दोस्तों, दो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले
Small Cap Mutual Funds
है।
दोस्तों,
दोनो म्यूच्यूअल फंड
ने पिछले 10 सालो में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है।
अगर इस म्यूच्यूअल फंड में
10,000 प्रति माह
की SIP की जाती तो इसने
57 लाख
बनाके दिए है।
जी हा, दोस्तों हम बात कर रहे है उन दो
स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड
की जिन्हो ने अभी तक आपके पैसो को लाखो में बदल दिया है।
1).
निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड
और
2)
SBI स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड
दोस्तों
SIP
एक बहुत बड़ा हथियार है जिनके जरिये एक
बहुत बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है
।
इन दोनों म्यूच्यूअल फंड ने पिछले
10 सालो
में हर साल
26% का एवरेज रिटर्न
दिया है, जो बहुत ज्यादा माना जाता है।
इन दोनों म्यूच्यूअल फंड में अगर आपने
हर महीना 5000 का SIP
किया होता तो
28,50,000 बने होते
।
अगर इन दोनों म्यूच्यूअल फंड में आपने
हर महीना 20000 का SIP
किया होता तो
1.15 करोड़
बने होते
।
SIP
में समय पर निवेश करने से आपका बहुत बड़ा फंड तैयार होता है।
Learn more