दोस्तों, आज हर कोई ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहता है लेकिन उनको नहीं पता होता की ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? (How Much Are The Charges For Option Trading?) यातो ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना पैसा लगता है? यानि उनको एक ट्रेड लेने पर कितना चार्ज देना होगा।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम देखेंगे की अगर आप बिलकुल एक शेयर मार्केट में बिगिनर है और आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको पर ट्रेड कितना चार्ज देना होगा या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना टैक्स लगता है।
इस लेख में हम देखेंगे की –
- ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना ब्रोकरेज लगता है?
- ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना टैक्स लगता है?
- शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
- शेयर को खरीदने पर कितना चार्ज लगता है?
- इंट्राडे में कितना चार्ज लगता है?
इन ऊपर दी गई तमाम बातो को देखकर हम तय करेंगे की आखिर एक नया बंदा शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करने आता है तो उनको एक ट्रेड लेने पर सभी को मिलाकर कितना रूपया चार्ज देना पड़ेगा?
तो चार्ज को समझने से पहले हम एक बार ये देख लेते है की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? ताकि आपको सारे ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक्स क्लियर हो जाये?
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? (Option Trading Kya Hai In Hindi)
दोस्तों, ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट है जिनको आप कुछ मूल्य देकर कुछ खास अवधि के लिए खरीद और बेच सकते है जो असल में एक सिक्योरिटीज है और ये एक निचित तिथि को 0 हो जाता है। जिसे हम ऑप्शन ट्रेडिंग के भाषा में एक्सपायरी कहते है। ऑप्शन में आपको कॉल और पुट जैसे शब्द सुनने को मिलते है।
वैसे तो आप सब ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे तभी तो आप यहाँ पर ऑप्शन ट्रेडिंग पर लगने वाले चार्ज के बारे में देखने या पढ़ने आये है। (Option Trading Kya Hai In Hindi) ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे काम करता है? उनके बारे में डिटेल में हम किसी और लेख में देखेंगे क्योकि इस लेख में हम सिर्फ ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? उनके बारे में देखने वाले है।
इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? A To Z जानकारी
प्रिय ट्रेडर, ऑप्शन ट्रेडिंग करने के दरम्यान लगने वाले चार्जेज अलग अलग चीज़ो पर डिपेंड करता है। इसलिए हम किसी एक ब्रोकर को लेकर इस बात को समझेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के दरम्यान लगने वाले चार्जेज अलग अलग चीज़ो पर डिपेंड करता है जैसे की –
- आपका स्टॉक ब्रोकर कौनसा है?
- आपने एक ट्रेड में कितनी क्वांटिटी खरीदी या बेचीं है?
- आपने कौनसी स्ट्राइक प्राइस पर खरीददारी या बिक्री की है?
- मतलब की खरीद या बिक्री का मूल्य क्या है?
- इंट्राडे कर रहे है या पोजीशन ट्रेडिंग?
तो दोस्तों आपको पहले अपने ट्रेडिंग प्रकार, मूल्य, क्वांटिटी और स्टॉक ब्रोकर को देखना होगा तभी हम अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग में लगने वाले चार्जेज को कैलकुलेट कर पाएंगे।
अभी हम ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ब्रोकर की बात करे तो हमारे ख्याल से “धन” ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है क्योकि सभी बड़े बड़े ट्रेडर अभी DHAN में सिफ्ट कर चुके है। इसमें आपको Free Demat Account Opening की फैसिलिटीज मिलती है, AMC charges लाइफ टाइम फ्री है और Flat Rs.20 आपको ट्रेडिंग में लगता है।
अगर आप एक महिला है तो आपको इसमें भी 50% की छूट दी गई है। और सबसे बड़ी बात अगर आप धन के साथ अपना Demat Account खुलवाते है तो “TradingView” का चार्ट आपको एकदम फ्री में एक्सेस करने को मिलता है जो एक ट्रेडर के लिए बहुत जरुरी है।
अगर आप “DHAN” के साथ अपना Demat Account खुलवाना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक से अपना अकाउंट तुरंत ओपन कर सकते है। अकाउंट ओपन करना बिलकुल इजी और फ़ास्ट है और बिलकुल FREE है।
दोस्तों, ये था धन डीमैट अकाउंट के बारे कुछ जानकारी जिनको देखकर आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है। अब देखते है की ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? और कौन कौन से चार्ज लगता है?
Brokerage Charges
दोस्तों, ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा लगने वाला चार्ज जो कोई हो तो वो Brokerage Charges है। और ये चार्ज ब्रोकरेज फर्म की तरफ से लगाया जाता है और इस चार्जेज में ब्रोकरेज फर्म बदलाव कर सकते है।
For Example – धन में ब्रोकरेज चार्जेज
- Future (Equity) : ₹20 or 0.03% per executed order whichever is lower और
- Options (Equity) : ₹20 per executed order
इसे भी पढ़े : IRFC Share Price Target 2025
Transaction charges
ट्रांज़ैक्शन चार्जेज BSE, NSE और MCX जैसे स्टॉक एक्सचैंजेस के द्वारा लगाए जाते है। और ट्रांज़ैक्शन चार्जेज आपके टर्न ओवर पर लगाए जाते है, मतलब की आपका जितना टर्न ओवर हुआ है उनके हिसाब से लगता है।
धन की बात करे तो इसमें ट्रांज़ैक्शन चार्ज :
- Future (Equity) : NSE : 0.0019%, BSE : 0
- Options (Equity) : NSE : 0.05%, BSE : 0.005%
Securities Transaction Tax (STT)
दोस्तों, अगर हम बात करे Securities Transaction Tax (STT) की तो ये चार्ज सरकार की तरफ से लगाया जाता है। और Securities Transaction Tax (STT) ऑप्शन ट्रेडिंग के दरम्यान Buy और Sell दोनों साइड पर लगाया जाता है। जब की डिलीवरी में सिर्फ एक बात लगता है।
- Future (Equity) : 0.0125% on sell side
- Options (Equity) : 0.0625% on sell side
GST
GST तो सब जानते है की ये चार्ज भारत सरकार द्वारा लगाया जाता है। शेयर मार्केट में आपको 18% के हिसाब से GST देना होता है पर वो टैक्स सिर्फ Brokerage + SEBI Charges + Transaction charges पर लगता है यानि आपके टर्न ओवर पर नहीं लगाया जाता।
- Future (Equity) : 18% on brokerage + transaction charges + SEBI Turnover fees
- Options (Equity) : 18% on brokerage + transaction charges + SEBI Turnover fees
SEBI Turnover fees
Charged at ₹10 per crore + GST by Securities and Exchange Board of India for regulating the markets.
- Future (Equity) : 0.0001% of the turnover
- Options (Equity) : 0.0001% of the turnover
Stamp Duty
Stamp Duty चार्जेज भी भारत सरकार द्वारा Indian Stamp Act of 1899 के तहत लिया जाता है।
- Future (Equity) : 0.002% on turnover of buy orders
- Options (Equity) : 0.003% on turnover of buy orders
तो दोस्तों, ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको इस तरह के अलग अलग चार्जेज लगते है। सभी ब्रोकर के मुकाबले आपको धन डीमैट अकाउंट सस्ता पड़ता है और आपको एडवांस्ड सर्विस प्रदान करता है।
Dhan Brokerage Charges Table
Charges | Future (Equity) | Options (Equity) |
---|---|---|
Brokerage | ₹20 or 0.03% per executed order whichever is lower | ₹20 per executed order |
Transaction charges | NSE: 0.0019% BSE: 0 | NSE: 0.05% BSE: 0.005% |
GST | 18% on brokerage + transaction charges + SEBI Turnover fees | 18% on brokerage + transaction charges + SEBI Turnover fees |
Securities Transaction Tax (STT) | 0.0125% on sell side | 0.0625% on sell side |
SEBI Turnover fees | 0.0001% of the turnover | 0.0001% of the turnover |
Stamp Duty | 0.002% on turnover of buy orders | 0.003% on turnover of buy orders |
IPFT Charges | 0.0001% of the turnover | 0.0005% of the turnover |
अगर आप धन के साथ डीमैट अकाउंट ओपन करके ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको ऊपर टेबल में दिखाए गए चार्जेज लगते है जो सबसे कम माना जाता है।
Conclusion
दोस्तों, ये था आज हमारा लेख की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? (Option Trading Kya Hai In Hindi) और ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?
दोस्तों, अगर आप एक नए ट्रेडर है तो ऑप्शन ट्रेडिंग के समय आप इन बातो को खास याद रखे की आपको ऊपर दिए गए सभी चार्जेज पे करने होते है फिर चाहे आपका सौदा प्रॉफिट में हो या लॉस में। तो आपको इन बातो को मनके चलना है और ट्रेडिंग में आपको अच्छा प्रॉफिट लेना है मतलब की आप अपने प्रॉफिट को हो सके उतना मैक्सीमाइज़ की और लेके जाये तभी आप ओवर आल प्रॉफिट में जायेंगे।
तो दोस्तों ये था ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? (Option Trading Kya Hai In Hindi) और ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इस लेख को अपने और दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे। ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? उनके रिलेटेड सवाल जवाब निचे दिए गए है तो उनको भी अवश्य पढ़े।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम
FAQ’s – ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने में कितना खर्च आता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने में आपको कितना खर्च आएगा वो आप पर निर्भर करता है क्योकि, एक लोट से अगर आप ट्रेड करना चाहे तो मात्र Rs.100 चार्ज में भी हो जायेगा और अगर आप बड़ी क्वांटिटी से ट्रेड करना चाहे तो Rs.1,00,000 भी कम पड़ सकते है।
ऑप्शन बेचने के लिए कितना पैसा चाहिए?
देखिये, ऑप्शन को खरीदना सस्ता है लेकिन ऑप्शन को बेचना महंगा है। लेकिन ये बताना थोड़ा डिफिकल्ट होगा की ऑप्शन बेचने के लिए कितना पैसा चाहिए? क्योकि हर स्ट्रीक प्राइस पर ऑप्शन बेचना अलग अलग मूल्य होता है।
क्या मैं 1000 रुपये से ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
जी हा, आप 1000 रुपये से ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है लेकिन हमारी आपको एक सलाह है की आप पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखने पर फोकस करे फिर ट्रेडिंग स्टार्ट करे।
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए मुझे कितनी पूंजी चाहिए?
देखिये, ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी पूंजी की जरुरत नहीं होती आप सिर्फ Rs.100 से भी ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है लेकिन हमारी यह राय है की आप पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से सीखे फिर आप कम से कम Rs.50,000 की पूंजी के साथ अपने ऑप्शन ट्रेडिंग की जर्नी को शुरू करे।