Muthoot Microfin IPO Date And Price : मुथूट माइक्रोफीन का आया आईपीओ, देखे क्या है प्राइस

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Muthoot Microfin IPO Date Detail & Review Hindi : दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे आईपीओ में पैसे निवेश करना पसंद है और आने वाले आईपीओ में पैसे निवेश करके अच्छे पैसे कमा लेते है। अगर आप भी नए आईपीओ की तलाश में है तो आपके लिए और एक आईपीओ राह देख रहा है।

Muthoot Microfin IPO Date

स्टॉकवॉक के प्यारे पाठक, आज के इस लेख में हम Muthoot Microfin IPO Detail की सारी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि अगर आप इस आईपीओ में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपको सारी डिटेल मिल जाये जैसे की –

  • Muthoot Microfin IPO Date क्या है?
  • Muthoot Microfin IPO Lot Size क्या रहेगी?
  • Muthoot Microfin IPO Allotment Date क्या होगी?
  • Muthoot Microfin IPO Listing Date क्या है?

Muthoot Microfin IPO Review Hindi

दोस्तों, Muthoot Microfin एक फाइनेंस कंपनी है, मुथूट माइक्रोफिन कंपनी भारत की 5वी सबसे बड़ी एमएफआई कंपनी है। इस लिस्ट में शामिल मुथूट माइक्रोफिन कंपनी के पास ₹9200 करोड़ का एसेट मौज़ूद है।

न्यूज़ की बात माने मुथूट माइक्रोफिन कंपनी ने 2018 में आईपीओ लाने के लिए कंपनी के ड्राफ्ट पेपर SEBI के पास सबमिट करवा दिया था और कंपनी को मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन शेयर मार्केट की बुरी स्थिति की वजह से कंपनी अपना आईपीओ बाजार में लेकर नहीं आयी थी पर अब फाइनली कंपनी आईपीओ लॉन्च करने जा रही है।

मुथूट माइक्रोफिन कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसो से भविष्य की कैपिटल जरुरियातो को पूरा करने के लिए करेगी और अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

इसे भी पढ़े : Motisons Jewellers IPO Date And Price : सोना बेचने वाली कंपनी का आईपीओ

Muthoot Microfin IPO Date & Muthoot Microfin IPO Detail

प्यारे निवेशक, अगर हम Muthoot Microfin IPO Date की बात करे तो ये आईपीओ 18 दिसंबर 2023 से सब्सक्राइब के लिए खोल दिया जायेगा और 20 दिसंबर 2023 को ये आईपीओ क्लोज हो जायेगा।

ये आईपीओ मार्केट से ₹960 Crores जुटाने के लिया लाया जा रहा है जिनमे से ₹760 Crores फ्रेश इशू किये जायेंगे। जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिये ₹200 Crores जुटाए जायेंगे। मार्किट के हिसाब से ये बड़ा आईपीओ हो सकता है।

आईपीओ के लिस्टिंग के बात करे तो भारतीय शेयर मार्केट के दो बड़े एक्सचेंज NSE और BSE पर शेयर लिस्ट किये जायेंगे। लिस्ट होने के बाद आप डायरेक्ट एक्सचैंजेस से शेयर खरीद और बेच पाएंगे।

ParameterImportant Detail
IPO Opening DateDecember 18, 2023
IPO Closing DateDecember 20, 2023
Issue SizeApprox ₹960 Crores
Fresh IssueApprox ₹760 Crores
Offer For SaleApprox ₹200 Crores
Allotment DateDecember 21, 2023
Listing DateDecember 26, 2023
Listing PlatformBSE & NSE
Face Value₹10 Per Equity Share
IPO Price Band₹277 to ₹291 Per Share
Minimum Lot Size1 lot (51 Shares, ₹14,841)
QIB Quota50%
NII Quota15%
Retail Quota35%

Muthoot Microfin IPO Financial Report

दोस्तों, अगर आप किसीभी कंपनी के आईपीओ में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपके लिए कंपनी का फाइनेंसियल रिपोर्ट देखना अति अनिवार्य होता है तो हमने निचे आपके लिए Muthoot Microfin IPO Financial Report दिया है जिनको आप पढ़ सकते है।

YearRevenue (₹ in Crores)Expense (₹ in Crores)Profit After Tax (₹ in Crores)
2021₹696₹687+ ₹7.05
2022₹843₹778+ ₹47.40
2023₹1446₹1233+ ₹163.89

Muthoot Microfin IPO में निवेश कैसे करे?

प्रिय निवेशकों, अगर आप शेयर मार्केट में नए है और आप अपने पैसे आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो में आपको बताता चलू की इसके लिए आपके पास एक अच्छा डीमैट अकाउंट होना जरुरी है।

और ये डीमैट अकाउंट आप आजकल ऑनलाइन आराम से खोल सकते है। उसके लिए Zerodha और Upstox जैसे डिस्काउंट एंड ट्रस्टेड ब्रोकर है जिनके साथ आप मात्र 5 मिनिट में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है।

जैसे है आपका डीमैट अकाउंट खुल जाता है आप अपने ब्रोकर का एप्लीकेशन खोलकर आईपीओ सेक्शन में जाकर अभी जो आईपीओ चल रहे है “मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ” में अपना पैसा निवेश कर सकते है।

Muthoot Microfin IPO GMP Today

प्यारे निवेशक मित्रो, अगर हम बात करे Muthoot Microfin IPO GMP Today तो इस आईपीओ को काफी पसंद किया जा रहा है और काफी शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। Muthoot Microfin IPO GMP Today की बात करे तो ₹130 के प्रीमियम के आसपास ट्रेड कर रहा है।

भारत की नंबर वन टब्रोकरेज हाउस शेयरखान के एक्सपर्ट का कहना है की अगर इसी तरह आगे चलता रहा तो मुथूट माइक्रोफीन कंपनी के शेयर के शेयर लिस्टिंग के समय ₹421 के आसपास खुल सकता है यानि निवेशकों को पहले ही दिन 44 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Conclusion

लेख के अंत में बात करे तो इस लेख में हमने Muthoot Microfin IPO Date & Muthoot Microfin IPO Detail देखा, जो आपके लिए महत्पूयर्ण होगी और ये आईपीओ आपके लिए प्रॉफिटेबल शाबित हो सकता है तो आप इस आईपीओ को जरूर देखे।

दोस्तों अगर आपको कोई आईपीओ से रेलेटेड या फिर निवेश से रेलेटेड अपने मन में कोई डॉउट है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते है हम आपको अवश्य रिप्लाई करेंगे।

अन्य लेटेस्ट आईपीओ न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

FAQ’s – Muthoot Microfin IPO Date And Price

Q-1 : When Muthoot Microfin IPO will open?

The IPO is to open on December 18, 2023 for Approx ₹960 Crores.

Q-2 : What is Muthoot Microfin IPO Price?

Muthoot Microfin IPO Price is per share ₹277 to ₹291.

Q-3 : What is the Muthoot Microfin IPO Allotment Date?

Muthoot Microfin IPO allotment date is December 20, 2023.

Q-4 : What is the Muthoot Microfin IPO Listing Date?

Muthoot Microfin IPO listing date is December 26, 2023. The IPO is also list on BSE and NSE.

Categories IPO

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment