ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? (7 Easiest Way To Learn Option Trading Early 2024) : दोस्तों, कही लोग ऐसे है जिनको अभी तक पता ही नहीं आखिर ये ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है? तो इसलिए आज हमारा टॉपिक है की “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं?” ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? (How To Learn Basics of Option Trading In Hindi) दोस्तों आज के पुरे लेख में हम बिलकुल बेसिक्स से इन सबके बारे में देखेंगे ताकि आपको पूरा ऑप्शन ट्रेडिंग का कांसेप्ट समझ में आए।
प्रिय पाठकगण, अगर आप शेयर मार्केट या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए एकदम से नए है या अपने पहले इस नाम को नहीं सुना है तो आपको सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग का बेसिक्स सबसे पहले सीखना होगा जैसे की,
कॉल ऑप्शन (CALL Option), पुट ऑप्शन (PUT Option), ऑप्शन चैन, ऑप्शन ग्रीक, इन ध मनी (ITM), एट ध मनी(ATM), आउट ऑफ़ ध मनी(OTM) इत्यादि जो ऑप्शन ट्रेडिंग में एक आम टर्म्स होती ही जिनके जरिये ऑप्शन को ख़रीदा और बेचा जाता है।
पाठकगण वैसे तो ऑप्शन ट्रेंडिंग में आपका प्रीमियम कुछ ही मिनिटो मे 200% बढ़ जाता है तो कभी आपका प्रीमियम उतनी जल्द 0% भी हो सकता है इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग को ट्रेडिंग का बादशाह भी कहा जाता है। दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग आपको करोड़पति बनती है तो उतनी जल्द रोड पर भी ला सकता है यानि ऑप्शन ट्रेडिंग में फायदा (profit) है तो साथ में नुकशान (Loss) का खतरा भी उतना ही है तो जब भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग करे तो अपने उसूलो के साथ ट्रेडिंग करे ताकि आप कुछ प्रॉफिट घर लेके जा सकते।
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? (Option Trading Kaise Sikhe)
शेयर बाजार में नए लोगो का एक सवाल होता है ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे? ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए क्या सीखना चाहिए?
ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए आपको सबसे पहले शेयर बाजार की बेसिक शब्दावली को सीखना जरुरी है जैसे की, ऑप्शन लाइक कॉल ऑप्शन, पुट ऑप्शन, ऑप्शन चैन, ऑप्शन ग्रीक्स, चार्ट पैटर्न, कैंडलस्टिक, स्टॉप लॉस, टारगेट, रेजिस्टेन्स, सपोर्ट लेवल, इंडीकेटर्स, स्ट्रीक प्राइस, प्राइस मूवमेंट इत्यादि को सीखना होगा ताकि आपके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना आसान हो जाए।
सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक्स टर्म को समझे।
दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा, ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए आपको सबसे पहले शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज का प्राप्त करना होगा तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग को समझ एवं सिख पाएंगे।
अगर आप एक अच्छे और प्रोफेशनल ऑप्शन ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको सबसे जरुरी बात है की आपको बेसिक्स क्लियर करना होगा तभी आप एक अच्छे ट्रेडर बन पाएंगे।
ऑप्शन ट्रेडिंग बेसिक्स क्या है? जैसे की,
- ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक नियम क्या है?
- ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन क्या है?
- प्राइस एक्शन कैसे काम करता है?
- ऑप्शन Buyer और Seller कौन होता है?
- मुझे कॉल ऑप्शन कब खरीदना या बेचना चाहिए?
- स्ट्राइक प्राइस बढ़ने पर कॉल और पुट ऑप्शन के मूल्य का क्या होता है?
ये सब शेयर बाजार में और खासकर ऑप्शन ट्रेडिंग में बेसिक्स बाते है जिनको आपको सबसे पहले सिख लेना चाहिए तभी आप नेक्स्ट लेवल पर मूव कर सकते है।
इसे भी पढ़े : 11+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम
पहले अपना एक डीमैट अकाउंट खोले।
आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करना हो या ट्रेडिंग, एक डीमैट अकाउंट की जरुरत रहती है। तो आप ट्रेडिंग सिखने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट जरुरी है तो आप अपना डीमैट अकाउंट जरूर खुलवा ले।
यहा पर आपको एक अच्छे डीमैट अकाउंट की जरूरत है तो आप सिर्फ ब्रोकरेज चार्ज ना देखके, डीमैट अकाउंट के फीचर्स के बारे में भी देखे ताकि आपको ट्रेडिंग करने में आसानी के साथ साथ मदद भी मिले।
ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डीमैट अकाउंट कौन सा है?
इंडिया में ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डीमैट अकॉउंट ज़ेरोधा, अपस्टोक्स, एंजेल वन और कोटक सिक्योरिटीज माना जाता है। तो आप ज़ेरोधा के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट
ज़ेरोधा इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है और साथ साथ पॉपुलारिटी में भी सबसे आगे है। ट्रेडिंग प्लेटफार्म की बात करे तो ज़ेरोधा खासकर ट्रेडिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट के फीचर्स क्या है?
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट में आपको ट्रेडिंग के लिए बहुत अच्छे फीचर्स मिलता है जैसे की,
- इंडिया का नंबर वन ट्रेडिंग प्लेटफार्म ज़ेरोधा को माना जाता है।
- ज़ेरोधा में आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में पर ट्रेड 20 रूपया चार्ज लगता है।
- ज़ेरोधा में आपको एडवांस ऑप्शन चैन मिलता है, जो एक ट्रेडर के लिए बहुत जरुरी होता है।
- ज़ेरोधा में आपको 110 से ज्यादा इंडीकेटर्स का सपोर्ट मिलता है। जो आपके ट्रेड को परफेक्ट बनाता है।
- ज़ेरोधा का यूजर इंटरफ़ेस काफी बढ़िया और शानदार है।
- ज़ेरोधा में आपको 7 से ज्यादा चार्ट पैटर्न का सपोर्ट मिलता है।
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट के फायदे क्या है?
- अगर आप डिलीवरी ट्रेड लेते है तो आपको 0 रुपिया चार्ज लगता है।
- ज़ेरोधा में आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में पर ट्रेड 20 रूपया चार्ज लगता है।
- IDFC बैंक के साथ आपको Zerodha 3+1 अकाउंट की सुविधा दी जाती है।
- इंडिया में सबसे ज्यादा डीमैट अकाउंट ज़ेरोधा में ही है।
फ्री डीमैट अकाउंट कौन सा है?
इंडिया में फ़िलहाल आप एंजेल वन, ग्रो ऍप और एम स्टॉक में अपना फ्री डीमैट अकाउंट खोल सकते है इसके साथ साथ फ्री डीमैट अकाउंट में भी ट्रेडिंग के लिए आपको बहुत अच्छे फीचर्स भी प्रदान किये जाता है।
एंजेल वन फ्री डीमैट अकाउंट
एंजेल वन इंडिया के टॉप ब्रोकर में शामिल एक फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर हाउस है। इन दिनों एंजेल वन ट्रेडिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है। साथ साथ एंजेल वन डिस्काउंट ब्रोकर भी है और सबसे बड़ी बात एंजेल वन के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट बिलकुल फ्री में खोल सकते है।
जब हमारे मन में सवाल आता है की Sabse Badhiya Demat Account Kounsa Hai और वह भी फ्री तो एंजेल वन इन में से एक डीमैट अकाउंट हो सकता है।
एंजेल वन फ्री डीमैट अकाउंट के फीचर्स क्या है?
- एंजेल वन यूजर इंटरफ़ेस एक बिगिनर के लिए सबसे बढ़िया है।
- एंजेल वन में आपको एडवांस ऑप्शन चैन प्रदान किया जाता है।
- एंजेल वन में आपको 100 से ज्यादा इंडीकेटर्स प्रदान किये जाते है।
- आर्डर प्लेस करना आसान है और आर्डर का एक्सेक्यूशन काफी फ़ास्ट है।
- एंजेल वन के 10 मिलियन से ज्यादा इंस्टालेशन है।
एंजेल वन फ्री डीमैट अकाउंट के फायदे क्या है?
- एंजेल वन आपको फ्री में अपना डीमैट अकाउंट ऑफर करता है।
- एंजेल वन में आपको लाइफ टाइम फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेड ऑफर किया जाता है।
- पहले साल के लिए AMC यानि एनुअल मैंटेनस चार्ज नहीं देना होगा।
- एंजेल वन आपको हिंदी भाषा में सुविधा उपलब्ध करवाता है।
डीमैट अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने एक लेख लिखा है जिनको आप पढ़ सकते हो जहा से आपको डीमैट अकाउंट से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी : सबसे बढ़िया डिमैट अकाउंट कौन सा है?
कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार को समझे और सीखना होगा।
दोस्तों, हम देख रहे है की “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” इनमे सबसे ज्यादा जरुरी है, कैंडलस्टिक पैटर्न। क्योकि अगर अपने कैंडलस्टिक पैटर्न को अच्छे से सीख लिया तो आपका आधा काम तो यूही ख़तम हो जायेगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग में कैंडलस्टिक पैटर्न बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इंडिया के टॉप प्रोफेशनल ट्रेडर में से एक “घनश्याम टेक सर” अपने 80% ट्रेड सिर्फ कैंडलस्टिक पैटर्न को देखकर लेते है।
घनश्याम सर अपने कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेड में से 60% ट्रेड सिर्फ एक हैमर कैंडल पर लेते है और उनका सक्सेस रेश्यो की बात करे तो 80%-20% का है। वह ट्रेड लेने के लिए और भी कैंडल का प्रयोग करते है जैसे की, शूटिंग स्टार, बेरिश इंगल्फिंग कैंडल, बुलिश इंगल्फिंग कैंडल इत्यादि।
तो इसका सीधा मतलब है की आपको कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना एवं सीखना बहुत अनिवार्य होता है। कैंडलस्टिक पैटर्न के बहुत सारे प्रकार है जैसे की,
बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न | बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न |
---|---|
हैमर | हैंगिंग मैन |
इनवर्टेड हैमर | शूटिंग स्टार |
बुलिश स्पिनिंग टॉप | बियरिश स्पिनिंग टॉप |
बुलिश मारुबोजू | बियरिश मारुबोजू |
बुलिश इंगल्फिंग | बियरिश इंगल्फिंग |
बुलिश हरामी | बियरिश हरामी |
इनके अलावा भी बहुत सारी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिनको आपको समझना है और साथ साथ सिखने के बाद उस पर कम से कम 50 या 100 छोटे छोटे ट्रेड लेके प्रैक्टिस करना है फिर जाके आप कोई बड़ा ट्रेड ले पाएंगे।
इसे भी पढ़े :
शेयर बाजार चार्ट को पढ़ना सीखना होगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग में चार्ट रीडिंग एक कला है, जिनको चार्ट रीडिंग आता है वह एक सक्सेसफुल ट्रेडर बन सकता है। क्योकि अगर आप ट्रेडर बनना चाहते है तो आपके रास्ते में चार्ट सबसे पहले आने वाला है।
चार्ट को सिर्फ देखना नहीं है बल्कि समझना है और साथ साथ चार्ट की डेली प्रैक्टिस करना भी अति अनिवार्य है। जैसे की,
- चार्ट में सबसे जरुरी होता है मार्केट के ट्रेन्ड को देखना, की मार्केट में अभी कौनसा ट्रेन्ड चल रहा है? और अब क्या होगा?
- चार्ट में आपको कॉल और पुट ऑप्शन के प्रीमियम को देखना है।
- चार्ट में देखना है की ऑप्शन प्रीमियम में क्या बदलाव हो रहा है?
- चार्ट में आपको मूवमेंट को समझना होगा की कितना फ़ास्ट कब और कितना धीमा कब होता है?
- चार्ट में टाइम फ्रेम का भी महत्व होता है तो किस चार्ट को एनालाइज कर रहे हे उनके हिसाब से देखना होगा।
चार्ट आपको सिर्फ किसी एक का फॉलो करना है, आज निफ़्टी का देख लिया कल बैंक निफ़्टी ऐसा बिलकुल ना करे। आप डेली किसीभी एक चार्ट को ही फॉलो करे बैंक निफ़्टी तो फिर बैंक निफ़्टी। इनसे आपकी पकड़ मजबूत बनेगी।
दोस्तों, अगर आपका सवाल है “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” या ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे? तो आपको चार्ट को पढ़ना भी सीखना होगा।
इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?
ऑप्शन चैन को समझना और सीखना होगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन चैन का बहुत बड़ा रोल होता है, आप चार्ट को देखके ट्रेड लेते हो पर ट्रेड की सारी जानकारी आपको ऑप्शन चैन से ही लेनी पड़ेगी। तो ऑप्शन चैन को सीखना बहुत अनिवार्य है।
ऑप्शन चैन को देखने से पहले आपको उसमे बहुत सारी बेसिक्स टर्म देखनेको मिलती है तो पहले उनको समझना भी जरुरी है। इनके अलावा आप ऑप्शन चैन को नहीं समझ पाएंगे जैसे की,
- कॉल ऑप्शन
- पुट ऑप्शन
- स्ट्रीक प्राइस
- वॉल्यूम
- बीड क्वांटिटी
- आस्क क्वांटिटी
- एलटीपी
यह सब आपको NSE या BSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑप्शन चैन में देखने को मिलेगा, उनको समझने के लिए आपको पहले ऊपर दी गई सारी टर्म्स को समझना होगा। तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।
ऑप्शन चैन आपको “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने में मदद कर सकता है।
साथ साथ ऑप्शन ग्रीक को भी समजे और सीखे।
हमने लिया हुआ ऑप्शन, चाहे वह कॉल ऑप्शन हो या पुट ऑप्शन हो ये एक कॉन्ट्रैक्ट है उसको कुछ समय में ख़तम होना है यानि उस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू समय चलते 0 होनी है।
ऑप्शन की वैल्यू क्यों Zero होनी है ये समझने के लिए हमें ऑप्शन ग्रीक्स को समझना होता है, ऑप्शन ग्रीक को समझने के बाद आपको निचे दिए गए सारे सवाल के जवाब मिल सकते है जैसे की,
- हमने लिए ट्रेड का प्रीमियम 100 पॉइंट बढ़ने पर कितना बढ़ेगा?
- मेरे प्रीमियम की वैल्यू समय के साथ क्यों कम होती है?
- बिना किसी कारण प्रीमियम कम होते जाना
ये सारी बातो का जवाब सिर्फ एक ही है ऑप्शन ग्रीक्स। ऑप्शन ग्रीक्स में आपको गामा, डेल्टा, थीटा और वेगा जैसे टर्म्स देखने को मिलेगी जिनको आप अच्छे से समझे तभी आपको प्राइस की कमी समझमे आएगी।
ट्रेडिंग में आपको टेक्निकल अनैलिसिस सीखना होगा।
जब आप ट्रेडिंग की स्ट्रीम में उतरते है तो आपको टेक्निकल अनैलिसिस करना पड़ता है तो आपको टेक्निकल अनैलिसिस सीखना अनिवार्य होगा, हर एक ट्रेडिंग में आपको टेक्निकल अनैलिसिस करनी पद सकती है फिर चाहे वो ऑप्शन ट्रेडिंग हो या स्विंग ट्रेडिंग।
- टेक्निकल अनैलिसिस का मतलब आपको, चार्ट रीडिंग, प्राइस एक्शन, प्राइस मूवमेंट, इंडीकेटर्स लगाकर टेक्निकल अनैलिसिस करना, वॉल्यूम कितना है, सपोर्ट और रेजिस्टेन्स को देख कर यह पता करना होता है की आखिर मार्केट का व्यू ऊपर की तरफ है या निचे की तरफ?
इसलिए आप देखेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग में टेक्निकल अनैलिसिस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। टेक्निकल अनैलिसिस सीखे बिना ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना ना के बराबर है।
टेक्निकल अनैलिसिस सिखने के बहुत फायदे है जैसे की अगर आपने आज एक ट्रेड लिया और उनको कल के लिए होल्ड कर लिया अब समझो कल मार्किट गैप अप या गैप डाउन खुल गया तो मार्केट में सब अपना सौदा बेचने को देखेंगे पर अगर आपने अच्छे से टेक्निकल अनैलिसिस किया है तो आप डरेंगे नहीं और एक अच्छा प्रॉफिट लेकर जायेंगे।
इसलिए बड़े बड़े ट्रेडर आपको एक ही सलाह देते है की पहले अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग को समझो और सीखो फिर बड़ा ट्रेड लो ताकि आपकी कैपिटल को कोई नुकशान ना हो।
अगर आप सोच रहे है “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” तो उसके लिए आपको टेक्निकल अनैलिसिस सीखना बहुत जरुरी है।
मनी मैनेजमेंट अच्छे से सीखे।
ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं पर अपनी रियल लाइफ में भी मनी मैनजमेंट बड़ा महत्व होता है, अगर आप ने शेयर बाजार में कदम रख लिया है तो आपको मनी मैनजमेंट की और भी देखना चाहिए।
अगर आपने मनी मैनजमेंट को फॉलो नहीं किया तो एन्ड में आपका कैपिटल ख़तम हो जायेगा क्योकि बिना मनी मैनजमेंट ऑप्शन ट्रेडिंग से आप प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे।
ऑप्शन ट्रेडिंग में मनी मैनजमेंट कैसे करे? जैसे की,
- आपको डेली मिनिमम अपने प्रॉफिट का 80% आपको घर लेकर जाना है।
- आपने सुबह कोई ट्रेड लिया जो प्रॉफिट में रहा, फिर आपको कोई दूसरा सेटअप मिला तो आपको सिर्फ अगले ट्रेड के प्रॉफिट 20% का ही रिस्क लेना है।
- अगर आपका दूसरा ट्रेड लॉस में रहा तो आप तीसरा ट्रेड किसीभी कंडीशन में नहीं लेंगे।
- अगर आपका पहला ट्रेड ही लॉस में रहा उस कंडीशन में आप दूसरा ट्रेड ले। अगर दूसरा भी लॉस में रहा तो आप आज के लिए ट्रेडिंग नहीं करेंगे।
ऑप्शन ट्रेडिंग में मुख्य बात पैशन की है, आपको आज अच्छा ट्रेड नहीं मिला तो आप पैशन रखिये मार्केट आपको मौका जरूर देता है और हमें उन मौको का ही फायदा उठाना है।
तो हम बात करे की “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” तो उसमे मनी मनेजमेंट का भी बड़ा रोल होता है। तो आप इसे भी साथ साथ सीखे।
इसे भी पढ़े : क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ खास नियम को फॉलो करे।
अगर आप एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ खास नियमो का पालन करना आवश्यक है, जिनको फॉलो करके आप प्रोफेशनल ट्रेडर बन सकते है। तो आईये देखते है ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम
- सबसे पहले आप अपने बजट के पुरे पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करेंगे बल्कि आप बजट के 30% धन राशि से अपना ट्रेडिंग कर सकते है। अगर आपका बजट 1 लाख का है तो आप 30,000 से ट्रेडिंग कर सकते है।
- आपके पास ट्रेडिंग के लिए कोई खास स्ट्रेटर्जी होनी चाहिए बिना स्ट्रेटर्जी आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते, इसमें आप को 100% लॉस हो सकता है।
- आपको कभीभी ओवर ट्रेडिंग नहीं करना, ओवर ट्रेडिंग से बचे।
- आपको लम्बे समय तक पोजीशन को होल्ड नहीं करना, इससे आपका प्रीमियम कम होता जायेगा।
- अगर आपका ट्रेड आपके फेवर में नहीं चल रहा तो आप स्टॉप लॉस ले, बिना स्टॉप लॉस आपका कैपिटल जल सकता है। मतलब की आपको हर हाल में स्टॉप लॉस लगाना है।
ट्रेडर्स, अगर आपने ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को अच्छे से सिख लिया और ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के अनुसार काम करना शुरू कर दिया तो आपको अच्छा एवं प्रोफेशनल ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इसीलिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के हर नियम को अच्छे से फॉलो करना है और उसे सीखना है ये आपके लिए बहेतर होगा। जिनसे आपकी कैपिटल सुरक्षित भी रहेगी।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बुक पढ़े और सीखे।
हमें सिर्फ ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी लाइफ में भी बुक पढ़ना बहुत अनिवार्य होता है, कोई भी बड़े बड़े लोगो को देखलो सब अपनी लाइफ में बहुत सारी बुक्स पढ़ते है। इसलिए बुक पढ़ना अति आवश्यक है।
इंडिया के टॉप न्यूज़ यानि इकोनॉमिक्स टाइम ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है की ऑप्शन ट्रेडिंग में 90% पैसा गवाते है मतलब की फ़ैल हो जाते है। क्योकि उन लोगो के पास ऑप्शन ट्रेडिंग का कोई ज्ञान नहीं है।
अगर आप एक सक्सेसफुल ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए अच्छी किताबे पढ़नी चाहिए तभी आपको पता चलेगा की, शेयर मार्केट का गणित क्या है? ऑप्शन ट्रेडिंग की एबीसीडी क्या है?
हमने ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कुछ बुक्स सजाई है जो निम्न लिखित है, Option Trading Books in Hindi
Book (1) : ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाए?
- महेश कौशिक साहब की एक बुक है “ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाए?“ जोकि पूरी बुक हिंदी में अवेलबल है और 150 पेजेज की बुक है।
- इसे बुक में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के सारे बेसिक्स क्लियर हो जायेंगे, इस बुक को पढ़के आप ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत हासिल कर सकते है।
Book (2) : ऑप्शन स्ट्रेटर्जी की पहचान
- जीतेन्द्र गाला और अंकित गाला की ऑप्शन ट्रेडिंग पर एक बुक है “ऑप्शन स्ट्रेटर्जी की पहचान” यह बुक भी आपको हिंदी भाषा में मिल जाएगी, 200 पेज की बुक है।
- यह बुक पूरी ऑप्शन ट्रेडिंग पर डेडिकेटेड है, इस बुक में सारे ऑप्शन ट्रेडिंग के पहलू को दिखया गया है ताकि एक बेगिनार भी इस बुक को पढ़के अपना ऑप्शन ट्रेडिंग में करियर शुरू कर सके।
- इस बुक में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की पूरी जानकारी एकदम सरल भाषा में समझाई गई है तो आप इस बुक को भी पढ़ सकते है।
हमारी जिंदगी की शुरुआत ही बुक के साथ होती है, हमें किसीभी भी जॉब करने के लिए भी पहले पढाई करनी पड़ती है फिर जाके हमे जॉब मिलती है, फिरभी यह तो एक कला का काम है तो बुक पढ़ना अनिवार्य है।
दोस्तों, हम देख रहे थे “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” तो इसके लिए आपको बहुत सारी और अच्छी ऑप्शन ट्रेडिंग बेसिक्स की बुक पढ़नी चाहिए।
FAQ,s – ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
ट्रेडिंग करना कैसे सीखें?
आप ट्रेडिंग को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की यूट्यूब से सिख सकते है। अगर आपके पास ज्यादा समय है तो आप ऑफलाइन इंस्टिट्यूट से भी सिख सकते है लेकिन पहले देखलो वो खुद एक अच्छा ऑप्शन ट्रेडर होना जरुरी है।
ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए कितने दिन चाहिए?
वैसे तो मुश्किल है। पर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के विषयो को सिखने में 2 से 3 महीनो तक का समय लग सकता है। ऑप्शन ट्रेडिंग नॉलेज का एक भंडार है यहा पर आपको हर दिन कुछ नया सिखने को मिलता है। मतलब की आप एक साथ पूरा ऑप्शन ट्रेडिंग कभी नहीं सिख पाएंगे बल्कि आपको रोज नया सीखना होगा तभी आप ट्रेडिंग में टिक पाएंगे।
ऑप्शन ट्रेडर्स कितना कमाते हैं?
यहा पर आपको देखना होगा की ऑप्शन ट्रेडर को हर महीना सैलरी नहीं दी जाती। ऑप्शन ट्रेडर कितना कमाता है वो हर एक ट्रेडर के लिए अलग अलग हो सकता है। भारत में घनश्याम टेक सर जैसे ट्रेडर सिर्फ एक दिन का 1 करोड़ तक का प्रॉफिट घर लेके जाते है। तो इनसे आप अंदाजा लगा सकते है की ऑप्शन ट्रेडर्स कितना कमाते हैं?
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया भी जा सकता है और गवाया भी जा सकता है। ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कॉल और पुट को बाय यातो शॉर्ट सेलिंग करके पैसे कमा सकते है। आपका मार्केट व्यू अगर ऊपर की तरफ है तो कॉल खरीदके पैसा कमाया जा सकता है। और अगर आपका मार्केट व्यू निचे की तरफ है तो आप पुट ऑप्शन खरीदके पैसे कमा सकते है।
क्या ऑप्शन खरीदना या बेचना बेहतर है?
अगर आपके पास कम कैपिटल है तो ऐसे किस्से में ऑप्शन को खरीदना बहेतर रहेगा, क्योकि ऑप्शन ख़रीदने मे कम कैपिटल लगता है। और आपका रिस्क सिर्फ आपका प्रीमियम ही होगा उनसे ज्यादा आपका पैसा नहीं जायेगा। बड़े कैपिटल और नॉलेज के साथ आप ऑप्शन को बेचेंगे तो आप फायदे में रह सकते है।
सारांश – ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
प्यारे रीडर्स, इस लेख में हमने देखा की “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? (How To Learn Basics of Option Trading In Hindi) ताकि कोई भी बेगिनार ऑप्शन ट्रेडिंग को आसानी से समझ और सिख पाए।
तो उसके लिए आपको हमने ऊपर सुजाये सारे पॉइंट को समझना एवं सीखना होगा, और सिखने के बाद आपको हर एक नियम को अपनी लाइफ में उतार ना भी होगा, अगर अपने सारी बातोंको सिख लिया आपको ऑप्शन ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए इन बातो का खास ध्यान रखे।
मेरे ख्याल से ऑप्शन ट्रेडिंग एक कला यानि आर्ट है, और इसमें आप सोच रहे है की “मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं? (Me Option Trading Kaise Sikh Sakta Hu)” ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? तो आपको डेली इन छोटी छोटी बातो को सीखना होगा।
तो दोस्तों यह था आज का हमारा लेख ऑप्शन ट्रेडिंग के रिगार्डिंग, आशा करता हु की आपको यह लेख और इन में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, और नीचे Star Rating देके हमारा मनोबल बढ़ाये ताकि हम नई नई जानकारी आपके समक्ष ला सके, धन्यवाद।
👌