7+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Learn Option Trading Rules Hindi Before Start Trading)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.7/5 - (19 votes)

प्रिय निवेशक, अगर आप 2024 में एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Ke Niyam Hindi) को सीखना एवं फॉलो करना चाहिए क्योकि अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को नहीं फॉलो करेंगे तो ना तो आप एक सफल ट्रेडर बन पाएंगे और ना ही शेयर बाजार से आप प्रॉफिट ले पाएंगे।

आज जितने भी सफल ट्रेडर है फिर चाहे वो इंडियन हो या फिर फॉरेन कंट्री के सब ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को सीखे है और उन नियम को बखूबी फॉलो भी करते है इसलिए वो आज सफल ट्रेडर बन पाए है।

हम कोई भी काम करते है या कुछ भी नया सीखते है तो उनके लिए कुछ ना कुछ नियम बने होते है जिन्हे हमें फॉलो करना अनिवार्य होता है अगर हम रूल्स को फॉलो नहीं करेंगे तो हमारा काम अच्छे से नहीं होगा यही बात हमें ट्रेडिंग में भी सीखनी चाहिए।

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

दोस्तों, अगर आपने ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को सिख लिया और अपने जीवन में उतार लिया फिर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से प्रॉफिट करने से एवं एक सफल ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक पायेगा पर उसके लिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को फॉलो करना बहुत यानि बहुत ही अनिवार्य है।

दोस्तों, निचे हमने कुछ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम आपके लिए सुजाये है अगर आप इन नियमो को डेली बेसिस पर फॉलो करते है तो आप हर दिन शेयर बाजार से कुछ ना कुछ प्रॉफिट घर अवश्य लेकर जायेंगे।

तो आईये चलते है और देखते है ऑप्शन ट्रेडिंग में 5 नियम क्या है? और ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules In Hindi) क्या क्या है? लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि कोई नियम आपसे मिस ना हो जाये।

Table of Content

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules In Hindi)

वैसे तो ऑप्शन ट्रेडिंग के रूल्स तो बहुत सारे है जिनको सीखना जरुरी है लेकिन, आज के इस लेख में हम उन ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमो को देखेंगे जो एक शुरुआती ट्रेडर के लिए सीखना बहुत अनिवार्य है। बाकि के रूल्स हम दूसरे लेख में देखने ताकि आपको भी समझने एवं सिखने में आसानी हो।

एक नए ट्रेडर की सायकोलॉजी बिल्ड करने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम बनाये गए है ताकि जो शुरुआती ट्रेडर के मन में जो भ्रम है उसे तोडा जा सके। शुरुआती ट्रेडर को लगता है की ट्रेडिंग शुरू किया और पैसे आपोआप आने लगेंगे। पर ऐसा बिलकुल नहीं है।

अगर आप एक बेगिनर ट्रेडर है तो जब आप इन नियमो को देखेंगे, समझेंगे और उनको फॉलो करेंगे तब आपको रियालिटी पता चलेगी की हमारी सोच कितनी गलत थी।

तो आईये चलते है आगे और एक एक नियम को अच्छे से समझते है और सीखते है।

1. कभीभी लॉन लेके ट्रेडिंग ना करे

देखिये, सबसे ज्यादा जरुरी पॉइंट है की आपको कभीभी लॉन लेके ट्रेडिंग शुरू नहीं करना चाहिए क्योकि इनसे बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है।

शुरुआती ट्रेडर अक्षर यह गलती करते है, क्या होता है जब कोई ट्रेडर ट्रेडिंग की शुरुआत करता है तो उनको थोड़ा प्रॉफिट दीखता है अब उनके मन में लालच आता है की अगर ज्यादा कैपिटल के साथ ट्रेडिंग किया जाये तो अच्छा प्रॉफिट हो सकता है लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती तब लगती है जब ट्रेडिंग में लॉस हो जाता है।

India का सबसे अच्छा ऑप्शन ट्रेडिंग प्लेटफार्म में अभी अपना खाता खोले

मान लो आपने ट्रेडिंग करने के लिए लोन लिया अब आप उन पैसो से ट्रेडिंग करना शुरू करते है जब तक आप प्रॉफिट में चल रहे है तब तक तो कोई प्रॉब्लम नहीं पर जैसे ही प्रॉफिट लोस में बदलने लगेगा आपकी दिक्कते बढ़ने लगेगी।

फिर क्या होता है की पैसे तो आपने लोन से लिए है जिन पैसो को आपने ब्याज सहित देने है ऐसे में जब आप ट्रेडिंग करेंगे तो आप अपने इमोशन को नहीं कंट्रोल कर पाएंगे, इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से आपका काम और ख़राब होता चला जायेगा और आप अपना पूरा कैपिटल गवा देंगे।

तो आपके लिए बेटर यही रहेगा की आप पहले पैसे जमा करलो यातो पैसे कमा कर सेव करना स्टार्ट करदो बाद में आप उन पैसो से ट्रेडिंग सिख एवं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे? By घनश्याम टेक सर

2. आपका पूरा पैसा ट्रेडिंग में कभी ना लगाए

दोस्तों यह पॉइंट एक मनी मैनेजमेंट का पार्ट है आपको अगर ट्रेडिंग सीखना है तो साथ साथ मनी मैनेजमेंट भी सीखना बहुत अनिवार्य है।

जैसे हमने ऊपर कहा अगर आपके पास ट्रेडिंग करने के लिए पैसे नहीं है तो आप पहले पैसे सेव करे यातो पहले पैसे कही से कमाए बल्कि आपकी ट्रेडिंग के लिए लोन कभी नहीं लेना है।

Option Trading Rules In Hindi

अब मान लो आपने पैसे सेव किये है यातो कमाए है जिनका कैपिटल आपके पास 1,00,000 रुपया है जिनसे आप ट्रेडिंग करने वाले है तो अब क्या करना चाहिए?

अब जैसे हमने ऊपर कहा की आप अपने पुरे कैपिटल के साथ कभीभी ट्रेडिंग नहीं करेंगे तो आप 1,00,000 रुपया से ट्रेडिंग नहीं करेंगे बल्कि कैपिटल का 10 या 15% से ट्रेडिंग करेंगे

इस केस में 1,00,000 रुपया का 10 या 15% कैपिटल का 10,000 से 15,000 होता है तो हम इतने पैसे से ही ट्रेडिंग करेंगे पुरे एक लाख से नहीं।

अगर हमने 1,00,000 से ट्रेडिंग करना सुरू कर दिया तो प्रॉफिट में रहे तब तक तो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन जैसे लॉस में जायेंगे तो एक लॉस में 25,000 से 30,000 का लॉस हो सकता है।

मतलब की कुछ ट्रेड आपके लॉस में चले तो आप अपना कैपिटल भी नहीं रिकवर कर पाएंगे और पूरा का पूरा 1,00,000 का आपका कैपिटल ख़तम हो जायेगा।

तो आप इस बात का खास ध्यान रखे की कैपिटल का सिर्फ 10 या 15% से ट्रेडिंग करेंगे तो हमारे लिए अच्छा रहेगा।

3. बिना कोई स्ट्रेटर्जी सीखे ट्रेडिंग मत करे

ऑप्शन ट्रेडिंग एक आर्ट है कला है, तो आप बिना ट्रेडिंग सीखे, बिना कोई स्ट्रेटर्जी सीखे ट्रेडिंग नहीं कर सकते इसलिए आपको सबसे पहले ट्रेडिंग नहीं बल्कि ट्रेडिंग को लर्न करना चाहिए।

कही बार बहुत सारे लोग सिर्फ ट्रेन्ड्स देखके स्टॉक या ऑप्शन खरीद लेते है लेकिन जैसे ही खरीदते है उसके बात ट्रेन्ड्स उनके रिवर्स चलने लगता है और आपका नुकशान हो जाता है।

ऐसा होने का कारण है की आपने कोई टेक्निकल अनैलिसिस नहीं किया था और ऐसे ही खरीद लिया था सिर्फ प्राइस को बढ़ता या घटता देख कर तो आपको यह गलती नहीं करनी है।

क्योकि स्टॉक का प्राइस या ऑप्शन का प्राइस चार्ट में रेसिस्टेन्स यातो सपोर्ट लेवल पर काम करता है जिनको देखे बिना ऑप्शन को खरीदना आपको नुकशान दे सकता है।

बिना कोई स्ट्रेटर्जी सीखे ट्रेडिंग मत करने का मतलब टेक्निकल अनैलिसिस से है जैसे की,

  • किसी चार्ट पैटर्न बनने के बाद ट्रेडिंग करना।
  • कोई अच्छा कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना।
  • सपोर्ट को ब्रेक करने पर ट्रेड लेना।
  • रेसिस्टेन्स लेवल को ब्रेक करने पर ब्रेक आउट ट्रेडिंग करना।
  • ऑप्शन चैन का अनैलिसिस के बाद ट्रेड लेना।

यह सब ऑप्शन ट्रेडिंग के समय उपयोग किये जाने वाली ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटर्जी है, जिनको आप पहले सिखले क्योकि बिना स्ट्रेटर्जी ट्रेडिंग करने से आपको बड़ा नुकशान हो सकता है।

इसे भी पढ़े : ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?

4. ट्रेडिंग करते वक्त ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का प्रयोग अवश्य करे

ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस उतना जरुरी है जितना जीवन में पानी जरुरी है। और ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस से भी ज्यादा ट्रेलिंग स्टॉप लॉस (Trailing Stop Loss) का प्रयोग करना जरुरी होता है।

Option Trading ke niyan

ट्रेलिंग स्टॉप लॉस (Trailing Stop Loss) क्या होता है?

ट्रेलिंग स्टॉप लॉस (Trailing Stop Loss) का मतलब है की आपको स्टॉप लॉस तो लगाना ही है लेकिन जैसे प्राइस में मूवमेंट आता है तो उस प्राइस मूवमेंट के हिसाब से आपको स्टॉप लॉस को चेंज करना है और चेंज करने को ही ट्रेलिंग स्टॉप लॉस (Trailing Stop Loss) कहते है।

ट्रेलिंग स्टॉप लॉस कैसे काम करता है?

अगर आप सोच रहे है की स्टॉप लॉस को ट्रेल कैसे करते है? तो इसको हम एक उदहारण से समझते है।

समझो आपने कोई ट्रेड लिया है 200 रूपया प्रीमियम देके, और आपने स्टॉप लॉस 180 पर लगाया है। अब कुछ समय बाद आपके प्रीमियम की वैल्यू बढ़के 240 रूपया हो जाती है तो ऐसे में आपका स्टॉप लॉस अब 180 से बढ़कर 220 रूपया हो जायेगा क्योकि इसको प्राइस के साथ ट्रेल करना होता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस का क्या महत्व है?

देखिये जैसे हमने ऊपर कहा ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस उतना जरुरी है जितना जीवन में पानी जरुरी है। क्योकि अगर आप स्टॉप लॉस नहीं लगाएंगे तो आपका पूरा प्रीमियम ख़तम हो सकता है।

बैंक निफ़्टी जैसे इंडेक्स में जब आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो वहा पर आपको पता ही है की वोलैटिलिटी बहुत फ़ास्ट होती है ऐसे में स्टॉप लॉस लगाना बहुत अनिवार्य हो जाता है, अगर बिना स्टॉप लॉस लगाए ट्रेड लिया तो फिर आप ट्रेड को एग्जिट बी नहीं कर सकते।

और आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में एक अच्छा ट्रेडर बनना है तो आपको इन छोटे छोटे स्टॉप लॉस को लेना सीखना होगा, अगर आपने अभी छोटे स्टॉप लॉस को नहीं लिया तो आपको बाद में बड़ा प्रॉफिट नहीं मिल पायेगा।

अगर आपको बड़ा प्रॉफिट बनना है तो आपको छोटे स्टॉप लोसिस को लेना होगा, छोटे स्टॉप लोसिस आपको बड़े प्रॉफिट लेनेका मौका देते हैऑप्शन ट्रेडिंग किंग घनश्याम टेक

5. शुरुआती ट्रेडर ट्रेड की साइज ज्यादा ना रखे

दोस्तों अगर आप एक नए ट्रेडर है तो आपको ज्यादा क्वांटिटी से ट्रेडिंग बिलकुल नहीं करनी है। क्योकि ये कोई स्टॉक नहीं है जिनको आप लम्बे समय तक होल्ड करने वाले है।

स्टॉक्स में क्या होता है की हमें जब लगता है की शेयर का प्राइस ऊपर जाने वाला है उस समय हम खरीदते है, इसीको देखकर अगर हम ऑप्शन को खरीद लेते है लेकिन फिर भी हम ऑप्शन के केस में लॉस में होते है क्योकि यहा पर समय का बड़ा महत्व है।

यहा पर समय के साथ ऑप्शन का प्रीमियम Decay होता चला जाता है। यहा पर पैसा तभी बनेगा जब मार्केट का ट्रेन्ड्स आपके फेवर में चले और बहुत जल्द हो।

ज्यादा क्वांटिटी से ट्रेडिंग करने पर आपके रियल मनी होने के कारण आपमें इमोशन की एंट्री हो जाती है जिनको कंट्रोल करने की अगर आप में कैपिबिलिटी नहीं है तब तक आप कम क्वांटिटी से ट्रेड करे।

तो आपको कम क्वांटिटी के साथ पहले मार्केट में ऑप्शन कैसे काम करता है वो देख लेना चाहिए फिर आप ज्यादा क्वांटिटी से ट्रेडिंग कर सकते है।

6. मार्केट में किसी न्यूज़ आने पर ट्रेडिंग से बचे

दोस्तों, अगर आप स्टॉक्स में ट्रेडिंग करते है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की मार्केट कोई न्यूज़ चल रही है फिर चाहे वो पॉजिटिव न्यूज़ हो या नेगेटिव आपको उस पर्टिकुलर स्टॉक्स में निवेश नहीं करना चाहिए।

option trading ke rules kya hai

क्योकि अक्षर जिसभी स्टॉक्स में न्यूज़ आ रही है उस स्टॉक के ऑप्शन में काफी वोलैटिलिटी होती है जिनके कारण स्टॉक्स डेली की जगह कुछ अलग बिहेव करता है।

हाई वोलैटिलिटी के कारण स्टॉक्स की प्राइस ज्यादा हाई या लौ होती है जिनके कारण आप ट्रैप हो सकते है इसलिए न्यूज़ के समय ट्रेडिंग करने से बचे ये आपके लिए जरुरी है।

अगर आप बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करते है तो भी आपको पता होना चाहिए की कौनसे बैंक में क्या न्यूज़ चल रही है। हा पर बैंक निफ़्टी में सिर्फ एक बैंक के अच्छे या बुरे न्यूज़ का ज्यादा प्रभाव नहीं होता सिवाय HDFC Bank के।

7. एक साथ ज्यादा ट्रेड ना करे

दोस्तों, यह बात आम लगती है लेकिन है बहुत खतरनाक क्योकि एक से अधिक पोजीशन को मैनेज करना काफी कठिन है। और एक शुरुआती ट्रेडर के लिए तो और मुश्किल है।

पहले तो आप यह देखलो के जो हमारी पास अभी करंट पोजीशन है उनको की क्या इसे बदला जा सकता है? अगर बदलने की कोई गुंजाइस है तो इसे पहले बदल दे।

अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आप 2 या 3 से ज्यादा ट्रेड एक साथ ना ले क्योकि ज्यादा ट्रेड को मैनेज करना बहुत मुश्किल है, ऐसे में अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो आपको बहुत बड़ा लॉस भी हो सकता है।

इसलिए हमारी यही सलाह रहेगी की अगर आप एक शुरुआती ट्रेडर है तो आप एक ही ट्रेड ले फिर भी आप ज्यादा ट्रेड चाहते है तो 2 पोजीशन बना सकते है पर दो से ज्यादा पोजीशन ना बनाये ताकि आप बिना कोई टेंशन ट्रेडिंग कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?

8. ओवर ट्रेडिंग कभीभी ना करे

ओवर ट्रेडिंग भी मनी मैनेजमेंट का पार्ट है इसलिए मैं हमेंशा बोलता हु की अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना है तो साथ साथ आपको अच्छे से मनी मैनेजमेंट सीखना भी उतना ही अनिवार्य है।

ओवर ट्रेडिंग कभीभी ना करे

ओवर ट्रेडिंग का मतलब ज्यादा ट्रेडिंग से है। ट्रेडिंग के कुछ नियम होते है उसमे सबसे अवल नंबर पर ओवर ट्रेडिंग आता है। चलो देखते है।

ओवर ट्रेडिंग क्या होता है?

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के अनुसार आपको डेली ज्यादा से ज्यादा 3 ट्रेड लेने होते है अगर आप किसी कारणसर 3 से अधिक या पांच, छे ट्रेड ले लेते है तो उनको स्टॉक मार्केट की भाषा में ओवर ट्रेडिंग कहा जाता है, जो हमें बिलकुल नहीं करना चाहिए।

ओवर ट्रेडिंग से कैसे बचे?

ओवर ट्रेडिंग से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने माइंडसेट को बदलना होगा तभी आप ओवर ट्रेडिंग का शिकार होने से बच सकते है।

आपको ट्रेडिंग करते समय एक नियम बनाना होगा की मैं दिन में ज्यादा से ज्यादा 3 ट्रेड ही लूंगा।

Condition : 1

उसमे अगर मेरा पहला ट्रेड प्रॉफिट में रहा तो मैं उस प्रॉफिट का 80% घर लेके जाऊंगाघनश्याम टेक सर मनी मैनजमेंट गाइड।

अब दूसरा ट्रेड सिर्फ आप पहले ट्रेड के प्रॉफिट का सिर्फ 20% रिस्क के साथ ही ट्रेड करेंगे क्योकि आपको 80% किसीभी हल में घर लेके जाना है।

अगर दूसरा ट्रेड भी प्रॉफिट में रहा तब आप तीसरे ट्रेड के लिए जा सकते है लेकिन लॉस होने पर आप आजका ट्रेडिंग क्लोज कर देंगे फिर आपको कोई नया ट्रेड नहीं लेना है।

Condition : 2

मान लो आपने पहला ट्रेड लिया और लॉस में रहा तो भी आपको दूसरा ट्रेड लेना है।

दूसरा ट्रेड भी आप अपने पहले कैपिटल जितना ही ले सकते है, दूसरा ट्रेड भी अगर लॉस में रहता है तो आप किसीभी कंडीशन में तीसरा ट्रेड नहीं करेंगे यही आपको सीखना है यही से लोग गलती करते है।

अगर आप ऊपर समझाई हुई दोनों कंडीशन को फॉलो करते है तो आप कभीभी अपना पूरा कैपिटल नहीं गवाएंगे और ना कभी लॉस में रहेंगे। आप एक अच्छे और सफल ट्रेडर अवश्य बन पाएंगे।

इसे भी पढ़े : एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?

FAQ’s – ऑप्शन ट्रेडिंग में 5 नियम क्या है?

ऑप्शन ट्रेडिंग में 5 नियम क्या है?

ऑप्शन ट्रेडिंग के 5 नियम में सबसे पहले आता है कभीभी लॉन लेके ट्रेडिंग ना करे दूसरे नंबर पर बिना कोई स्ट्रेटर्जी सीखे ट्रेडिंग मत करे, ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉप लॉस का प्रयोग अवश्य करे, मार्केट में किसी न्यूज़ आने पर ट्रेडिंग से बचे और अंत में ओवर ट्रेडिंग कभीभी ना करे।

ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए?

ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त आपको इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखना चाहिए की कभीभी लॉन लेके ट्रेडिंग ना करे, एक साथ ज्यादा ट्रेड ना करे, मार्केट में किसी न्यूज़ आने पर ट्रेडिंग से बचे, शुरुआती ट्रेडर ट्रेड की साइज ज्यादा ना रखे, ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉप लॉस का प्रयोग अवश्य करे, बिना कोई स्ट्रेटर्जी सीखे ट्रेडिंग मत करे तभी आप एक अच्छे और सफल ट्रेडर बन पाएंगे।

क्या ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम सीखना जरुरी है?

जी हां बिलकुल, अगर आप एक अच्छे और सफल ऑप्शन ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम सीखना जरुरी है, और ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ना सिर्फ सीखना जरुरी है बल्कि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के सभी नियमो को डेली बेसिस पे फॉलो भी करना पड़ेगा तभी आप प्रॉफिटेबल ट्रेडर की सूचि में आ सकते है। तो सबसे पहले आप ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम सीखना जरूर शुरू करदे।

सारांश – ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules In Hindi)

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules In Hindi) का कुछ बेसिक्स सीखा जो आपको एक अच्छा और प्रॉफिटेबल ऑप्शन ट्रेडर बनाने में बहुत मदद रूप होगा।

अगर आप एक अच्छे और सफल ऑप्शन ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना माइंड सेट चेंज करना होगा की ऑप्शन ट्रेडर गैंबलिंग नहीं है बल्कि ट्रेडिंग एक आर्ट है अगर आप इस आर्ट को सिख गए आपको दुनिया का कोई व्यक्ति ट्रेडर बनने से नहीं रोक पायेगा।

और इस आर्ट को सिखने के लिए आपको ट्रेडिंग के कुछ खास नियम है जिन्हे भी सीखना होगा तभी आप प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पाएंगे।

देखिये ट्रेडर और प्रॉफिटेबल ट्रेडर में बहुत अंतर होता है, ट्रेडर हर कोई बन सकता है लेकिन एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना बहुत कठिन है। I Hope आपको इन सारी बातो को समझने में आसानी रही होगी अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

4 thoughts on “7+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Learn Option Trading Rules Hindi Before Start Trading)”

  1. It’s awesome to visit this web site and reading the views of all friends about this post, while I am also zealous of getting familiarity.

    Reply

Leave a comment