Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai : शेयर बाजार में आने से पहले एक नए बन्दे के मन में अक्षर सवाल आता है “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) और साथ साथ कही सवाल मन में होते है जैसे की,
- मैं फ्री में डीमैट अकाउंट कहा खोल सकता हूं?
- क्या डीमैट अकाउंट ओपन करना फ्री है?
- कौन सा डीमैट अकाउंट फ्री है?
- डीमैट खाता खोलने में कितना खर्च आता है?
- डीमैट खाता खोलने के लिए शुल्क क्या है?
प्यारे इन्वेस्टर अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आपके मन में यह सब सवाल होना एक आम बात है, क्योकि अक्षर हमें नई चीज़ो को जानने एवं समझने में थोड़ा वक्त लगता है। ऐसे में शेयर बाजार और डीमैट अकाउंट हमारे लिए एकदम नए शब्द होते है।
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको गभराने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि, इस लेख में हम आपको बताएँगे की “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) और साथ साथ आपके मन में जितने और सवाल है उनको भी समझने एवं जानने की कोशिश करेंगे।
तो चलिए दोस्तों इस लेख की शुरुआत करते है पर सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहिये ताकि आपको हर एक फ्री डीमैट अकाउंट के बारे अच्छे से जानकारी मिल सके।
क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं? (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai)
हमारा सवाल था “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) तो इसका जवाब निम्न लिखित है।
जी हा दोस्तों, आप एंजेल वन (Angel One), ग्रो ऍप (Groww App) और एमस्टॉक (mStock) ऍप के साथ अपना डीमैट अकाउंट बिलकुल फ्री में खोल सकते है।
यहा पर आप अपना डीमैट अकाउंट फ्री में तो खोल सकते है लेकिन आप डीमैट अकाउंट खोलते समय सिर्फ अकाउंट ओपनिंग चार्ज ना देखे बल्कि उनके फीचर्स और स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सर्विस को भी देखे।
दोस्तों हमने निचे आपको लिए कुछ फ्री डीमैट अकाउंट सुजाये है और साथ साथ इसके फीचर्स और इसमें क्यों डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए यह सब बाते बताई हुई है तो आप इसे पढ़ सकते है।
इसे भी पढ़े :
एंजेल वन के साथ फ्री डीमैट अकाउंट (Angel One Free Demat Account)
दोस्तों, इन दिनों एंजेल वन काफी तेजीसे ग्रो करता हुआ स्टॉक ब्रोकर है। फिलहाल एंजेल वन ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के लाखो ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा है। एंजेल वन इंडिया के टॉप टेन ब्रोकर हाउस में से एक बन चूका है। और काफी पॉपुलर होता जा रहा है।
दोस्तों, डीमैट अकाउंट की इस होड़ में एंजेल वन का भी नाम मोखरे है, एंजेल वन अपने ग्राहकों को 0 रूपया अकाउंट ओपनिंग चार्ज के साथ डीमैट अकाउंट ओपन करने का ऑफर दे रही है। अभी इसके करंट उसे की बात करे तो 1 करोड़ से ज्यादा है।
Angel One Free Demat Account Overview
- Number of Installation : 10 Million से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 40 MB
- Review in Star : 4.4 स्टार
एंजेल वन फ्री डीमैट अकाउंट के फायदे?
- एंजेल वन के साथ 0 रुपये से डीमैट अकाउंट ओपन किया जा सकता है।
- एंजेल वन आपको लाइफ टाइम के लिए फ्री एक्विटी डिलीवरी ट्रेड प्रदान करता है।
- एंजेल वन आपको पहले साल के लिए फ्री मेंटेनन्स चार्ज ऑफर करता है।
- एंजेल वन अपनी मातृभाषा यानि हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।
एंजेल वन में क्यों डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए?
- एंजेल वन अपने हर काम में सबसे कम शुल्क चार्ज करता है जो एक ट्रेडर या निवेशक के लिए किफायती का सौदा हो सकता है।
- एंजेल वन आपको निवेश और ट्रेडिंग के लिए बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करता है जिसके जरिये आप निवेश एवं ट्रेडिंग कर पते है जैसे की, स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड्स और बॉन्ड हो सकता है।
- एंजेल वन में आपको डीमैट अकाउंट खोलने पर एक ऍप प्रदान किया जाता है जिसके जरिये आप अपने पोर्टफोलियो को किसीभी कोने में बैठ कर मैनेज कर सकते है।
- एंजेल वन अपने ग्राहकों को विशेष सेवा प्रदान करता है जैसे की, म्यूच्यूअल फण्ड में विश्लेषण करके अपने निवेशकों को सलाह और स्टॉक विश्लेषण करके भी सलाह प्रदान करता है ताकि ग्राहकों को निवेश में आसानी हो।
- एंजेल वन एक बहुत अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिससे, नए ट्रेडर और अनुभवी व्यापारी दोनों को एक अच्छा यूजर एक्सपेरिएंस मिलता है। एंजेल वन का ट्रेडिंग प्लेटफार्म ट्रेडिंग के लिए अनुकूल बनाया गया है।
- एंजेल वन के साथ आपको निवेश के बहुत सारे विकल्प प्रदान किये जाते है जैसे की, इक्विटी, स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड, फ्यूचर एंड ऑप्शन और कमोडिटी इत्यादि।
इन सभी बातो को देखने के बाद हम कह सकते है की एंजेल वन एक बढ़िया प्लेटफार्म है अपना डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए। और हम बात कर रहे थे “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) तो आप एंजेल वन के साथ फ्री डीमैट अकाउंट खिल सकते है।
इसे भी पढ़े : म्यूचुअल फंड खराब क्यों होते हैं?
ग्रो ऍप के साथ फ्री डीमैट अकाउंट (Groww App Free Demat Account)
ग्रो ऍप की शुरुआत 2016 में हुई थी, शुरुआती दिनों में ग्रो ऍप पर आप सिर्फ म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते थे लेकिन साल बीतते ग्रो ऍप ने अपना फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर का काम शुरू किया और आज इंडिया के टॉप स्टॉक ब्रोकर हाउस में ग्रो ऍप का नाम लिया जाता है।
ग्रो ऍप फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है और साथ साथ इसका नाम टॉप डिस्काउंट ब्रोकर में भी शामिल है। और अपने ग्राहकों को फ्री डीमैट अकाउंट खोलने की अनुमति देता है।
Groww App Free Demat Account Overview
- Number of Installation : 10 Million से ज्यादा
- Indicators : 110 से ज्यादा
- Charts : 7 से ज्यादा
- App Size : 38 MB
- Review in Star : 4.4 स्टार
ग्रो ऍप फ्री डीमैट अकाउंट के फायदे?
- ग्रो ऍप में डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज 0 रुपये है।
- ग्रो ऍप आपको अमेरिकी स्टॉक मार्केट निवेश करने की अनुमति देता है।
- ग्रो ऍप में आर्डर प्लेस करना और आर्डर का एक्सेक्यूशन काफी फ़ास्ट है, जो एक ट्रेडर के लिए बहुत महत्पूर्ण है।
- ग्रो ऍप का यूजर इंटरफ़ेस काफी अट्रैक्टिव और यूजर फ्रेंडली है।
ग्रो ऍप में क्यों डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए?
- ग्रो ऍप को इंडिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा तीन बार STAR MF अवॉर्ड से सन्मानित किया गया है। मतलब ग्रो ऍप कुछ खास है।
- सबसे महत्वपूर्ण ग्रो ऍप की खासियत है की यहा पर आप 0 रुपये डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है और ग्रो ऍप में AMC यानि एनुअल मेंटेनन्स चार्ज भी फ्री है।
- Groww App आपको डीमैट अकाउंट ओपन करने पर निवेश के बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करता है जैसे की, म्यूच्यूअल फंड, गोल्ड बॉन्ड, स्टॉक, इक्विटी, F&O, कमोडिटी और IPO इत्यादि।
- ग्रो ऍप भारत सरकार की रेगुलेटरी बॉडी SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त है यानि ग्रो ऍप आपके लिए एक सेफ डीमैट अकाउंट ऑप्शन हो सकता है।
- Groww App की सबसे बड़ी खासियत है की यहा पर आपको इंडिया के साथ साथ अमेरिकी शेयर बाजार में आपको निवेश करने का मौका मिलता है।
- Groww App के अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टालेशन हो चुके है।
- Groww App आपको 100 से ज्यादा इंडीकेटर्स प्रदान करता है जो आपको ट्रेडिंग में काफी मददरूप साबित होते है।
दोस्तों इनके अलावा भी Groww App के बहुत सारे फीचर्स है जिससे आप कह सकते है की Groww App में अपना डीमैट अकाउंट सुरक्षित तो है साथ साथ आपको अच्छी सुविधाएं और कम शुल्क लिया जाता है।
इसे भी पढ़े : प्रोफेशनल ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?
एमस्टॉक के साथ फ्री डीमैट अकाउंट (mStock Free Demat Account)
एमस्टॉक के साथ फ्री डीमैट अकाउंट की बात करे तो इसका नाम भी टॉप स्टॉक ब्रोकर हाउस में शामिल है। एमस्टॉक आपको लाइफ टाइम के लिए उनकी हर प्रोडक्ट में ब्रोकरेज फ्री ऑफर करता है।
अभी तक एमस्टॉक के प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा इंस्टालेशन हो चुके है। साथ साथ इसका कस्टमर सूप्पेर्ट भी आपको अच्छा देखने को मिलता है।
mStock Free Demat Account Overview
- Number of Installation : 5 Million से ज्यादा
- Indicators : 80 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 39 MB
- Review in Star : 4.1 स्टार
एमस्टॉक फ्री डीमैट अकाउंट के फायदे?
- एमस्टॉक की सारी प्रोडक्ट पर आपको 0 ब्रोकरेज लगेगा।
- एमस्टॉक में आपको MTF सिर्फ 6.99% रुपये इंट्रेस्ट लगता है।
- एमस्टॉक के साथ 0 रूपया डीमैट अकाउंट मिलता है।
- सीमलेस ट्रेडिंग ऍप और वेब का सपोर्ट ट्रेडिंग के लिए।
- 24*7 आपको कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
एमस्टॉक में क्यों डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए?
- एमस्टॉक में सबसे बड़ी बात यहा पर आपको फ्री डीमैट अकाउंट ओपनिंग फैसिलिटीज मिलती है।
- एमस्टॉक में लाइफ टाइम के लिए आपको ब्रोकरेज नहीं देना पड़ेगा।
- एमस्टॉक में इंट्राडे, डिलेवरी, F&O, म्यूच्यूअल फंड, IPO के लिए लाइफ टाइम फ्री ब्रोकरेज का लाभ प्रदान किया जाता है।
- एमस्टॉक में में आपको रियल टाइम मार्केट डाटा की सुविधा मिलती है। तो आप अपने ट्रेड को बहेतर बना कर एक अच्छा ट्रेड ले सकते है और प्रॉफिट बना सकते है।
- यहा पर आपको निवेश के बहुत सारे ऑप्शन एक ही प्लेटफार्म पर प्रदान किये जाते है जैसे की, करेंसी, ETF, MTF, इंट्राडे, डिलेवरी, F&O, म्यूच्यूअल फंड, IPO इत्यादि।
- एमस्टॉक में आपको कस्टमाइज वॉच लिस्ट की सुविधा प्रदान की जाती है, आप अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी कर सकते है। तो आपके लिए पोर्टफोलियो मैनेज कारन आसान हो जायेगा।
- इसके अलावा एमस्टॉक में आपको बहुत सारे जरुरी इंडीकेटर्स भी प्रदान किये जाते है ताकि आप अपने अगले ट्रेड के लिए सेटअप तैयार कर सके।
- एमस्टॉक में आपको एडवांस लेवल का ऑप्शन चैन देखने को मिलता है तो आपके ट्रेड सेटअप को और बहेतरीन बनाने में मदद करता है।
एमस्टॉक में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलता है और सबसे बड़ी बात आपको हर सेगमेंट में लाइफ टाइम 0 ब्रोकरेज की सुविधा प्रदान की जाती है तो मेरे हिसाब से आपके लिए सबसे बहेतरीन डीमैट अकाउंट हो सकता है।
FAQ’s
मैं फ्री में डीमैट अकाउंट कहा खोल सकता हूं?
दोस्तों, आजकल इंडिया में कही स्टॉक ब्रोकर ऐसे है जिनके साथ आप अपना फ्री डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है जैसे की, आप एंजेल वन (Angel One), ग्रो ऍप (Groww App) और एमस्टॉक (mStock) ऍप के साथ अपना डीमैट अकाउंट बिलकुल फ्री में खोल सकते है।
क्या डीमैट अकाउंट ओपन करना फ्री है?
जी हा, आजकल बहुत सारे इंडियन स्टॉक ब्रोकर अपने कस्टमर के लिए फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए ऑफर कर रहे है, जहा से आप अपना बिलकुल फ्री डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है।
कौन सा डीमैट अकाउंट फ्री है?
दोस्तों, फ्री डीमैट अकाउंट की बात करे तो फ़िलहाल एंजेल वन (Angel One), ग्रो ऍप (Groww App) और एमस्टॉक (mStock) फ्री डीमैट अकाउंट ऑफर कर रहे है।
डीमैट खाता खोलने में कितना खर्च आता है?
डीमैट अकाउंट शुल्क हर एक डीमैट अकाउंट के लिए अलग अलग होता है जैसे की, ज़ेरोधा (Zerodha) 293 रूपया चार्ज करता है तो वही अप स्टोक्स 299 रूपया तो एंजेल वन (Angel One) पर और ग्रो ऍप (Groww App) पर आप फ्री डीमैट अकाउंट भी खोल सकते है।
डीमैट खाता खोलने के लिए शुल्क क्या है?
डीमैट अकाउंट शुल्क अलग अलग कंपनी के लिए वैरी करता है किसीमें आपको चार्ज देना होता है तो कोई डीमैट अकाउंट फ्री में भी खु जाता है।
सारांश – क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
दोस्तों, आज के लेख में हमने देखा की “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) जिसका जवाब है है हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है और इनके फायदे भी देखे और साथ साथ देखा की,
कौनसा डीमैट अकाउंट फ्री में खोल सकते है?
जहा पर हमने देखा की आप एंजेल वन (Angel One), ग्रो ऍप (Groww App) और एमस्टॉक (mStock) ऍप के साथ अपना डीमैट अकाउंट बिलकुल फ्री में खोल सकते है। और इनके फीचर्स भी काफी शानदार है।
तो दोस्तों हमारा आज का लेख यानि “क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?” (Kya Hum Free Me Demat Account Khol Sakte Hai) में, आशा करता हु की आपको सारी जानकारी आसानी से समझ में आयी होगी, अगर पसंद ए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।