शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर |Fundamentally Strong Stocks in India 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (3 votes)

सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर : दोस्तों इंडियन शेयर बाजार में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है एक NSE और दूसरा BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर भारत की 7000 से ज्यादा कंपनी के शेयर्स लिस्टेड है। अब इसमें सब कंपनी के शेयर तो अच्छे है नहीं। तो हमे देखना है की इंडियन शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कौनसे है?

दोस्तों जब भी कोई निवेशक अपना डीमैट अकाउंट खोलते है और निवेश के लिए जब स्टॉक्स रीसर्च करने की शुरुआत करते है तो मन में एक सवाल जरूर आता है की शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर (Best Fundamentally Strong Stocks in India) कौनसे है?

शायद आपभी यही सोचते होंगे तो आइये आज के इस लेख में हम देखते है की भारत के शेयर बाजार यानि NSE और BSE में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कौनसे है?

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर

इसे तो देखेंगे पर सबसे पहले हम देखते है की फंडामेंटली मजबूत शेयर की पहचान क्या होती है? जिसमे आपको क्या क्या कंपनी के बारे में देखना सबसे जरुरी है?

देखिए वैसे तो इंडियन शेयर बाजार में बहुत से ऐसे शेयर है जो मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर है लेकिन इस लेख में हम देखेंगे की सबसे अच्छे और कम रिस्क वाले शेयर कौनसे है?

तो चलिए देखते है वन बाय वन अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर।

Table of Content

फंडामेंटली मजबूत शेयर की पहचान क्या होती है?

Yes, सबसे महत्वपूर्ण बात की सब कहते है की हमें फंडामेंटली मजबूत शेयर में अपने पैसे निवेश करने चाहिए चलो वो तो मान लिया पर फंडामेंटली मजबूत शेयर कहते किसे है? फंडामेंटली मजबूत शेयर में क्या देखना होता है? आखिर फंडामेंटली मजबूत शेयर की पहचान क्या होती है?

तो सबसे पहले वह देखते है की फंडामेंटली मजबूत शेयर की पहचान क्या होती है? उसके बाद हम फंडामेंटली मजबूत शेयर कौन कौन से है वो देखेंगे।

जब आप किसभी शेयर का फंडामेंटल अनैलिसिस करे तो इसमें दी गई सारी टर्म्स को अच्छे से देखे ताकि आप एक अच्छा स्टॉक अपने फ्यूचर निवेश के लिए ढूंढ पाए।

कंपनी का बिज़नेस मॉडल क्या है?

प्रिय निवेशक, आपको जब शेयर बाजार में निवेश करना होता है तो सबसे पहले आपको फंडामेंटल अनैलिसिस करना होता है उसमे आपको कंपनी का बिज़नेस मॉडल देखना भी जरुरी है जैसे की,

  • कंपनी कौनसे प्रोडक्ट बनाती है?
  • कंपनी का मार्किट कहा पर है?
  • सेल और प्रॉफिट कितना है?
  • कंपनी के पास कोई इंटरनेशनल मार्केट है क्या?

आप किसीभी कंपनी के शेयर में सिर्फ एक पैरामीटर्स देखकर नहीं कह पाएंगे की यह स्टॉक फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग है। मतलब की आपको उस पर्टिकुलर स्टॉक में सभी पहलू को एक एक करके बारीकी से देखना पड़ेगा।

कंपनी के पास कॉम्पिटेटिव एडवांटेज क्या है?

फंडामेंटल अनैलिसिस में सबसे महत्व की बात की कंपनी के पास कॉम्पिटेटिव एडवांटेज क्या है? यही डीसाइड करता है की कंपनी आने वाले सालो में कैसा परफॉर्म करेगी।

इसका मतलब है की कंपनी में क्या ऐसा यूनिक है जिसे वह पर्टिकुलर कंपनी सबसे अलग है यही उनका सबसे बड़ा कॉम्पिटेटिव एडवांटेज है। जिनकी बदौलत कंपनी कुछ ही सालो में जल्द ग्रो कर पायेगी।

वैसे देखे तो, Asian Paint कंपनी के पास इंडिया में सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जिसकी बदौलत पेंट इंडस्टी में वह मार्केट लीडर है कोई इसे टच भी नहीं कर सकता।

यह Asian Paint के पास एक बड़ा कॉम्पिटेटिव एडवांटेज है। इसलिए आज Asian Paint इंडिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है क्योकि इसको बीट करना कोई आसान काम नहीं है।

तो आपको अनैलिसिस के समय कंपनी के कॉम्पिटेटिव एडवांटेज को खास स्टडी करना चाहिए जो उस कंपनी को अलग बनाती हो जिसका आपको भी फायदा मिले।

कंपनी का कॅश फ्लो स्टेटमेंट कैसा है?

एक फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग कंपनी का कॅश फ्लो हमेंशा पॉजिटिव होता है, अगर कॅश फ्लो नेगेटिव इंडीकेट कर रहा है समझलो कंपनी में कुछ प्रॉब्लम है, जहा निवेश करने पर आपको भी दिक्कते आ सकती है।

इसके लिए आपको कंपनी के तिमाही नतीजे आने पर कंपनी का कॅश फ्लो स्टेटमेंट पढ़ना चाहिए। पॉजिटिव कॅश फ्लो बहुत मैटर करता है क्योकि,

कंपनी को चलाने के लिए कंपनी के पास कॅश होना जरुरी है। जब कॅश फ्लो नहीं होगा तो कंपनी दूसरा आर्डर पूरा करने में दिक्कत का सामना करने लगेगी।

कंपनी का प्रोडक्शन स्लो हो जायेगा, क्योकि कंपनी के पास कॅश तो है नहीं, तो निवेश से पहले कंपनी का कॅश फ्लो देखले जो पॉजिटिव होगा तो आपके लिए बहेतर होगा।

कंपनी की ब्रांड वैल्यू कितनी है?

निवेश को मल्टिप्लाय करने में कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी मैटर करता है। क्योकि यह भी एक कंपनी का कॉम्पिटेटिव एडवांटेज है। अगर कंपनी की ब्रांड वैल्यू पर्टिकुलर फील्ड में ज्यादा है तो वह कंपनी प्राइस पर खेल सकती है।

इसको हम एक उदहारण से समझते है

आप सब लोग Apple कंपनी से काफी वाकिफ हो, एप्पल की ब्रांड वैल्यू के कारण उसके प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकते है हलाकि और भी कंपनी अच्छे स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप बनाती है।

फिर भी सबसे ज्यादा लोग Apple के Iphone और McBook के पीछे दौड़ते है क्योकि Apple की ब्रांड वैल्यू कितनी है आप सबको पता है।

इस ब्रांड वैल्यू के बदौलत आज Apple अपने किसीभी प्रोडक्ट का प्राइस अपने मन मुताबिक ले सकते है फिर भी लोग Apple के प्रोडक्ट खरीदेंगे।

तो आप ऐसी कंपनी में निवेश करे जिनकी ब्रांड वैल्यू मार्केट में अच्छी हो जिनकी प्रोडक्ट ब्रांड के नाम से ज्यादा बिकती हो।

इसे भी पढ़े : किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?

शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2023 लिस्ट (Fundamentally Strong Stocks in India 2023)

दोस्तों शेयर मार्केट में बहुत सारे शेयर अवेलबल है लेकिन आज हम देखेंगे की सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कौनसे है और खासकर इंडिया में सबसे बहेतर स्टॉक्स कौनसे है?

दोस्तों, निचे हमने इंडियन शेयर बाजार के कुछ जबरदस्त फंडामेंटल वाले और एवर ग्रीन जिन शेयर को आप आंख बंध करके कभीभी खरीद सकते है

यह सब स्टॉक ने कुछ ही सालो में जबरदस्त रिटर्न डिलीवर किया है और अपने निवेशकों को दमदार डिविडेंट भी दिया है जिन स्टॉक्स को आप अपने पहले निवेश के लिए देख सकते है।

HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

दोस्तों, HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी है। HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) के शेयर काफी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर है।

इस कंपनी को इंट्रो की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस कंपनी के प्रोडक्ट हर घर में पाए जाते है। इसकी ब्रांड वैल्यू आज इतनी हो चुकी है की इनके प्रॉडक्ट सिर्फ नाम से बिक जाते है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) प्रोडक्ट की बात करे तो सर्फ एक्सेल, बच्चो के लिए हॉर्लिक्स और साबुन जैसे हज़ारो प्रोडक्ट मार्केट में अवेलबल है।

HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) शेयर काफी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में अवल नंबर पर आते है। और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप लगभग 6.21 trillion के आसपास है।

Hindustan Unilever Limited (HUL) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • Hindustan Unilever Share Price Today : 2,641.00
  • Hindustan Unilever Share Price Target 2024 : 3050
  • Hindustan Unilever Share Price Target 2025 : 3250
  • Hindustan Unilever Share Price Target 2030 : 4450
  • Hindustan Unilever Share Price Target 2035 : 5400
  • Hindustan Unilever Share Price Target 2040 : 6500

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?

ITC (इंडियन टोबेको कंपनी लिमिटेड) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

ITC (इंडियन टोबेको कंपनी लिमिटेड) इंडिया की टोबेको लीडिंग कंपनी है। हर 10 सिगरेट में से 7 सिगरेट सिर्फ और सिर्फ आईटीसी की है।

आईटीसी कंपनी एक मोनोपोली बिज़नेस रन करता है, इसकी हर एक प्रोडक्ट इंडिया में नाम से बिकती है। दरअसल आईटीसी की शुरुआत साल 1910 में हुई थी आज आईटीसी इंडिया की इस सेक्टर में दूसरे नंबर पर है। और इनके CEO की बात करे तो संजीव पूरी है।

आईटीसी के मार्केट कैप की बात करे तो 5.22 trillion के ऊपर की है, आईटीसी ने अपने निवेशकों को कभीभी निराश नहीं किया बल्कि सबसे अधिक रिटर्न बना के दिया है।

ITC कंपनी का शेयर फ़ण्डामेंटली काफी स्ट्रांग है। अभी तक ITC ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और भविष्य में भी यह कंपनी अच्छा रिटर्न देने की राह रखती है।

आईटीसी में निवेश एक अच्छा मौका बन सकता है क्योकि ITC कंपनी ना सिर्फ अच्छा रिटर्न देती है बल्कि साथ साथ हर साल एक अच्छा डिविडेंट भी देने के मामले अवल नंबर पर है।

ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • ITC Share Price Today : 420.10
  • ITC Share Price Target 2024 : 495
  • ITC Share Price Target 2025 : 570
  • ITC Share Price Target 2030 : 900
  • ITC Share Price Target 2035 : 1730
  • ITC Share Price Target 2040 : 2650

TCS (टाटा कन्सलटिंग सर्विस) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

दोस्तों, टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) टाटा ग्रुप की कंपनी है। TCS आये दिन खबरों में बानी रहती है, TCS की ब्रांड वैल्यू बहुत अच्छी है यह इंडिया के साथ साथ अमेरिकन शेयर बाजार में भी लिस्टेड कंपनी है

टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) एक मल्टीनेशनल कंपनी है यह इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसिस और कंसल्टिंग सर्विस प्रदान करती है।

टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) का हेड क्वाटर मुंबई, महाराष्ट्र में है। और अभी टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) के CEO की बात करे तो राजेश गोपीनाथ है।

Fundamentally Strong Stocks in India

टाटा कन्सलटिंग सर्विस (TCS) के मार्केट कैप की बात करे तो 11.79 trillion के आसपास है जोकि आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा माना जाता है।

TCS आईटी सेक्टर का सबसे अच्छा शेयर माना जाता है, इसके फंडामेंटल काफी मजबूत है, और फ़िलहाल यह स्टॉक काफी डिस्काउंट प्राइस पर भी मिल रहा है तो शायद आपके लिए एक निवेश का मौका बन सकता है।

TCS ने अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ साथ हर साल अच्छा डिविडेंट भी दिया है और साथ साथ निवेशकों को बोनस शेयर भी ऑफर करती है।

TCS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • TCS Share Price Today : 3,224.55
  • TCS Share Price Target 2024 : 4300
  • TCS Share Price Target 2025 : 4850
  • TCS Share Price Target 2030 : 7300
  • TCS Share Price Target 2035 : 9800
  • TCS Share Price Target 2040 : 12500

इसे भी पढ़े : ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करे?

Asian paints (एसियन पेंट) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

दोस्तों, एसियन पेंट एशिया की 3 सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। एसियन पेंट लगभग 15 से ज्यादा देशो में अपना कारोबार चलाती है और Asian paints साल 1995 में इंडियन स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी।

Asian paints स्टॉक बाजार में पेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है, जिनकी मार्केट कैप अभी देखे तो 2.96 trillion के पार हो चुकी है।

Asian paints एक मोनोपोली बिज़नेस रन करता है, और इंडिया के पेंट सेक्टर में सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी Asian paints का ही है।

यह कंपनी की ब्रांड वैल्यू बहुत अच्छी है और साथ साथ इसको कॉम्पिटेटिव एडवांटेज भी मिलता है। इसलिए Asian paints में निवेश एक बहेतर ऑप्शन है।

Asian paints ने अपने निवेशकों को अभी तक बहुत अच्छा रिटर्न बनाके दिया है और साथ साथ अच्छा डिविडेंट भी अपने निवेशको को ऑफर करती है।

Asian paints कंपनी शेयर के फंडामेंटल काफी स्ट्रांग है, जिसकी बदौलत Asian paints के शेयर की प्राइस हमेंशा हाई रहती है। तो आप निवेश के लिए Asian paints को कंसीडर कर सकते है।

Asian paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • Asian paints Share Price Today : 3,087
  • Asian paints Share Price Target 2024 : 3800
  • Asian paints Share Price Target 2025 : 4500
  • Asian paints Share Price Target 2030 : 8800
  • Asian paints Share Price Target 2035 : 13800
  • Asian paints Share Price Target 2040 : 17500

Pidilite (पीडीलाइट) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

Pidilite की गणना इंडियन सटॉक मार्केट के सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में की जाती है, अभी Pidilite के 500 से ज्यादा प्रोडक्ट भारतीय बाजार में अवेलेबल है।

Pidilite कंपनी के प्रोडक्ट हमने कही ना कही जरूर इस्तेमाल किये होंगे, इस कंपनी के कुछ खास प्रोडक्ट है जैसे की, फेविकोल, फेवी क्विक, एम सील, फेवी स्टिक और डॉ फिक्सिट जो भारत में काफी फेमस प्रोडक्ट है।

majbut-fundamental-wale-share

Pidilite कंपनी का ज्यादातर काम कंस्ट्रक्शन केमिकल, क्राफ्टमैन प्रोडक्ट, DIY प्रोडक्ट और पॉलीमर इमल्शन मैनुफैक्टरिंग का काम है।

इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालो में लगभग 250% से ज्यादा का रिटर्न दिया है जो एक रिटेल इन्वेस्टर के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है।

Pidilite इंडिया अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न तो डिलीवर करती है साथ साथ हर साल बढ़िया डिविडेंट भी देने के लिए जानी जाती है।

Pidilite कंपनी के शेयर इंडियन स्टॉक मार्किट में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर भी है तो अगर आप एक अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की शोध में है तो इसे जरूर कंसीडर करे।

Pidilite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • Pidilite Share Price Today : 2,535
  • Pidilite Share Price Target 2024 : 2615
  • Pidilite Share Price Target 2025 : 3452
  • Pidilite Share Price Target 2030 : 6812
  • Pidilite Share Price Target 2035 : 9080
  • Pidilite Share Price Target 2040 : 13240

Britannia (ब्रिटानिया) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

Britannia प्राइवेट लिमिटेड एक FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी है और Britannia प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की गणना लार्ज कैप कंपनी के रूप में की जाती है।

Britannia प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1918 में की गई थी। कंपनी की शुरुआत से लेकर आज तक कंपनी के 7 मालिक बदल चुके है और आज यह इंडिया की लीडिंग लार्ज कैप कंपनीयो में से एक है।

Britannia प्राइवेट लिमिटेड जैसे हमने कहा की एक FMCG सेक्टर की कंपनी है और इनके प्रोडक्ट की बात करे तो गुड डे, टाइगर, मेरी गोल्ड और मिल्क बिकिस जैसे फेमस प्रोडक्ट है जो इंडियन मार्केट में सिर्फ उनके नाम से बिकते है।

Britannia प्राइवेट लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सेक्टर बहुत बड़ा है इसलिए Britannia प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सबको मात देने में माहिर है।

Britannia प्राइवेट लिमिटेड ने 1998 से अब तक अपने निवेशकों को 7500% का बड़ा रिटर्न डिलीवर किया है जो एक आम निवेशक के लिए बहुत अच्छा है। और साथ साथ अच्छा डिविडेंट भी निवेशकों को प्रदान किया है।

इस कंपनी के शेयर सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की सूचि में आते है तो आप अपने अगले निवेश के लिए जरूर देख सकते है।

Britannia Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • Britannia Share Price Today : 4,527
  • Britannia Share Price Target 2024 : 4900
  • Britannia Share Price Target 2025 : 5450
  • Britannia Share Price Target 2030 : 9200
  • Britannia Share Price Target 2035 : 12080
  • Britannia Share Price Target 2040 : 14500

Dmart (डी-मार्ट) शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस

D-mart की शुरुआत साल 2002 हुई थी और D-mart की शुरुआत राधाकृष्ण दामाणी द्वारा की गई थी, आज यह कंपनी एक मिड कैप और लार्ज कैप की केटेगरी में आती है।

D-mart कंपनी यानि यह एक रिटेल दुकानों की बनाई हुई चैन है जिसके जरिये बिज़नेस किया जाता है। अगर आप एक छोटे से शहर से तोभी आपको D-mart के बारे में पता ही होगा।

D-mart की बात करे तो साल 2020 तक इनके 200 से ज्यादा मॉल खुल चुके के है। D-mart में आपको हर सामान आम दाम में उपलब्ध करवाए जाते है जिनके कारण ये कंपनी सुर्खियों में रहती है।

D-mart कंपनी के शेयर की बात करे तो यह शेयर भी सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में शामिल है। और निवेश के लिए एक अच्छा स्टॉक माना जाता है।

D-mart कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 600% से ज्यादा रिटर्न दिया है और एक साल की बात करे तो D-mart कंपनी के शेयर ने 120% ज्यादा रिटर्न बनाके दिया है।

सबसे फ़ास्ट उभरती हुई कंपनी की यादि में सबसे अवल नंबर पर D-mart कंपनी का नाम लिया जाता है तो अगर आप निवेश का मौका तलाश रहे है तो एक मौका D-mart कंपनी के शेयर भी हो सकता है।

Dmart Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

  • Dmart Share Price Today : 3,434
  • Dmart Share Price Target 2024 : 4500
  • Dmart Share Price Target 2025 : 6750
  • Dmart Share Price Target 2030 : 9020
  • Dmart Share Price Target 2035 : 12800
  • Dmart Share Price Target 2040 : 16240

दोस्तों, ऊपर हमने बहुत सारे ऐसे शेयर सुजाये है जिनको खरीदना हर कोई चाहता है सब सोचते है की हमारे पोर्टफोलियो में भी यह सब शेयर हो ताकि हमें भी अच्छा रिटर्न और डिविडेंट का फायदा मिल सके।

FAQ’s – शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर

शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कौनसे है?

शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की बात करे तो इस लिस्ट में बहुत सारे शेयर है जैसे की HUL, विप्रो, ब्रिटानिया, डी मार्ट, पीडीलाइट, ITC और TCS जैसे बहुत सारे शेयर्स है।

सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कैसे ढूंढे?

सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर ढूंढने के लिए आपको शेयर की फंडामेंटल अनैलिसिस करनी पड़ेगी, उसके बाद आपको कही सारे शेयर्स ऐसे मिलेंगे जो फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग और मजबूत होंगे जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है।

सारांश – शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर

दोस्तों, इस लेख के अंत में बात करे तो हमने इस लेख में देखा की शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर (Fundamentally Strong Stocks in India) जिनकी आपको तलाश थी। ऊपर हमने बहुत सारे फ़ण्डामेंटली मजबूत शेयर देखे।

हमने इंडिया के सबसे अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर देखे और आपको भी अगर निवेश करना है तो आपको अपने पैसे की हाई रिटर्न के साथ साथ सेफ्टी भी देखनी चाहिए।

दोस्तों, इंडियन शेयर बाजार में जो हमने ऊपर मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर सुजाये सिर्फ उतने ही नहीं बल्कि बाजार में बहुत सारी कंपनी के शेयर है जो फ़ण्डामेंटली काफी मजबूत है।

आपको जब भी निवेश करना है तो सबसे पहले आपको फंडामेंटल देखने चाहिए फिर ही आपको निवेश के बारे में किसीभी कंपनी में सोचना चाहिए।

तो दोस्तों यह थी हमारी तरफ से छोटी सी कोशिश थी ताकि आपको सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर मिल सके अगर पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment