एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है? एल्गो ट्रेडिंग कैसे की जाती है? | ALGO Trading Kya Hoti Hai 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (5 votes)

दोस्तों, ये बिलकुल नया कांसेप्ट है तो सबके मन में सवाल होगा की “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai), अब तक हमने सिर्फ कॉपी ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग जैसे शब्द सुने थे लेकिन आज एक नया ट्रेडिंग मार्केट में आया है एल्गो ट्रेडिंग।

इंडियन शेयर बाजार में फ़िलहाल जोभी लोग ट्रेडिंग करते है वह सब ज्यादातर मेनुअल ट्रेडिंग करते है, कोई बड़ा ट्रेडर होगा जो किसी ऍप का उपयोग अपने ट्रेडिंग सेटअप के लिए करता होगा, पर पूरा ऑटोमेटेड नहीं करता होगा।

तेजी से बढ़ रही दुनिया में हर एक तरह के फेरफार हमें देखने को मिल रहे है, ऐसे में कुछ बदलाव फाइनेंसियल दुनिया में भी देखने को मिल रहे है। एल्गो ट्रेडिंग ने फाइनेंसियल में काफी हद तक ट्रेडर का काम आसान करने में भूमिका निभाई है।

ALGO Trading Kya Hoti Hai

तो दोस्तों इस लेख में हम विस्तार से देखेंगे की एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?, एल्गो ट्रेडिंग के क्या फायदे है?, एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान क्या है? और एल्गो ट्रेडिंग कौन कर एकता है? और सबसे जरुरी बात की हमें एल्गो ट्रेडिंग करनी चाहिए या नहीं? तो लेख के अंत तक बने रहिये ताकि आपको हर एक सवाल का जवाब मिल सके।

Table of Content

एल्गोरिथम ट्रेडिंग के उद्देश्य क्या हैं?

देखिये, एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सेटअप है, इनका मतलब किसीभी ट्रेडर को सिर्फ अपने कंप्यूटर सेटअप को फार्मूला के जरिये आदेश देना होता है और कप्म्यूटर वह ट्रेड को ले लेता है या बेचने के आदेश पर बेच देता है।

तो मुख्य रूप से एल्गो ट्रेडिंग का उदेश्य ट्रेड में चौकसाई और एक ट्रेडर के लिए समय में बचत करना है, ताकि वह अपना ज्यादा समय और अनैलिसिस जैसे अन्य कामो में कर सके।

एल्गो ट्रेडिंग में आपको चौकसाई के साथ साथ एक समय में बहुत सारे ट्रेड प्लेस किये जा सकते है जिसे मैन्युअल करना एक ट्रेडर के लिए काफी मुश्किल है।

एक ट्रेडर जब कोई ट्रेड लेता है तो उनके अंदर इमोशन्स होते है जब की एल्गो ट्रेडिंग मशीन के जरिये की जाती है और आप जानते है की मशीन के पास कोई इमोशंस नाम की कोई चीज़ नहीं होती वो सिर्फ अपने आदेशो का पालन करता है।

एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है? (ALGO Trading Kya Hoti Hai)

एल्गो ट्रेडिंग एक एल्गोरिधमिक ट्रेड है, यानि की इसमें फॉर्मूले लिखे जाते है और ट्रेड आपकी जगह कंप्यूटर करता है। आप कम्प्यूटर को खास तराह का आदेश देते है की आपको इस लेवल के ऊपर खरीदना है और इस लेवल के निचे बेचना है या ये स्ट्रेटर्जी फॉलो करनी है। जैसे आप खुद स्ट्रेटर्जी को देखके सौदा डालते है ऐसे ही उस कम्प्यूटर के अंदर आप एक फार्मूला लिख देते है उस फॉर्मूले को एल्गो कहा जाता है और ऐसी ट्रेडिंग को “एल्गो ट्रेडिंग” कहा जाता है।

यहा पर कंप्यूटर आपके उस फॉर्मूले को आदेश मानता है और उसके हिसाब से ट्रेड करता है। जब आप इसे कहो की इस लेवल के निचे इतनी क्वांटिटी बेच दो वो बेच देता है आप कहो इस लेवल के ऊपर इतनी क्वांटिटी लेलो वो ले लेता है।

आप उसको कहते है के यह मेरा स्टॉप लॉस है तो वह स्टॉप लॉस का पालन करता है, यानि आप जो जो चाहते है अपने ट्रेड से आप उसे एक फॉर्मूले के रूप में लिख देते है और आप इसे कंप्यूटर में डाल देते है कंप्यूटर आपकी जगह ट्रेड करता है और आप एक तरह से फ्री हो जाते है।

इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?

एल्गो ट्रेडिंग कैसे काम करती है?

एल्गो ट्रेडिंग में मान लीजिये आपने कंप्यूटर को फार्मूला के जरिये कोई एक ट्रेड दिया की मुझे 1000 क्वांटिटी चाहिए उस शेयर में जिसका 50-डे मूविंग एवरेज, 200-डे मूविंग एवरेज को पार कर जाये तो जब आपका शेयर 200-डे मूविंग एवरेज को पर करता है आपका ट्रेड ऑटोमेटेड प्लेस हो जायेगा।

और एक दूसरी कंडीशन में आप कंप्यूटर को आदेश देते है की मुझे 1000 क्वांटिटी उस समय बेचनी है जब कोई शेयर अपने 50-डे मूविंग एवरेज, 200-डे मूविंग एवरेज के निचे ट्रेड करे तो आपका एल्गो ट्रेडिंग सेटअप उस क्वांटिटी को उस समय फॉर्मूले के हिसाब से उसे बेच देगा।

मतलब की एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सेटअप है, आप जिस तरह से उसे प्रोग्राम करते है कंप्यूटर आपके लिए उस तरह से एक्यूरेट समय पर सौदे लेता है और काटता है।

एल्गो ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

एल्गो ट्रेडिंग बिलकुल ऑटोमेटेड सेटअप है जिनके जरिये हमें ट्रेडिंग करनी होती है और वहा से हम पैसे कमा सकते है, उसके लिए हमें एक सेटअप तैयार करना होता है।

उस सेटअप में कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर चाहिए जहा पर हमें कुछ प्रोग्रामिंग करनी पड़ती है और एक बार सेटअप करने के बाद हमें इसमें देखने की जरूरत नहीं होती वो अपने आप फार्मूला के हिसाब से ट्रेड लेता है और बेचता है।

एल्गो ट्रेडिंग एक हाई एक्यूरेट ट्रेडिंग सेटअप है, एक समय में बहुत सारे ट्रेड के लिए आर्डर प्लेस कर सकता है, जिनके जरिये हमारा प्रॉफिट का मार्जिन भी बढ़ जाता है।

एल्गो ट्रेडिंग भी एक ट्रेडिंग ही है बस फर्क सिर्फ उतना है की यहा पर ट्रेड आपका कंप्यूटर ऑटोमेटेड ले लेता है जिनका फायदा उठाकर हम ज्यादा पैसे कमा सकते है।

एल्गो ट्रेडिंग कौन कर सकता है?

देखिये एल्गो ट्रेडिंग भी एक ट्रेडिंग ही है। मैन्युअल ट्रेडिंग में ट्रेड प्लेस हम खुद करते है जबकि एल्गो ट्रेडिंग में कंप्यूटर में एक बार प्रोग्राम ऐड करने पर कंप्यूटर अपने आप उस फार्मूला के हिसाब से ट्रेड ले लेता है और बेच देता है।

इसका मतलब है की एल्गो ट्रेडिंग कोई भी व्यक्ति कही से भी कर सकता है लेकिन, एल्गो ट्रेडिंग सेटअप करना थोड़ा एक्सपेंसिव है तो एक रिटेल ट्रेडर के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

आजकल एल्गो ट्रेडिंग की सुविधा बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर फर्म भी दे रहे है तो आप उनके जरिये भी एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : ट्रेडर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?

एल्गो ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऍप

भारत में कही तरह के एल्गो ट्रेडिंग ऍप अवेलेबल है जहा से आप अपना एल्गो ट्रेडिंग शुरू कर सकते है जिसमे से कुछ ऍप हमने निचे सुजाये है जो बेस्ट रेटेड है एल्गो ट्रेडिंग के लिए। जैसे की, स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप, ओडिन एल्गो ट्रेडिंग ऍप, ब्लिट्ज ट्रेडर, एल्गोनोमिक्स एल्गो ट्रेडिंग ऍप और ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप भारत के टॉप एल्गो ट्रेडिंग ऍप में से एक है, इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी अच्छा और यूजर फ्रेंडली है।

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप शरुआती, इंटरमीडिएट और एडवांस एल्गो ट्रेडिंग करने वालो के लिए एक बहेतर ऑप्शन है तो इसका कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है।

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप के फायदे।

  • इसमें आपको सात दिन तक का फ्री ट्रायल मिलता है।
  • कोडिंग या प्रोग्रामिंग नॉलेज की जरुरत नहीं चाहिए।
  • रिस्क मैनजमेंट कंट्रोल मिलता है।
  • स्ट्रीक का मोबाइल ऍप भी उपलब्ध है।

ओडिन एल्गो ट्रेडिंग ऍप

ओडिन एल्गो ट्रेडिंग ऍप इंडिया का सबसे बड़ा एल्गो ट्रेडिंग ऍप है, इस ऍप यूजर इंटरफ़ेस भी काफी अट्रैक्टिव और शानदार है जिसके जरिये आप एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है।

इस ऍप के जरिये आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और MCX के सभी शेयर में एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है और इनके अलावा भी आपको कही सारे स्टोक्स में एल्गो ट्रेडिंग करने की अनुमति दी जाती है।

ओडिन एल्गो ट्रेडिंग ऍप के फायदे।

  • आसान यूजर इंटरफ़ेस
  • NSE, BSE और MCX में आपको एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति मिलती है।
  • ओडिन में आपको फ़ास्ट आर्डर प्लेसिंग की फैसिलिटीज मिलती है।
  • इसमें आपको मल्टीपल स्ट्रेटर्जी मिलती है।

ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप

ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप आजकल एल्गो ट्रेडिंग के लिए काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, इसलिए ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप इंडिया के टॉप 5 एल्गो ट्रेडिंग ऍप में शामिल है।

यह ऍप आपको इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी में आपको एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति प्रदान करता है। जिसमे आपको अनेक तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप के फायदे।

  • ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग ऍप आपको इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी में एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति मिलती है।
  • आपको फ़ास्ट अलर्ट और सूचनाएं प्रदान की जाती है।
  • रोबस्ट एल्गो ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर प्रदान किया जाता है।
  • इस ऍप में आपको मल्टीपल शॉर्टकर्ट भी मिलती है।

इसके अलावा और भी कही सारे ऍप आजकल मार्किट में अवेलबल है जहा से आप आराम से फुल फैसिलिटीज के साथ एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है। जैसे की, ब्लिट्ज ट्रेडर और एल्गोनोमिक्स एल्गो ट्रेडिंग ऍप

एल्गो ट्रेडिंग के फायदे क्या है?

देखिये, एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग है तो इसका मतलब साफ है की इसे खास पर्पस के लिए बनाया गया मतलब की यहा पर किसी व्यक्ति की डेपेंडेन्सी को ख़त्म की जाएगी।

तो इसके फायदे तो जरूर होंगे तो चलिए देखते है की एल्गो ट्रेडिंग के फायदे क्या है?

  • एल्गो ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें इमोशनलेस ट्रेडिंग होती है, यानि कंप्यूटर को नहीं पता मार्केट कहा जा रहा है?, स्टॉक क्या करेगा? उसको ग्रीड और फियर नहीं है हम लालच के कारण ले लेते है और फियर के कारण बेच देते है।
  • लेकिन कंप्यूटर के अंदर ना लालच है और ना डर, इसलिए वह जब तक आपका ट्रेड शेरटन लेवल तक नहीं पहुंचेगा ना वो खरीदेगा और ना वो बेचेगा। इसलिए मैन्युअल ट्रेडिंग में जो इमोशन के कारण जो नुकशान होता है वो यहा पर नहीं होता
  • एल्गो ट्रेडिंग में कंप्यूटर डिसीप्लीन के हिसाब से यानि फार्मूला के हिसाब से परफेक्ट ट्रेड लेता है और बेचता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में आप हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कर सकते है यानि की, आप एक मिनिट में, दस मिनिट में, या एक घंटे में जितने चाहे ट्रेड ले सकते है और बेच सकते है।
  • जो लोग बहुत ज्यादा क्वांटिटी में ट्रेडिंग करते है उनके लिए एल्गो ट्रेडिंग बहुत अच्छी है।
  • बड़े ट्रेन्ड के समय आप एल्गो ट्रेडिंग से बहुत अच्छे पैसे बना सकते है।

जैसे हमने ऊपर देखा की “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai) और एल्गो ट्रेडिंग के बहुत सारे फायदे है जिसका उपयोग करके हम अपने लिए एक सेटअप तैयार करके ट्रेडिंग के लिए यूज़ कर सकते है, ताकि हमारा काम कंप्यूटर करे और हम उस समय को दूसरे काम में लगा सके।

एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान क्या है?

दोस्तों, किसीभी चीज़ के फायदे के साथ साथ उनके नुकशान भी होते है, किसीभी चीज़ का सिर्फ फायदा हो नुकशान नहीं ऐसा तो लगभग पॉसिबल नहीं है।

तो एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान के कुछ नुकशान भी है जो निम्न लिखित है।

  • इसमें आपको हाई एन्ड प्रोग्राम लिखना पड़ता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग के लिए NSE परमिशन की जरुरत रहती है तो आपको किसी परमिशन वाले ब्रोकर के साथ काम करना पड़ सकता है।
  • साइड वेज़ मार्केट में आपको अच्छा ट्रैड लेने में मदद नहीं करता।
  • एल्गो ट्रेडिंग में साइड वेज़ मार्केट में सबसे ज्यादा स्टॉप लॉस हिट होते है, तो आपको नुकशान भी हो सकता है।
  • यह मार्केट को नहीं देखता इसलिए आपको कही बार फार्मूला के हिसाब से ना लेने की जगह पर भी ट्रेड ले लेता है उनको आप नहीं रोक सकते।
  • बार बार स्टॉप लॉस हिट होने से आपका अगला प्रॉफिट भी लॉस में बदल सकता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में आपको कंप्यूटर बहुत अच्छे और हाई क्वालिटी के होने चाहिए, इंटरनेट कनेक्शन हाई एन्ड होना चाहिए और साथ साथ इलेक्ट्रिसिटी में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • ज्यादातर HNI कैटेगरी के लोग या फिर बड़े बड़े FII ही करते है। पैसे ज्यादा खर्च होने के कारण।
  • एल्गो ट्रेडिंग सिस्टम को लगाने में बहुत खर्चा आता है।

जैसे की हमने ऊपर देखा “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai) एल्गो ट्रेडिंग में फायदा के साथ साथ एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान भी है तो आप अगर एल्गो ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसको भी देखना चाहिए ताकि आपको फिनान्सिअली कोई नुकशान ना हो।

एल्गोरिथम ट्रेडिंग की विशेषता क्या है?

एल्गोरिथम ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट का एक हिस्सा है, तो हमें यह भी देखलेना चाहिए।

  • दुनिया में जितनी भी ट्रेडिंग होती है उनकी 1/3 ट्रेडिंग सिर्फ और सिर्फ एल्गोरिथम ट्रेडिंग के जरिये की जाती है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में आपका कंप्यूटर बिना थके आपके लिए सौदा लेता है और बेचता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में आपके कंप्यूटर के पास कोई इमोशन नहीं होते, प्रॉफिटेबल ट्रेड ले सकता है।
  • उनको कोई चार्ट या ग्राफ नहीं देखना पड़ता।
  • उसके पास समय ही समय है जब तक ट्रेड उनके ज़ोन में नहीं आता।
  • पूरा कंप्यूटर बेस प्रोसेस है तो इसकी एक्यूरेसी बहुत अच्छी है

यह सब विशताये होने के कारण आजकल एल्गो ट्रेडिंग काफी फेमस होता जा रहा है, जिनका आप भी as a retail trader फायदा उठा सकते है।

इसे भी पढ़े : मैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं?

FAQ’s

एल्गो ट्रेडिंग कितनी सही है?

एल्गो ट्रेडिंग तो सही है, लेकिन इसमें as a retail trader आपको एल्गो ट्रेडिंग सेटअप करने में दिक्कत आ सकती है क्योकि यह काफी एक्सपेंसिव भी होता है।

क्या एल्गो ट्रेडिंग असली है?

हा बिलकुल, एल्गो ट्रेडिंग 100% असली है, फर्क सिर्फ इतना है की एल्गो ट्रेडिंग में ट्रेड कंप्यूटर द्वारा एक फार्मूला की मदद से ऑटोमेटेड प्लेस किये जाते है और बेचे जाते है।

भारतीय शेयर बाजार में एल्गो ट्रेडिंग क्या है?

भारतीय शेयर बाजार में एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग है, यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में जितनी भी ट्रेडिंग होती है उसमे से 1/3 भाग की ट्रेडिंग एल्गो ट्रेडिंग से होती है।

क्या एल्गो ट्रेडिंग लाभदायक हो सकती है?

हा एल्गो ट्रेडिंग लाभदायक हो सकती है, पर इसके लिए आपको अपनी स्ट्रेटर्जी के हिसाब से ही फार्मूला कंप्यूटर को देनी होगी क्योकि कंप्यूटर आपके फार्मूला के जरिये दिए हुए आदेश का ही पालन करता है, जैसा आप आदेश देंगे वैसे वो काम करेगा, अगर कुछ गलत इनफार्मेशन दे दी तो आपको नुकशान भी हो सकता है।

एल्गोरिथम ट्रेडिंग कब शुरू हुई?

वैसे तो एल्गोरिथम ट्रेडिंग 1980 के दशक में शुरू हुई थी लेकिन दिन प्रति दिन एल्गोरिथम ट्रेडिंग की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है, आजकल लोग अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण इसे और भी प्यार देने लगे है।

सारांश – एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है? (ALGO Trading Kya Hoti Hai)

दोस्तों, तो आजके इस लेख में हमने देखा की “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai), एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान क्या है?, एल्गो ट्रेडिंग के नुकशान क्या है? यह लेख का मकशद आपको “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai) उनके बारे में आपको जानकारी प्रदान करना था।

अंत में कहे तो हमने पूरा लेख देखा की “एल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?” (ALGO Trading Kya Hoti Hai) फिर उनके बारे में डिटेल से देखा की एल्गो ट्रेडिंग हमारी ट्रेडिंग जर्नी में कैसे एक जरुरी रोल अदा कर सकती है, जिसका उपयोग करके हम अपने लिए एक बड़ा प्रॉफिट गेनेराते कर सके।

तो मेरा कहना है की आप एल्गो ट्रेडिंग के माध्यम से एक अच्छा प्रॉफिट तो बना सकते है लेकिन यह रिस्की भी है क्योकि पुरा सिस्टम ऑटोमेटेड तो गलती होने पर लोस भी हो सकता है। इसलिए इसका उपयोग सोच समझ कर करे।

आज का लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि हम इस प्रकार की जानकारी आपकी लिए लेकर आते रहे ,धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment