Western Carriers IPO Date : प्रिय निवेशक एक और बड़ी कंपनी का आने वाला है आईपीओ, वेस्टर्न कैरियर्स भारत की सबसे बड़ी मल्टी मॉडल एसेट लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी में से एक है। कंपनी ने पैसे जुटाने के लिए रेगुलेटेड बॉडी यानि सेबी को अपना ड्राफ्ट पेपर सबमिट करवाए है।
Western Carriers IPO Detail :
दोस्तों, जैसे जैसे हमने ऊपर कहा की एक और बड़ी कंपनी अपना आईपीओ लाने की कगार में खड़ी है। वेस्टर्न कैरियर्स भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट, मल्टी मॉडल एसेट-लाइट लॉजिस्टिक कंपनी है। वेस्टर्न करियर्स ने हाल ही में अपने बिज़नेस को बढ़ावा देने हेतु निवेशकों से पैसे जुटाने के लिए आईपीओ लाने के बारे में सोच रही है इसलिए वेस्टर्न कैरियर्स ने अपने ड्राफ्ट पेपर भारत की रेगुलेटेड बॉडी यानी सेबी को सबमिट करवाए है।
Western Carriers IPO Detail Hindi :
दोस्तों, वेस्टर्न कैरियर्स अपने निवेशकों के लिए 500 करोड़ का फ्रेस इश्यू लाने वाला है और साथ साथ प्रमोटर्स के लिए 93.28 लाख शेयर के ऑफर फॉर सेल लाने वाला है। अभी अभी कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर सबमिट किये है तो निवेशकों को आशा है की जल्दी ही आईपीओ की डेट तय की जाये ताकि वह सब पहले निवेश कर सके। जल्द आ सकता है वेस्टर्न कैरियर्स का आईपीओ, अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो पैसे अपनी जेब में तैयार रखे।
इसे भी पढ़े : ह्यूमन रिसोर्सेज प्रदान करने वाली कंपनी का 105.14 करोड़ का आ रहा है IPO, इशू से पहले मचा रहा है धूम
Western Carriers Fundamental Analysis :
वेस्टर्न कैरियर्स कंपनी के फंडामेंटल काफी स्ट्रांग नज़र आ रहे है। कंपनी का बिज़नेस मॉडल देखे तो कंपनी के पास डोमेस्टिक के साथ साथ एक्सिम कार्गो के लिए रोड उपलब्ध है, रेल और रिवर मल्टी मॉडल में कंपनी के पास 50 साल से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी के पास वर्त्तमान समय में देखे तो FMCG, फार्मास्युटिकल, कैमिकल्स, माइनिंग, बिल्डिंग मटेरियल, ऑइल एंड गैस के अलावा यूटिलिटीज जैसे कही सारे 1100 से ज्यादा का कस्टमर बेस है जो उनको काफी मदद रूप हो सकता है। इसी कारण निवेशक इस कंपनी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है।
कंपनी के कस्टमर लिस्ट में है बड़े बड़े नाम :
दोस्तों जैसे हमने ऊपर देखा की कंपनी का बिज़नेस मॉडल तो बढ़िया है लेकिन साथ साथ कंपनी के कस्टमर देखे तो वो उनसे भी बढ़िया है। क्योकि कंपनी के पास कस्टमर में बड़े बड़े प्लेयर है जैसे की हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, हिंडाल्को, हल्दिया, शिप्ला, बालको, वेदांता, जेएसडब्ल्यू, कोको कोला इंडिया, टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट, गुजरात हेवी केमिकल्स और DHL जैसे बड़े प्लेयर शामिल है। ये तो सिर्फ कुछ नाम थे उनसे बहुत ज्यादा इनके कंस्यूमर है जो खुद कंपनी को बड़ा बनाती है। इस कंपनी के वेर हाउस भारत के टॉप 10 बड़े बड़े राज्यों में स्थित है।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : विदेशो में फ़ूड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी का IPO, करती है करोड़ो में प्रॉफिट, देखे पूरी जानकारी