ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? | Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (7 votes)

Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye? : शेयर मार्केट में नए नए आने वाले लोग जबसे ज्यादा ट्रेडिंग के पीछे भागते है और उनके मन में सवाल होता है “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye), एक सफल ट्रेडर कैसे बने?और एक प्रोफेशनल ट्रेडर कैसे बने? हालाकि 1000 में से 20 अच्छे ट्रेडर बन पाते है।

ट्रेडिंग इंडस्ट्री ने आजकल शेयर बाजार को हिलाके रख दिया है। आज हर एक नया बाँदा ट्रेडर बनना चाहता है क्योकि, ट्रेडिंग में जब प्रॉफिट होता है दबाके पैसा मिलता है। दो गुना, चार गुना यहा तक की कभी कभी पांच गुना भी प्रॉफिट हो जाता है।

Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye

दोस्तों ट्रेडिंग में प्रॉफिट अच्छा तो है लेकिन साथ साथ सबसे बड़ा रिस्क ट्रेडिंग में होता है। एक बार में आप अपना पूरा कैपिटल भी जला सकते है। तो आपको सबसे पहले ट्रेडिंग को सीखना होगा और शेयर मार्किट को समझना होगा।

एक अच्छा प्रोफेशनल ट्रेडर बनने के लिए आपको कुछ खास बातो का ख्याल रखना होता है तभी आप एक अच्छे और प्रोफेशनल ट्रेडर बन सकते है। अब सबके मन में सवाल आता होता की भाई आखिर “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) और किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

तो आईये दोस्तों आज का लेख “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) एकदम डीप में समझने की कोशिश करते है। पूरा ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आपको और कुछ देखना ना पड़े।

Table of Content

ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye)

दोस्तों, किसीभी व्यक्ति को अगर शेयर बाजार में एक अच्छा और प्रोफेशनल ट्रेडर बनना है तो इनको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा और उन नियमो को ना सिर्फ शेयर मार्केट के लिए बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी लागु करना होगा तभी आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते है।

आज के इस लेख में हम जो भी बात करेंगे उन नियमो को इंडिया के बड़े बड़े ट्रेडर जैसे की, घनश्याम टेक सर, पुष्करराज ठाकुर, रचना रानडे, सुनील मिंगलाणी, एसेट योगी, प्रांजल कामरा और सिद्धार्थ भानुशाली जैसे बड़े बड़े ट्रेडर भी इन नियमो को फॉलो करते है और ज्यादातर नियम उन्हों ने ही बताये है।

ओर याद रहे की इन नियमो को न आप सिर्फ पढ़ेंगे पर जब आप ट्रेडिंग जर्नी में अपना पैर रखे तो उसे फॉलो भी जरूर करे तभी एक अच्छे ट्रेडर बनने की सोच रख सकते है। तो आईये सभी नियम को एक एक करके देखते है। एक अच्छे प्रोफेशनल ट्रेडर की क्या खासियत होती है? और ट्रेडिंग के नियम क्या है? जो आपको निचे देखने को मिलेगी।

एक ट्रेडर के अंदर पैशन होना बहुत जरुरी है।

दोस्तों, यह सबसे बड़ी बात है एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए, जिस इंसान में पैशन होता है वह कोई भी काम बड़ी आसानी से कर लेता है। इसलिए ट्रेडिंग में आने से पहले अपने आप में पैशन बिल्ड करना सिखलो यह आपको बहुत काम आनेवाला है।

आप दुनिया के किसीभी बड़े इंसान को देखलो उसमे पैशन की कमी नहीं मिलेगी, क्योकि पैशन की बदौलत तो वह लोग वह तक पहुंचे है।

आजकल हर कोई ट्रेडर बनना चाहता है क्योकि, उनको जल्द पैसा कमाना है पर अगर आप में थोड़ा सा भी शेयर मार्केट का नॉलेज होगा तो आपको पता होगा की शेयर मार्केट से पैसे कमाने में समय लगता है, जो उस समय को समय दे सकता है वह एक ट्रेडर बनने की काबिलियत रखता है।

पैशन की जरुरत आपको सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में होती है, अगर आपमें पैशन नहीं है तो आप कभीभी अच्छे ट्रेडर नहीं बन पाएंगे इसलिए आपको ट्रेडर बनना है तो आप पैशन को जरूर सिखले।

एक उदहारण से समझते है।

  • जब आप ट्रेडिंग करना शुरू करते है उस समय आपको एक चीज़ जरूर देखने को मिलेगी की जब आपका लॉस हो रहा हो तब आप अपने ट्रेड को ज्यादा होल्ड करने की कोशिश करेंगे जबकि, आप प्रॉफिट में है तो आप एक छोटा सा प्रॉफिट लेके अपना सौदा काट देंगे यह आपमें एक पैशन की कमी को दर्शाता है।
  • एक अच्छा ट्रेडर लॉस की स्थिति में अपनी हार को स्वीकार कर सौदे के जल्द काटता है और प्रॉफिट की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सौदे को होल्ड कर, एक बड़ा प्रॉफिट घर लेके जाता है यह एक अच्छे पैशन की निशानी है।

इसलिए बड़े बड़े ट्रेडर हमेशा आपको राय देते है की अपने आप में पैशन को develop करने की कोशिश करे यह ट्रेडिंग में बहुत जरुरी है।

ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास अच्छा डिमैट अकाउंट होना जरुरी है।

दोस्तों, बिना डीमैट अकाउंट ट्रेंडिंग करना लगभग नामुमकिन है, तो आपको सबसे पहले एक अच्छा ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट ऑनलाइन किसीभी ऍप में खोललेना चाहिए।

डीमैट अकाउंट में आपको मन में एक सवाल जरूर आएगा की “बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग ऍप इन इंडिया” कौनसा है? या फिर “शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?” यह सवाल हर एक नए ट्रेडर के मन में होता है।

जब आप ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट खुलवा रहे हो तो आपको निचे दिए गए कुछ फीचर्स को कंसीडर करना चाहिए ताकि आपको ट्रेडिंग करते समय स्टॉक ब्रोकर की तरफ से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।

ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट में क्या क्या फीचर्स होने चाहिए?

  • ट्रेडिंग ऍप का यूजर इंटरफ़ेस देखने में अच्छा और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए।
  • ट्रेडिंग में चार्ट का बहुत ज्यादा महत्व होता है, इसलिए आपको देखना चाहिए की सबसे अच्छे और यूजफुल चार्ट पैटर्न और चार्ट का ऑप्शन कौनसा स्टॉक ब्रोकर दे रहा है।
  • उसके बाद सबसे ज्यादा जरुरी इंडिकेटर होता है। आपको देखना चाहिए की कौनसा स्टॉक ब्रोकर सबसे ज्यादा और यूजफुल इंडीकेटर्स प्रदान कर रहा है।
  • और सबसे ज्यादा एक ट्रेडर के लिए जरुरी होता है, आर्डर प्लेस करना और आर्डर का फ़ास्ट एक्सेक्यूशन। तो आप जरूर देखिये फ़ास्ट एक्सेक्यूशन कौनसे ऍप में है।
  • ऑप्शन चैन आपको एडवांस लेवल का होना चाइये।
  • आर्डर टाइप जैसे की, GTT, SL, AMO क्योकि ट्रेडिंग में जरुरी होता है।
  • यह भी देखले की कौनसा स्टॉक ब्रोकर आपको स्टॉक अनैलिसिस की सुविधा प्रदान करता है।

ट्रेडर भाइयो ऊपर बताई गई सारी सुविधाएं और फीचर्स को देखने बाद ही एक स्टॉक ब्रोकर को अपने डीमैट अकाउंट के लिए पसंद करे। डीमैट अकाउंट के बारे में हमारे कुछ लेख है जिन्हे आप पढ़ कर डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।

ट्रेडिंग के लिए आपको पहले पैसे सेव करना जरुरी है।

देखिये, आपको ट्रेडिंग के लिए एक कैपिटल की जरुरत होती है अगर आप सच में ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह लेते हो तो। सिर्फ आप कसीके टिप्स या कहने पर ट्रेडिंग करते हे तब तो कोई बात ही नहीं क्योकि वैसे तो आप कभी ट्रेडर बन ही नहीं सकते।

और वह कैपिटल बनाने के लिए आपको कुछ काम करके पहले पैसे सेव करने होंगे। और काम करने के लिए आजके दौर में बहुत सारे ऑप्शन आपके पास अवेलबल है जैसे की,

  • आप का एजुकेशन अच्छा है तो आपको एक अच्छी पेइंग जॉब मिल जाएगी। अपने एजुकेशन के अकॉर्डिंग।
  • इसके अलावा आपको कोई काम आता है तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।
  • आजकल यूट्यूब काफी फेमस है पैसे कमाने के मामले तो आप वहा से पैसे कमा के सेव कर सकते है।
  • एक और ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमाए जाते है अगर आप कंटेंट राइटिंग में रूचि रखते है तो।

फ्रेंड्स हमने ऊपर कुछ आसान तरीके दिखाए है जहा से आप 2023 में पैसे कमा कर अपना एक अच्छा कैपिटल बना सकते है और उन पैसो से आप अपनी ट्रेडिंग जर्नी स्टार्ट कर सकते है।

ट्रेडर बनने के लिए आपकी पास अच्छा एजुकेशन होना जरुरी।

जी है यह बिलकुल सच है, आपको ट्रेडिंग सिखने के लिए एजुकेशन की जरुरत है पर इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है की आपका एजुकेशन फाइनेंस में होना चाहिए। बस आपके पास कोई भी एक एजुकेशन होना चाहिए ताकि आप ट्रेडिंग सिखने में जरुरी बातो को आराम से समाज सके।

अब बात आती है की ट्रेडिंग के लिए आपके पास क्या नॉलेज होना चाहिए तो इसके लिए आप ट्रेडिंग से रिलेटेड बुक्स पढ़ सकते हो, ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन ट्रेडिंग कोर्स कर सकते हो या फिर यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से भी ट्रेडिंग की जानकारी ले सकते हो।

ट्रेडिंग सिखने के लिए बेसिक्स क्या क्या आना चाहिए ?

  • दोस्तों ट्रेंडिंग एक लम्बी जर्नी है, जर्नी को पार करने के लिए आपको ट्रेडिंग की सभी बेसिक टर्म और शब्दावली आनी जरुरी है तभी आप ट्रेडिंग तो समझ एवं सिख पाएंगे
  • जैसे की, ऑप्शन चैन क्या है?, रेजिस्टेन्स क्या है?, सपोर्ट क्या है?, स्ट्रीक प्राइस क्या है? स्टॉप लॉस और टारगेट यह सब ट्रेडिंग में बेसिक होता है, ट्रेडिंग शुरू करने से पहले उन चीज़ो को समझलेना चाहिए।

एक ट्रेडर में इमोशन कंट्रोल पावर होनी चाहिए।

एक ट्रेडर में पैशन के साथ साथ इमोशन को कंट्रोल करने की पावर भी होनी जरुरी है, अगर आप इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाते तब आप एक अच्छा ट्रेडर बनना भूल जाओ क्योकि यह आपके लिए है ही नहीं।

क्योकि, जब आप ट्रेडिंग करते है तब आपके पैसे दाव पर लगे हुए होते है।

  • आपने ट्रेड लिया और अभी आप प्रॉफिट में चल रहे है, प्रॉफिट की स्थिति में क्या होता है? हम थोड़े से प्रॉफिट पर अपना ट्रेड काट देते है, हम ज्यादा देर तक वेट नहीं कर सकते क्योकि यहा पर रियल पैसे है यही इमोशन है। जबकि, एक अच्छा और प्रोफेशनल ट्रेडर प्रॉफिट को मैक्सिमम लेके जाता है फिर ट्रेड को क्लोज करता है।
  • एक दूसरी कंडीशन में मानलो आपने कोई ट्रेड लिया और लॉस में ट्रेड कर रहा है, तब आपको यह देखना है की आप लॉस को कैसे मिनीमाइज कर सकते है। यह नहीं देखते रहना है की अभी प्रॉफिट में आएगा और में सौदा काट दूंगा।

अच्छा ट्रेडर बनने के लिए एक अच्छी रणनीति होनी जरुरी है।

ट्रेडिंग में एक अच्छी रणनीति को पसंद करना एक ट्रेडर के लिए बहुत अनिवार्य होता है उनसे ट्रेडर को काफी मदद मिलती है। जब आप एक अच्छी रणनीति के साथ ट्रेडिंग करते है तो आपको लॉस या रिस्क कम करने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है।

रणनीति का मतलब आप जब ट्रेडिंग करने बैठे तो आपको ट्रैड के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए की,

  • स्टॉप लॉस इस पर्टिकुलर ट्रेड के लिए कितना होना चाइये?
  • आपका पहला टारगेट कितना है और फुल क्वांटिटी कब एग्जिट करनी है?

इन बातो को जब आप सिख जायेंगे आप लॉस को मिनीमाइज और प्रॉफिट को मैक्सीमाइज तक ले जा पाएंगे तो आपका जो सवाल था “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) तो इन सभी बातो को ही आपको सीखना है।

ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह ले।

ट्रेडिंग एक कला है तो आप इसे एक बिज़नेस की तरह ले ना की जॉब और सोख की तरह। इसको हम कुछ बातो स समझते है तभी आपको अच्छे से समझमे आएगा।

अगर आप ट्रेडिंग को एक जॉब की तरह समझेंगे तो ये तनाव पैदा करेगा क्योकि, ट्रेडिंग से आपको हर महीना सैलरी नहीं मिलती कभी आप लॉस में भी जा सकते है। तो यह कोई जॉब नहीं जहा आपको सैलरी मिलती है।

अगर आप ट्रेडिंग को सोख की तरह समझते है तो, इसे सिखने के लिए आप कमिटमेंट नहीं कर सकते यह बात कोभी समझना होगा।

इसलिए इसे यानि ट्रेडिंग को एक बिज़नेस समझे क्योकि यहा प्रॉफिट के साथ साथ लॉस होने का भी बहुत बड़ा रिस्क शामिल है। तभी आप एक अच्छे और प्रोफेशनल ट्रेडर बन पाएंगे।

कभीभी ओवर ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए।

यह एक बहुत जरुरी है अगर आप एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते है तो, ओवर ट्रेडिंग से आपका सारा कैपिटल जलभी सकता है तो इस बात को जहन में अच्छे से घुसा लो कभीभी ओवर ट्रेडिंग नहीं करेंगे।

इस बात को एक उदहारण से समजते है –

  • आज के दिन आप सुबह 9:15 पर ट्रेडिंग करने बैठे है, आपने पहला ट्रेड लिया और आप प्रॉफिट में रहे। फिर आपको एक सेटअप मिला अपने फिर ट्रेड लिया और प्रॉफिट में रहे। अब क्या करना चाहिए?
  • देखो आप पहले ट्रेड में प्रॉफिट बना लेते है तो आपको पहले ट्रेड के प्रॉफिट का सिर्फ 20% रिस्क लेना है अपने दूसरे ट्रेड के लिए।
  • अब उसके बादभी आप दिन का तीसरा ट्रेड लेने जाते है तो उनको ही ओवर ट्रेडिंग कहते है। जब आप तीसरे ट्रेड के लिए सोचते है और ट्रेड लेते है तो आपको बहुत बड़ा रिस्क अगले दो ट्रेड का प्रॉफिट तो जायेगा और साथ साथ आपका कैपिटल भी जल जायेगा।

इसलिए बड़े ट्रेडर ये बात हमेशा बोलते है की भाई ओवर ट्रेडिंग न करे आपने दिन का जो प्रॉफिट बनाया है उनका 80% आप घर लेके जाये तभी आप एन्ड ऑफ़ धी मंथ प्रॉफिट में रहेंगे वरना आपको लॉस हो सकता है।

आपका जो सवाल था “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) तो इन बातो का भी ख्याल रखे।

एक ट्रेडर कभीभी ट्रेडिंग टिप्स में विश्वास नहीं करता।

जी है दोस्तों, यह बात बिलकुल सही है। आजकल आपको हर जगह ट्रेडिंग टिप्स फ्री में बाटे जा रहे है जैसे की, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे लोग मिल जायेंगे।

पर आपको कभीभी इन ट्रेडिंग टिप्स को फॉलो करके ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए क्योकि, इनसे आप कभी अच्छे ट्रेडर नहीं बन सकते। वह लोग आपको टिप्स देंगे और आप ट्रेडिंग करेंगे इसमें आपको तो कुछ करना नहीं है तो इन बातो में ना आये।

तो फिर ट्रेडिंग ट्रेडिंग सिखने के लिया क्या करना चाहिए?

  • आपको ट्रेडिंग सिखने के लिए ट्रेडिंग में जरुरी सभी बेसिक्स टर्म और शब्दावली को पहले सीखे जैसे की, ऑप्शन चैन क्या है?, रेजिस्टेन्स क्या है?, सपोर्ट क्या है?, स्ट्रीक प्राइस क्या है? स्टॉप लॉस और टारगेट यह सब ट्रेडिंग में बेसिक होता है।
  • फिर आपको कोई अच्छे ट्रेडर को फॉलो करना होगा जैसे की घनश्याम टेक सर का यूट्यूब परArt Of Trading” नाम से यूट्यूब चैनल है जो ऑप्शन ट्रेडिंग को बहुत आसान भाषा में बिलकुल फ्री में सिखाते है तो उनको देखे।

सारे सेटअप और स्ट्रेटेजी को देखने के बाद आप जोभी सेटअप सीखे उनको प्रक्टिस करे ताकि आप उसमे माहिर हो जाये। यह प्रैक्टिस का गेम है इसलिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है। हम जो देख रहे थे की “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) तो आपको इन सभी छोटी छोटी बातो को सीखना होगा।

FAQ,s

ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करें?

ट्रेडिंग सिखने के लिए सबसे पहले बेसिक्स क्लियर करले फिर आप किसीभी अच्छे ट्रेडर से ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन फ्री में आपको सिखने को मिले वह से सीखना स्टार्ट कर सकते है। आपको एक बात को देखलेना चाहिए जिनसे आप सिख रहे है वह खुद एक अच्छा ट्रेडर होना चाहिए।

ट्रेडर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

ट्रेडर बनने के लिए आपको बहुत सारी छोटी छोटी बातो को सीखना होगा और उसे अप्लाई भी करना होगा जैसे की, मनी मैनजमेंट, आपमें पैशन हों जरुरी है, इमोशन को कंट्रोल करना सीखना होगा, ओवर ट्रडिंग नहीं करना और सबसे पहले पैसे सेव करना स्टार्ट कर सकते है। ट्रेडिंग में आपके पास एक अच्छा फंड होना भी जरुरी है।

एक ट्रेडर के लिए सबसे जरुरी क्या है?

एक ट्रेडर स्यंमी होना जरुरी है, जिस बन्दे में स्यंम होगा वह सिर्फ ना एक अच्छा ट्रेडर बल्कि कोईभी काम आसानी से कर सकता है, इसलिए अपने लाइफ में आप को स्यंमी बनना होगा तभी आप एक अच्छा ट्रेडर बन पाएंगे।

सारांश

मेरे प्यारे दोस्तों, हमारा सवाल था की “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) तो जैसे हमने ऊपर सारी बातो को देखा उन सभी छोटी छोटी बातो को जब आप समझेंगे और इनको ट्रेडिंग करने समय अप्लाई करंगे तो आप जरूर अच्छे ट्रेडर बन पाएंगे।

शुरुआती दिनों में आपको थोड़ी दिक्कते हो सकती है पर जैसे आप इसे रोज अपनी लाइफ में देखते चले जायेंगे सारी बाटे आपको एकदम आसान लगने लगेगी और आप खुद अपने दम पर ट्रेड लेने लग जायेंगे।

प्यारे दोस्तों, आशा करता हु की आपको हमारी यह कोशिश यानि “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? (Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye) लेख में हमने जोभी बाते बताई है आप उनसे संतुस्ट होंगे, पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

1 thought on “ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए? | Trader Banne Ke Liye Muje Kya Sikhna Chahiye 2023”

Leave a comment