कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? | कॉपी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए | Learn Copy Trading In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (16 votes)

कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? (Copy Trading Kya Hota Hai) : मेरे प्यारे रीडर्स, आजकल मार्केट में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। जिस तरह पहले मार्केट या कोई काम चलता था आज उस तरह बिलकुल नहीं चलता आज किसीके पास ज्यादा टाइम नहीं है इसलिए एक नया Concept बाजार में आया है तो आज हम देखेंगे कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? कॉपी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए? (Learn Copy Trading In Hindi) इन सारी बातो का जवाब आपको सिर्फ एक ही लेख में देने की कोशिश करंगे।

copy trading kya hota hai

दोस्तों, आज सबके पास पैसे है लेकिन किसीके पास अपना काम छोड़के नया काम सिखने का समय किसीके पास नहीं है और फिर भी लोग उन नए काम से अपना पैसा डबल या उस पैसे से पैसा कमाना चाहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक नए Concept का जन्म हुआ है जिसका न है “Copy Trading” तो दोस्तों आज हम कॉपी ट्रेडिंग को पुरे बारीकी से देखेंगे ताकि आपके मन में कॉपी ट्रेडिंग से रिगार्डिंग और कोई सवाल जवाब ना रह जाये।

कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?

कॉपी ट्रेडिंग का मतलब होता है की, कोई एक अनुभवी ट्रेडर अपनी सूज-बुज के साथ या फिर अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटर्जी से और अपने पुरे संशाधनो का प्रयोग करके एक ट्रेडिंग सेटअप बनके ट्रेड करता है उन ट्रेड या ट्रेडिंग सेटअप का उपयोग करके और लोग उनको कॉपी करके ट्रेड लेता है और मुनाफा कमाता है उसके बदले में अनुभवी ट्रेडर को कुछ शेयर मिलता है जिनको कॉपी ट्रेडिंग (Copy Trading)कहा जाता है।

कॉपी ट्रेडिंग आज किसीभी मार्केट में किया जा सकता है जैसे की,

  • फोरेक्स ट्रेडिंग
  • स्टॉक्स ट्रेडिंग

कॉपी ट्रेडिंग में आपको सिर्फ अनुभवी ट्रेडर को फॉलो करना होता है, इस ट्रेडिंग में आपको किसीभी तरह की मार्केट नॉलेज की जरुरत नहीं होती। यह ट्रेडिंग कोई भी कर सकता है। सबसे आसान ट्रेडिंग में से कॉपी ट्रेडिंग एक ट्रेडिंग का प्रकार है।

कॉपी ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है?

बात करे कॉपी ट्रेडिंग के प्रकार की तो इस ट्रेडिंग जर्नी में आपको मुख्य रूप से तीन प्रकार के ट्रेडिंग सेटअप देखने को मिलेगा जो निम्न लिखित है।

कॉपी ट्रेडिंग

इस ट्रेडिंग प्रकार में आपका अकाउंट सीधे अपने फॉलो करता व्यापारी के साथ जोड़ दिया जाता है, यहा पर आपको अपना ट्रेड बजट की मात्रा चुनने की आज़ादी दी जाती है और वह आपके ट्रेड सीधे आपके अकाउंट से कॉन्फ़िगर किया जाता है।

मिरर ट्रेडिंग

दोस्तों, कॉपी ट्रेडिंग के इस प्रकार में आप सिर्फ और सिर्फ अपने ट्रेड, परिणाम आदि को देख पाएंगे आपका सारा एक्सेस आपके अनुभवी व्यापारी के पास होगा।

सामाजिक व्यापार या ट्रेडिंग

इस ट्रेडिंग के प्रकार में ना सिर्फ आपको ट्रेड कॉपी करने की आज़ादी दी जाती है किन्तु आप अपने अनुभवी व्यापारी से सीधे बातचीत तक कर पते है।

कॉपी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

मेने जैसे ऊपर बताया की यह एक सरल प्रक्रिया है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है इस ट्रेडिंग प्रणाली में आपको किसी विशेष रूप से मार्केट का या फिर ट्रेडिंग का नॉलेज होना अनिवार्य नहीं है। कॉपी ट्रेडिंग को अक्षर सोशल ट्रेडिंग के नाम से भी जाना जाता है।

इस ट्रेडिंग प्रणाली में आपको जिस किसीभी अनुभवी ट्रेडर को कॉपी करना है उनके पास आपके ट्रेडिंग अकाउंट का पूरा Access रहता है। जिनकी बदौलत वह अपने ट्रेड को आपके लिए कॉपी करता है। इस प्रणाली में आप अपने हिसाब से अपना बजट तैयार करके ट्रेड कर सकते है उसके लिए आप स्वतंत्र है।

कॉपी ट्रेडिंग में आपको अपने पेरेंट्स ट्रेडर को जितना प्रॉफिट मिलता है उतना आपके बजट मतलब अपने जितने पैसे उस ट्रेड के लिए लगाए थे उनके हिसाब से आपको प्रॉफिट मिलेगा जिसका कुछ परसेंटेज आपको उस ट्रेडर को देना होगा इसे ही कॉपी ट्रेडिंग कहते है।

दोस्तों, कॉपी ट्रेडिंग सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सिमित नहीं है, इस कांसेप्ट का प्रयोग आप अपने Investment पर्पस के लिए भी कर सकते है जिसमे व्यापारी ट्रेडर का पूरा पोर्टफोलियो आप अपने हिसाब से अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी कर सकते है। यह कांसेप्ट एक ब्रॉड माइंड सेट के साथ काम करता है।

कॉपी ट्रेडिंग ट्रेडिंग कौन कौन कर सकता है?

दोस्तों, कॉपी ट्रेडिंग एक ट्रेडिंग का नया कांसेप्ट है, और यह ट्रेडिंग फोरेक्स मार्केट एवं कॉपी स्टॉक्स ट्रेडिंग ऑनलाइन की जाती है इसका मतलब आप कही से भी और कोई भी व्यक्ति इस ट्रेडिंग को कर सकता है, इसी कारन कॉपी ट्रेडिंग आजकल बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है।

दोस्तों खास कर Copy Trading जो लोग ट्रेडिंग इंडस्टीज में नए है उनके लिए है ताकि उनको समय और नया बिज़नेस सिखने से आजादी मिल सके। इस ट्रेडिंग में जो नए लोग है वह अनुभवी व्यापारियों का नॉलेज एवं स्किल का प्रयोग करते है अपनी वेल्थ बनाने के लिए जो एकदम सरल और सटीक तरीका है।

कॉपी ट्रेडिंग में नए लोग अपने अनुभवी निवेशकों के ज्ञान एवं स्किल का आदर करते है और वह सिर्फ उनको फॉलो करके ट्रेडिंग के आनंद का लुप्त उठाते है। इसलिए हमारा मानना है की कॉपी ट्रेडिंग सिर्फ नए लोगो के लिए नहीं बल्कि उन सभी लोगो के लिए है जो अपने अनुभवी ट्रेडर का आदर करते है और उनके ज्ञान का अच्छे से लाभ लेना चाहते है।

प्रिय पाठको, हमने जैसे ऊपर कहा की कॉपी ट्रेडिंग काफी आसान है वो तो ठीक है लेकिन यहाँ पर नए निवेशकों को यह भी देखना होगा की आप जिस ट्रेडर से अपना ट्रेड कॉपी कर रहे है वह व्यक्ति इस चीज़ का असल में ज्ञान रखता भी है या नहीं क्योकि आप किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास नहीं कर सकते यह बात को समझना बहुत ही अनिवार्य है और यह आपकी पहली प्रायोरिटी भी होनी चाहिए।

इस बात को आप इस तरह समज सकते है की आजकल मार्केट अलग तरीके से बिहेवियर करता है रोज एक ही तरह काम नहीं करता तो उस बात को ज्ञान आपके ट्रेडर जिंसको आप कॉपी कर रहे हो उनको होना अनिवार्य है तभी आप प्रॉफिट में रहेंगे वरना आपका आज को प्रॉफिट कल के लोस में परिवर्तित हो सकता है जो आपके लिए काफी नुकशान दायक है।

कॉपी ट्रेडिंग के फायदे और नुकशान

हमारा ट्रेडिंग करने का एक ही मकसद होता है और वो है फायदा (Profit), हर कोई व्यक्ति जो ट्रेडिंग में आता है फिर चाहे वह ट्रेडिंग में नया हो या अनुभवी बस प्रॉफिट चाहिए पर आपको यहाँ यह भी देखना होगा की फायदा और नुकशान एक सिक्के की दो पेहलू हु फायदा होगा तो नुकशान भी होगा, चलो निचे एक एक करके पहले Copy Trading फायदे और फिर नुकशान देखते है।

फायदा (Benefits of Copy Trading)

Dear Readers हमने ऊपर भी देखा की कॉपी ट्रेडिंग के बहुत सारे फायदे है जिसका लाभ आप अपने घर पर बैठ के ले सकते है जो निम्न लिखित है।

  • कॉपी ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा नए ट्रेडर्स के लिए है क्योकि जब आप नए नए मार्केट में आते है तो आपके पास कोई अनुभव नहीं होता वही जो पुराने या अनुभवी व्यापारी जो मार्केट में उनके अनुभव का लाभ आप उनके सौदे को कॉपी करके ले सकते है।
  • दोस्तों अगर आप सही में ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आप को काफी सारा फायदा होगा जब आप कॉपी ट्रेड कर रहे है तब तक आप अनुभवी व्यापारियों को कॉपी करते करते मार्केट कैसे काम करता है आप सिख पाएंगे और आप अपना कैपिटल भी सुरक्षित रख पाएंगे।
  • फ्रेंड्स आप जब मार्केट में ट्रेडिंग करते है और आपको मार्केट के चल समझ में नहीं आती तो आपको नुकशान हो सकता है ऐसे किस्से में कॉपी ट्रेडिंग आपके लिए एक बढ़िया टूल्स की तरह काम करता है।
  • नए ट्रेडर्स के लिए कॉपी ट्रेडिंग वैसे भी फायदेमंद है क्योकि उनको इस प्लेटफार्म पर एक अनुभवी और मार्केट के ज्ञानी व्यापारी से सौदा कॉपी करने का अवसर मिलता है, जिनके पास मार्केट का ज्ञान के साथ साथ स्किल भी है।
  • यह ट्रेडिंग ऑनलाइन की जाती है इसलिए आपको समय के साथ साथ जगह का भी लाभ मिलता है आप कॉपी ट्रेडिंग को दुनिया में किसभी कोने में बैठ कर, कर सकते हो तो आपका समय भी बच जायेगा।
  • कॉपी ट्रेडिंग का एक और भी फायदा है की आप अगर दिन भर अपना दूसरा कोई काम करते है तब भी आप यह ट्रेडिंग कर पाएंगे क्योकि आपको सिर्फ सौदे को कॉपी करना है दूसरी कंडीशन में आप अपना एक्सेस व्यापारी ट्रेडर्स को भी दे सकते है।

नुकशान (Drawback of Copy Trading)

दोस्तों जैसे हमने ऊपर देखा की किसभी चीज़ में फायदा है तो कुछ नुकशान भी होता है क्योकि, दुनिया में कोई चीज़ आइडियल नहीं होती या मानी जाती ऐसी स्थिति में आपको यह भी स्वीकार करना होगा की इसमें नुकशान भी मौजूद है।

  • सबसे पहले बात करे तो हर काम में आपको सही Management करना जरुरी होता है अगर अपने कॉपी ट्रेडिंग को सही से मैनेज नहीं किया तो आपको इसमें भी घाटा या नुकशान हो सकता है।
  • कॉपी ट्रेडिंग में सबसे बड़ा रिस्क यह है की आप जिस किसीभी अनुभवी व्यापारी को कॉपी या फॉलो कर रहे हो उनका बैकग्रॉउंड चेक करले या उसकी ट्रेड हिस्ट्री को जरूर देख ले वार्ना आपको बहुत बड़ा नुकशान हो सकता है।
  • आप जिस व्यक्ति या व्यापारी को फॉलो कर रहे हो उनका पास क्या एक्सपेरिएंस और उनकी स्किल अच्छे से देखले क्योकि आजकल मार्केट हर दिन कुछ नया लेके आता है ऐसे में उनकी काबिलियत क्या है ताकि आपको ट्रेड में नुक्शानी ना सहनी पड़े।
  • सब ट्रेडिंग की तरह कॉपी ट्रेडिंग में भी आपको मनी मैनेजमेंट सही से करना होगा अगर गलती करते है तो फिर घाटा पक्का है।
  • और है Last but not list, इस पूरी ट्रेडिंग प्रक्रिया में आपको व्यापारियों को अपने सफल सौदों में से कुछ शेयर देना भी होता है इसलिए मैंने ऊपर कहा की इस ट्रेडिंग में भी मनी मैनेजमेंट बहुत अनिवार्य होता है।

इसे भी पढ़े :

सारांश :

प्रिय पाठक, इस लेख का मकशद आपको सिर्फ कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? समजाना था ताकि आपको समझ आजाये की कॉपी ट्रेडिंग कैसे है? और कॉपी ट्रेडिंग से कैसे पैसे कमाए? जाते है, अब यह निर्णय आपका होगा की क्या आप कॉपी ट्रेडिंग सीखना चाहते है या नहीं ?

तो दोस्तों आज हमने इसे लेख में देखा की How to Learn Copy Trading In Hindi, कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? (Copy Trading Kya Hota Hai और कही साडी जानकारी। आशा करता हु की आपको यह लेख और हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

9 thoughts on “कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? | कॉपी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए | Learn Copy Trading In Hindi”

Leave a comment