ट कंपनी है जो दुनिया के 40 से ज्यादा देश में अपना फ्रोजेन बफ़ेलो मीट, फ्रोजेन नैचरल प्रोडक्ट, वेजिटेबल और cereals को एक्सपोर्ट करती है और मुनाफा कमाती है। इस कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट विदेशो में “BLACK GOLD” खासकर बफ़ेलो मीट और “KAMIL” और “HMA” ब्रांड के नाम से बिकते है। विदेशो में देखे तो ज्यादातर गल्फ देशो में इस कंपनी के प्रोडक्ट बेचे और एक्सपोर्ट किये जाते है।
HMA Agro IPO Date And Price :
HMA Agro IPO की कुछ महत्वपूर्ण डेट देखे तो इश्यू खुलने की तारीख 20 जून 2023 को है, इश्यू बंध होने की तारीख 23 जून है, लिस्टिंग की तारीख की बात करे तो अभी तक नहीं बताई गई, शेयर की फेस वैल्यू ₹10 रहने वाली है, यहा पर आपको ऑफर किंमत ₹555 से ₹585 मिलने वाली है। और HMA Agro IPO कुल ₹480 करोड़ के लिए किया जायेगा जिसमे बाजार में 60,77,600 शेयर्स आने वाले है।
इसे भी पढ़े : ह्यूमन रिसोर्सेज प्रदान करने वाली कंपनी का 105.14 करोड़ का आ रहा है IPO, इशू से पहले मचा रहा है धूम
आईपीओ में केटेगरी वाइज कितना हिस्सा दिया गया
दोस्तों, HMA Agro IPO में केटेगरी वाइज शेयर पैटर्न की बात करे तो RII यानि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर के लिए 35%, NII यानि नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर कोभी 15% शेयर और QIB यानि क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स को 50% के हिसाब से शेयर दिए जायेंगे जो कुल शेयर्स 60,77,600 है उसमे से। और बात करे लिस्टिंग प्लेस की तो यह आईपीओ NSE और BSE मार्केट में लिस्ट किया जायेगा। जिसके लिए एक लोट 25 शेयर्स का होने वाला है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लोट को खरीद सकेंगे।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : आने वाला है ₹42.21 करोड़ का मेन्स गारमेंट में डील करने वाली कंपनी का IPO, जानिए इश्यू खुलने की तारीख