4 गलतिया आपको मार्केट में नहीं होने देंगी सफल : इसे ध्यान से समजे और अपने जीवन में उतारे

अक्षर नए निवेशक शेयर बाजार में कही तरह की गलतिया करते है।

अगर आपको शेयर मार्केट में सफल होना है तो इन 4 गलतियों को कभी ना करे

शेयर मार्केट में रहना है तो अपने अंदर Passion को डेवेलोप करे, अन्यथा आप सफल नहीं हो पाएंगे।

#4  

शेयर बाजार में सीखे बिना एंट्री ना करे, वरना आपका असफल होना तय है।

#3 

आपको कभीभी बड़े रिटर्न की लालच में निवेश नहीं करना, ऐसे में आप एक असफल निवेशक है।

#2 

एक अच्छा निवेशक अपनी क्षमता को देखता है, किसीके कहने पर निवेश करना मतलब निराशा।

#1  

लास्ट बट नॉट लिस्ट : कभीभी लोन लेकर निवेश नहीं करना, इनसे आप बड़ी मुसीबत में फस सकते है।

Bonus Tips 

दोस्तों, अगर आपने सिर्फ इन चीज़ो को सिख लिया तो आप एक अच्छे निवेशक जरूर बन पाएंगे।