Godawari Power Share Price Target : दोस्तों आज के लेख में हम बात करने वाले हैं स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के बारे में जिसको एक डील मिलते ही इस कंपनी के शेयर प्राइस काफी बढ़ चुके हैं शेर ने सिर्फ 1 हफ्ते में 11% के हिसाब से रिटर्न दिया है अगर बात करें पिछले शुक्रवार की तो इसने 9% का अच्छा रिटर्न दिया है।और लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसे अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
दोस्तों इस स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी का नाम गोदावरी पावर एंड इस्पात है। इस कंपनी को एक बड़ी डील मिली है जिनके कारण कंपनी के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है।
Godawari Power Share Price Target
दोस्तों अगर बात करें इस शेयर के पिछले ट्रेड की तो इस डील के चलते इस शेर में पिछले शुक्रवार को यानी 3 जून को इंट्राडे में करीब 9 फ़ीसदी का उछाल आया था और एक टीवी रिपोर्ट के अनुसार इससे इस कंपनी के शेयर में 174 करोड रुपए का शेर का लेनदेन किया गया था। और अगर बात करें हम सिर्फ पिछले एक हफ्ते की तो इसमें 11 फ़ीसदी का चढ़ावा आया है । और सिर्फ हम शुक्रवार को देखें तो बीएससी पर 5.32% का उछाल देखने को मिला जबकि इंट्रा डे में इस शेयर ने 544.40 रूपिये पर बंद हुआ था।
निवेशक अगर बात करें इस शेयर के हिस्ट्री की तो वह काफी शानदार रही है क्योंकि गोदावरी पावर के शेयर जुलाई 2016 में सिर्फ ₹15 में मिल गए थे इसके बाद समय को चलते हैं 3520 फ़ीसदी के हिसाब से 2023 यानी जून 2023 में इस शेयर ने अपने हाई को ब्रेक कर लिया है। यानी बात करे निवेश की तो निवेशक के 2 लाख अब 72 लाख बन चुके है। क्या आपने भी इस शेयर में अपने पैसे निवेश किए थे? हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।
इसे भी पढ़े : Cyient Share Price Target 2025, 2023, 2024, 2026, 2028 And 2030 पूरी जानकारी
Godawari Power Share Price 52 Week High Or Low
अगर हम बात करे पिछले एक साल के रिटर्न की तो इस गोदावरी पावर कंपनी के शेयर ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है । जुलाई 2022 में कंपनी के शेयर की प्राइस रुपिया 245 के आसपास थी जो बढ़कर जुलाई 2023 में 528 रुपिया के आसपास ट्रेड कर रही है, जो काफी शानदार रिटर्न माना जाता है।
गोदावरी पावर कंपनी के शेयर को प्राइस अभी 529.00 के आसपास ट्रेड कर रही है। इस कंपनी के 52 Week High की बात करे तो 544.90 का है और अगर हम गोदावरी पावर शेयर के 52 Week Low लेवल की बात करे तो 226.50 का है। और Godawari Power की Market Cap 7185 करोड़ की है, कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंट भी प्रदान करती है जिसका डिविडेंड यील्ड की बात करे तो 0.76% का है।
Godawari Power Company Detail Hindi
गोदावरी पावर कंपनी के बिजनेस की बात करे तो कंपनी आयरन एंड स्टील में डील करती है उनका सबसे बड़ा मार्केट शेयर इन्ही का है। उसके साथ साथ कंपनी पावर सेक्टर और माइनिंग में भी काम करती है। ये कंपनी सिर्फ इंडिया में नहीं पर दूसरी कंट्री में भी अपना बिजनेस करती है।
इसके साथ अगर हम कंपनी के बिजनेस और सेल आंकड़ों पर एक नजर डाले तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल 2023 में थोड़ा घटा है। पिछले साल 1437 करोड़ था जो इस साल घटाकर 1316 करोड़ का जो गया है। और साथ साथ कंपनी का प्रॉफिट भी कम हुआ है जो पिछले साल 406 करोड़ का था वो घटकर 169 करोड़ का हो गया है। ये थे कुछ महत्वपूर्ण कंपनी के आंकड़े जो आपको शेयर खरीदने में मदद रूप हो सकते है।
इसे भी पढ़े : 3 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल देखे पूरी जानकारी
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।