Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi : प्रिय ट्रेडर, शेयर बाज़ार में जब हम ट्रेडिंग करने जाते है तो आपको कही तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न देखने को मिलता है। पर हमारा एक ही टारगेट होना चाहिए की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल ट्रेड किस सेटअप से हमें मिल सकता है। तो आज हम एक प्रॉफिटेबल स्टेप यानि “ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे – घनशयाम टेक” (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi By Ghanshyam Tech Sir) के बारे में देखेंगे।
कैंडलस्टिक पैटर्न आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे पहले ट्रेड लेने में हेल्प करता है। आप कोई भी ट्रेडिंग कर रहे हो जैसे की प्राइस एक्शन ट्रेडिंग, चार्ट पैटर्न्स ट्रेडिंग या फिर ब्रेक आउट ट्रेडिंग उसमे सबसे पहले आपको कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड मिलता है।
कैंडलस्टिक पैटर्न से आपको सबसे पहले ट्रेड तो मिलता है साथ साथ कैंडलस्टिक पैटर्न से लिया हुआ ट्रेड आपको एक अच्छा प्रॉफिट देता है जिनकी एक्यूरेसी लगभग 80 से 90% तक की होती है।
इसलिए हमें ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे पहली प्रायोरिटी कैंडलस्टिक पैटर्न को देनी चाहिए और कैंडलस्टिक पैटर्न में हमें हर एक सेटअप पर अच्छे खासे ट्रेड करके उसमे महारत हासिल कर लेनी चाहिए ताकि हमारा लॉस मिनीमाइज हो सके।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi)
दोस्तों, जब हम शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर्पस से एंटर करते है तो हमें कही तरह की अलग अलग टर्म को सीखना होता है जैसे की चार्ट रीडिंग, ऑप्शन चैन, ऑप्शन ग्रीक्स, चार्ट पैटर्न और कैंडलस्टिक पैटर्न।
ट्वीज़र टॉप कैंडल एक कैंडलस्टिक का सेटअप है, जिनके जरिये बड़े बड़े ट्रेडर ट्रेड करते है। ऐसी बहुत सारी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिनका यूज़ ट्रेडिंग पर्पस के लिए किया जाता है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम सिर्फ देखेंगे की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi) इनके बारे में सारी जानकारी हासिल करेंगे जैसे की, what is tweezer top candlestick pattern
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा होता है?
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की विशेषताएं
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की कंडीशन क्या है?
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कहा होती है?
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहा लगाना है?
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में टारगेट कितना मिलता है?
तो दोस्तों, इस लेख के अंत तक जरूर बने रहिये ताकि आपको पूरा सेटअप समझ मे आ जाये, कभीभी अधूरा ज्ञान नहीं लेना चाहिए। ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की सारी जानकारी इस लेख में दी गई है।
इसे भी पढ़े : एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा होता है?
दोस्तों, बात करे ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की तो यह लगभग 12 तरीके के अलग अलग फॉर्मेट में बनती है। पर इसकी पहचान एक ही है की टॉप लेवल सबका सैम रहता है।
निचे हमने कुछ ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के फार्मेशन दिखाए है जिन्हे देखकर आपको पता चल सकता है की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनता है? एवं ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा होता है?
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की विशेषताएं
दोस्तों, ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको चार्ट देखना होता है उसमे कही तरह के सेटअप बनते है लोग अपने हिसाब से अपना ट्रेडिंग सेटअप बनाते है और उस सेटअप के बेस पर अपना ट्रेड लेते है।
तो ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न भी उसी का एक पार्ट है। जो दो कैंडल मिलके एक सेटअप बनती है। और यह सेटअप चार्ट के टॉप पर बनता ही इसीलिए इसको ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बोलते है।
इस ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की कुछ खास विशेषताएं है जो निम्न लिखित है।
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश कैंडल है।
- इसका मतलब है की अभीतक जो मार्केट Upper Trends में चल रहा था, वहा से शायद अब मार्केट का Trends रिवर्स होगा यानि मार्केट अब Down Trends में जायेगा।
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को हम डेली चार्ट पर देख सकते है, इंट्राडे चार्ट, 5 मिनिट चार्ट और 15 मिनिट चार्ट में कही पर भी देख सकते है।
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का सेटअप हमेंशा टॉप ऑफ़ धी चार्ट बनता है।
- ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल मिलके बनता है यह खास याद रखे।
इस भी पढ़े : मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं?
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की कंडीशन क्या है?
देखिये, कोई भी सेटअप हो जब आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको उस पर्टिकुलर सेटअप की कुछ कंडीशन होती है उनको फॉलो करना होता है।
तो इस सेटअप में भी कुछ कंडीशन है, अगर ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद इस पेटिक्युलर कंडीशन को पूरा करता है तभी हम ट्रेड के लिए सोच सकते है अन्यथा हमारा सेटअप बना तो सही लेकिन हम ट्रेड नहीं करेंगे।
तो चलिए देखते है “ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की कंडीशन क्या है?” ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे करे?
- इस सेटअप की पहली कैंडल ग्रीन (हरा) होनी चाहिए, और दूसरी कैंडल हमेंशा रेड (लाल) होनी चाहिए।
- रेड कैंडल का हाई, ग्रीन कैंडल के हाई से ऊपर नहीं होना चाहिए।
- मार्केट का कंटिन्यू ट्रेन्ड्स ऊपर की और होना चाहिए और ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के टॉप पर बनना चाहिए यह कंडीशन बहुत अनिवार्य है।
- कम से कम Up Trends में 8 से 10 कैंडल बननी चाहिए, उसके बाद ट्वीज़र टॉप कैंडल बननी चाहिए तभी हमारा कम्पलेट सेटअप बनेगा।
- बिच में एक या दो कैंडल रेड होगी तो चलेगा लेकिन रेड कैंडल इतनी भी बड़ी नहीं होनी चाहिए की हमारी 2 या 3 ग्रीन कैंडल को कवर करले।
- ट्वीज़र टॉप कैंडल बनने के बाद अगर तीन कैंडल तक ट्वीज़र टॉप कैंडल की प्रीवियस कैंडल का Low ब्रेक नहीं होता तो हम ट्रेड नहीं करेंगे।
- अगर ट्वीज़र कैंडल के बाद की किसीभी कैंडल ने ट्वीज़र कैंडल का हाई ब्रेक कर दिया तोभी हम ट्रेड नहीं करेंगे।
प्रिय ट्रेडर्स ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में आपको इतनी कंडीशन को खास देखना है अगर यह सारी कंडीशन फुलफिल होती है तभी हम ट्रेड के बारे में सोचेंगे वरना हम और सेटअप के लिए रह देखेंगे।
अगर ऊपर दी गई कोईभी एक कंडीशन को सेटअप फुलफिल नहीं करता तोभी हम ट्रेड नहीं करेंगे यह खास याद रखे। इस लेख में हम देख रहे हे ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi), निचे हम एंट्री और स्टॉप लॉस देखेंगे।
इसे भी पढ़े : ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कहा होती है?
किसीभी सेटअप में बिगिनर के लिए एंट्री लेना एक बहुत बड़ी दिक्कत पैदा करता है। तो हम आपको बता दे की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री लेना काफी आसान है।
घनश्याम टेक सर हर एक सेटअप और बात को आराम से समझाने की कोशिश करते है ताकि एक नए ट्रेडर को भी एंट्री और एग्जिट करने में आसानी हो।
आपको ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री लेते समय निचे दिए गए बातो का खास ध्यान रखना है।
- जब ट्वीज़र टॉप कैंडल बनती है तो उसकी प्रीवियस कैंडल यानि ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल मिलके बनता है तो वो दोनों कैंडल को छोड़ के उसके पहले की कैंडल को हमें देखना है।
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल मिलके बनता है तो वो दोनों कैंडल को छोड़ के उसके पहले की कैंडल का जब Low ब्रेक करेगा वही हमारा एंट्री लेवल है।
- जैसे ही प्रीवियस कैंडल का Low ब्रेक होता है हमें तुरंत एंट्री करना है। Low ब्रेक करने के बाद हम किसीभी तरह के कन्फोर्मशन की रह नहीं देखेंगे क्योकि,
- Low ब्रेक होने के बाद इसका मूवमेंट काफी फ़ास्ट होता है, अगर हम कन्फर्म करने जायेंगे तब तक मार्केट यानि बैंक निफ़्टी 50 से 60 पॉइंट निचे गिर जायेगा।
- इसलिए हमे कन्फर्म नहीं करना बल्कि Low ब्रेक होते ही हमें एंट्री ले लेनी है।
इस सेटअप में जैसे हमने ऊपर कहा एंट्री लेना काफी आसान है तो आप सिर्फ सेटअप बनने की कंडीशन पर ध्यान ज्यादा दे एंट्री तो आपको मिल जायेगा।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहा लगाना है?
किसीभी सेटअप में स्टॉप लॉस एक बिगिनर के लिए बहुत जरुरी होता है, अगर ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहा लगाना है नहीं पता होगा तो शायद हमारा पूरा ट्रेड का कैपिटल भी जल सकता है।
समय के साथ मार्केट में रहने पर अनुभव आने पर हमें सब पता चलने लगता है लेकिन शुरुआती दिनों में सबको दिक्कते आती है तो चलिए देखते है।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहा लगाना है?
- ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में आपको ट्वीज़र कैंडल के हाई पर आपको स्टॉप लॉस लगाना है। यातो उसके थोड़े ऊपर लगा सकते है।
- मानलो ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का हाई 41200 है तो आप 41201 से 41205 तक लगा सकते हो।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में टारगेट कितना मिलता है?
दोस्तों, यह सवाल हर एक ट्रेडर के मन में आता है की भाई हमने सेटअप तो सिख लिया पर इसमें प्रॉफिट का रेश्यो कितना मिलता है? ताकि हम इस सेटअप को डेली यूज़ में ला सके।
तो चलिए देखते है की हमे ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में टारगेट कितना मिलता है?
- तो ट्वीज़र कैंडल का हाई और और एंट्री लेवल का डिफ्रेंस है, मानलो अगर दोनों का डेफरन्स 60 पॉइंट्स का है तो हमारा फर्स्ट टारगेट लेवल 120 पॉइंट्स का होगा।
- यानि हमारा प्रॉफिट 1:2 का मिलता है यह प्रॉफिट बैंक निफ़्टी में काफी अच्छा माना जाता है।
तो हमारा यह सेटअप यानि ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi) काफी अच्छा है और साथ साथ बड़ा प्रॉफिटेबल भी है।
इसे भी पढ़े : शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए?
FAQ’s – Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की एक्यूरेसी कितनी है?
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की एक्यूरेसी लगभग 80 से 90% तक की है, फिर भी यह आपके अनुभव और आपके माइंड सेट पर निर्भर करता है की आपको कितना सक्सेस मिल सकता है।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में प्रॉफिट कितना है?
दोस्तों ट्रेडिंग में हर एक सेटअप या कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रॉफिट रेश्यो अलग अलग होता है, लेकिन ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में प्रॉफिट रेश्यो 1:2 का है अगर आपका स्टॉप लॉस 60 पॉइंट का है तो आपको 120 पॉइंट तक का टारगेट आराम से मिल सकता है। फिर आप पर निर्भर करता है यह रेश्यो 1:3 भी हो सकता है।
ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न यूज़फूल है या नहीं?
दोस्तों, जैसे हमने इस लेख में बात की है की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न काफी यूज़फूल है, जिनका प्रयोग घनश्याम टेक सर जैसे बड़े बड़े ऑप्शन बायर और ट्रेडर भी करते है।
सारांश – Tweezer Top Candlestick Pattern By Ghanshyam Tech Sir
दोस्तों, हमने इस लेख में आपको सरल भाषा में ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi) समझाने की कोशिश करि है ताकि आप इस सेटअप को समझकर ट्रेडिंग कर सके।
आपको किसीभी सेटअप में कम से कम 90 से 100 ट्रेड लेने है तभी आप उसमे मास्टरी हासिल कर पाएंगे एक दो बार सेटअप से ट्रेडिंग करके आप सक्सेस नहीं हासिल कर सकते इसलिए ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न सिखने के बात इस पर कम से कम प्रैक्टिस और 90 से 100 ट्रेड आपको करने है।
दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे (Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi) पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।