हमारे प्यारे निवेशक, आपके मन एक ही सवाल है की अडानी अच्छा रिटर्न तो दे रहा है लेकिन अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? जिस शेयर में हम अभी निवेश करे और कुछ सालो बाद हमें एक अच्छा रिटर्न मिल सके।
अडानी के शेयर जैसे हमने ऊपर कहा की अच्छा रिटर्न तो देते है लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए हमें पैसे भी तो ज्यादा देने होंगे तो अडानी का कोई ऐसा शेयर दिखाओ जो शेयर सस्ता हो और भविष्य में एक मल्टी बेगर्स रिटर्न दे सके।
तो दोस्तों आज के इसलेख में हम देखेंगे की,
- अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
- अडानी के शेयर का भविष्य कैसा है?
- अभी अडानी के शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं?
- अभी अडानी के कौन से शेयर में निवेश किया जा सकता है?
- अडानी शेयर में निवेश करना सही है या गलत?
इस लेख में हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की आपको हर एक सवाल का आसानी से जवाब मिल सके और आप जिस खोज में है की अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौनसा है इनका भी आपको आसानी से जवाब मिल सके तो आईये दोस्तों इस लेख को शुरू करते है।
अडानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट
दोस्तों इस सेक्शन में हमने “अडानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट” सजाया है इस लिस्ट में अडानी ग्रुप की सिर्फ वो कंपनी हमने शामिल की है जिनकी शेयर प्राइस अभी सस्ती है।
नंबर | कंपनी का नाम | करंट शेयर प्राइस | मार्केट कैप |
---|---|---|---|
1. | न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड | ₹216.00 | ₹1,150 करोड़ |
2. | अडानी पावर | ₹248.40 | ₹67,250 करोड़ |
3. | अडानी विल्मर | ₹408.00 | ₹47,800 करोड़ |
4. | अंबुजा सीमेंट | ₹431.45 | ₹71,300 करोड़ |
5. | अडानी टोटल गैस लिमिटेड | ₹637.95 | ₹1,81,000 करोड़ |
6. | अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड | ₹719.95 | ₹1,29,400 करोड़ |
7. | अडानी ग्रीन एनर्जी | ₹954.00 | ₹1,48,500 करोड़ |
अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
हमारे प्यारे निवेशक, अडानी ग्रुप में बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड है पर उन सभी कंपनी के शेयर की प्राइस काफी हाई है। इसलिए इस लेख में हम सिर्फ वही कंपनी के शेयर देखेंगे जो फ़िलहाल सस्ते दाम पर मिल रहे है।
अडानी का सबसे सस्ता शेयर के इस लिस्ट में हमने यहाँ सिर्फ 7+ कंपनी का चुनाव किया है तो आईये सभी कंपनी के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है।
न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड
दोस्तों, न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड यानि NDTV मीडिया सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है। इस कंपनी को कुछ समय पहले अडानी ग्रुप ने खरीद लिया था। अब यह कंपनी अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी के अंदर आती है।
दोस्तों हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड का है क्योकि अडानी के सबसे शेयर में इस कंपनी पहले नंबर पर आती है। न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) का शेयर अभी ₹216.00 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) कंपनी के मार्केट कैप की तो ₹1,150 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹573 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹163.05 का लौ लेवल बनाया है।
इस कंपनी के शेयर में पिछले महीने में कुछ गिरावट भी देखि गई थी पर वो सिर्फ इस शेयर में नहीं बल्कि अडानी के सभी शेयर में ये गिरावट देखने को मिल रही थी। अभी मार्केट की तेजी के साथ साथ इस शेयर में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?
अडानी पावर
दोस्तों, अडानी पावर की बात करे तो ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है। इंडियन पावर सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक अडानी पावर है। अडानी पावर की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी मानी जाती है।
दोस्तों इस 21मी सदी के दौर में हर कोई इन्शान अपने काम में व्यस्त है और उन कामो को करने के लिए पावर की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। जन संख्या के साथ साथ पावर की खपत भी बढाती जाती है। तो इनका सीधा मतलब है की पावर सेक्टर की कंपनिया आगे जाके कितना प्रॉफिट करने वाली है। जिस कारण हम पावर सेक्टर कंपनी के शेयर में अपना पैसा निवेश कर सकते है।
दोस्तों बात करे अडानी पावर के शेयर प्राइस की तो अभी अडानी पावर का शेयर ₹248.40 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे अडानी पावर के मार्केट कैप की तो इसकी मार्केट कैप लगभग ₹67,250 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों अडानी पावर के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹432.80 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹132.55 का लौ लेवल बनाया है।
अडानी विल्मर
दोस्तों, बात करे अडानी विल्मर (Adani Wilmar) की तो अडानी ग्रुप की ये कंपनी FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी है। कंपनी का आईपीओ भी इसी साल में आया था। आईपीओ के समय अडानी विल्मर ने काफी धूम मचाया था।
अडानी विल्मर के प्रमुख प्रोडक्ट की बात करे तो इसमें आपने फार्च्यून ऑइल का नाम तो कही ना कही सुना ही होगा। जो काफी फेमस है और बहुत सारी अन्य प्रोडक्ट भी है जो काफी फेमस है।
दोस्तों अगर हम बात करे अडानी विल्मर के शेयर प्राइस की तो अभी अडानी विल्मर का शेयर ₹406.30 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे अडानी विल्मर के मार्केट कैप की तो इसकी मार्केट कैप लगभग ₹52,883 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों अडानी विल्मर के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹841.70 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹327.25 का लौ लेवल बनाया है।
अंबुजा सीमेंट
दोस्तों अगर अडानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट में देखे तो अंबुजा सीमेंट का भी नाम आता है। अंबुजा सीमेंट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अडानी कंपनी के है। इसलिए इसे भी अडानी ग्रुप में शामिल किया जाता है।
अभी के इस दौर में देखे तो सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्टर बूम पर चल रहा है। जिनमे सबसे ज्यादा सीमेंट की जरुरत होती है फिर चाहे वो सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर हो या प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट। तो इस नजरिये से देखा जाये तो सीमेंट की मांग और बढ़ेगी और कंपनी को प्रॉफिट होगा और शेयर का प्राइस भी बढ़ेगा।
दोस्तों अगर हम बात करे अंबुजा सीमेंट के शेयर प्राइस की तो अभी अंबुजा सीमेंट का शेयर ₹432.95 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे अंबुजा सीमेंट के मार्केट कैप की तो इसकी मार्केट कैप लगभग ₹85,789 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों अंबुजा सीमेंट के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹598.00 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹315.30 का लौ लेवल बनाया है।
इसे भी पढ़े : किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है
अडानी टोटल गैस लिमिटेड
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को अभी तक काफी खुस किया है और साथ साथ एक अच्छा रिटर्न बनाके दिया है इसलिए हम इस लिस्ट में अडानी टोटल गैस को भी कंसीडर करना चाहेंगे।
अडानी टोटल गैस का बिज़नेस ज्यादातर पावर सेक्टर का है इस कंपनी ने भी कुछ सालो में अच्छा ग्रो किया है। और आने वाले सालो में भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है तो हम इस कंपनी को कंसीडर कर सकते है।
दोस्तों अगर हम बात करे अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर प्राइस की तो अभी अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर ₹646.00 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे अडानी टोटल गैस लिमिटेड के मार्केट कैप की तो इसकी मार्केट कैप लगभग ₹70,827 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों अडानी टोटल गैस लिमिटेड के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹4000.00 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹620.05 का लौ लेवल बनाया है।
अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड
दोस्तों अगर बात करे अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड की तो इस कंपनी ने कुछ ही सालो में बहुत ग्रो किया है। और आने वाले सालो में भी कंपनी अच्छा परफॉर्म करेगी।
अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड ने अपने बिज़नेस के लिए अपने सभी पोर्ट एरिया को अच्छे से डेवेलोप किया है और साथ में बहुत सुधार भी किया है। अडानी का पोर्ट बिज़नेस इंडिया का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है।
दोस्तों अगर हम बात करे अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड के शेयर प्राइस की तो अभी अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड का शेयर ₹724.40 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हम बात करे अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड के मार्केट कैप की तो इसकी मार्केट कैप लगभग ₹1,56,480 करोड़ के आसपास है।
दोस्तों अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹987.85 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹395.10 का लौ लेवल बनाया है।
अडानी ग्रीन एनर्जी
दोस्तों, अडानी ग्रीन एनर्जी की बात करे तो ये कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। यह कंपनी अभी सोलर और पवन में एनर्जी उत्पादन का काम करती है।
दोस्तों आने वाला समय ग्रीन एनर्जी का आने वाला है उसमे कोई संदेह नहीं है क्योकि, भारत सरकार ने अभी से एलान कर दिया है की 2030 तक भारत में 70% गाड़िया इलेक्ट्रिक होगी इसका सीधा मतलब है की पोलुशन को कण्ट्रोल किया जा रहा है। तब तो पावर सेक्टर में भी ये सबसे पहले देखा जायेगा।
अडानी ग्रीन एनर्जी भविष्य के लिए एक स्कोप और हॉप दोनों है यानि आने वाले सालो में ग्रीन एनर्जी सेक्टर को काफी बूस्ट मिलने वाला है। जिसका लाभ आप ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करके उठा सकते है।
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर अभी ₹954.00 के आसपास ट्रेड कर है। और अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप देखे तो लगभग ₹1,48,500 करोड़ के आसपास है। बड़ी कंपनी में इसकी गणना की जाती है।
दोस्तों अडानी ग्रीन एनर्जी के पिछले कुछ सालो के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो ₹2572.00 का है और इसका 52 Week Low लेवल देखे तो इस शेयर ने ₹439.10 का लौ लेवल बनाया है।
इसे भी पढ़े : अच्छे शेयर को कैसे पहचाने?
अडानी शेयर में निवेश करने का फायदा क्या है?
भविष्य को सुरक्षित करना : दोस्तों, अडानी शेयर में निवेश करना मतलब की अपने भविष्य को सुरक्षित करना क्योकि, अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी आज भारत भर में अपने रुतबे के लिए जानी है और साथ साथ भारत के लोगो के मन में अडानी कंपनी पर बहुत भरोषा भी है क्योकि हिंडेनबुर्ग रिपोर्ट के बाद भी अडानी ने अब रिकवर कर लिया है।
जल्द ग्रो : दोस्तों अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनी फ़ास्ट ग्रो करने के लिए जानी जाती है। इसलिए अगर आप अपने पैसे को जल्द ग्रो करना चाहते है तो आपके लिए अडानी में निवेश एक अच्छा मौका बन सकता है।
अच्छा मैनेजमेंट : अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी का मैनेजमेंट भारत में सबसे अच्छा माना जाता है। क्योकि अडानी की ज्यादातर कंपनी शार्ट टर्म में सबसे ज्यादा ग्रो हुई है। और आने वाले सालो में भी इसी तरह ग्रो करती रहेगी।
अडानी का सबसे सस्ता शेयर में हमारी राय
दोस्तों, वैसे तो हम सब जानते है की अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी के सारे शेयर फंडामेंटली काफी स्ट्रांग है। यानि सभी शेयर में कमाई का एवं मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की एक संभावना नज़र आती है।
ऐसी कंपनी में हर कोई अपना पैसा निवेश करना चाहता है क्योकि, सबको पता है की अगर हम अच्छी कंपनी में पैसे निवेश करेंगे तो पैसे बढ़ेंगे ही बढ़ेंगे पर साथ साथ आपके पैसे की सेफ्टी भी बढ़ जाती है।
तो अडानी का सबसे सस्ता शेयर में हमारी यह राय है की आप अपने पैसे अडानी की शेयर में निवेश कर सकते है, पर एक बात का ध्यान रखे की हम कोई सेबी रेजिस्टर्ड नहीं है और ये नाहीं कोई निवेश की सलाह है। हम सिर्फ आपको एजुकेशन पर्पस से बता रहे है। अगर आप पैसे निवेश करना चाहते है तो अपने एक्सपर्ट की सलाह ले अन्यथा आप खुदसे रिसर्च करके पैसे निवेश कर सकते है।
तो दोस्तों हमने इस लेख में अडानी के सबसे सस्ते शेयर के बारे में देखा, उनके फायदे देखे और बहुत कुछ इस लेख में हमने देखा अगर आपको यह लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
इसे भी पढ़े : शेयर बाजार में सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर
FAQ’s – अडानी का सबसे सस्ता शेयर
प्रश्न 1 : अडानी का सबसे सस्ता शेयर क्या है?
दोस्तों, अडानी का सबसे सस्ता शेयर यानि अभी अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी में जिस कंपनी का शेयर सबसे कम दाम में मिल रहा है उनसे मतलब है। जिन शेयर की बात हमने इस पुरे लेख के दरमियान की है।
प्रश्न 2 : अडानी का सबसे सस्ता शेयर कैसे खरीदा जा सकता है?
देखिये, आपको अडानी का सबसे सस्ता शेयर खरीदने के लिए आपके पास किसीभी स्टॉक ब्रोकर का डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। आप स्टॉक ब्रोकर के जरिये अडानी या फिर किसीभी कंपनी का शेयर सिर्फ चुटकियो में खरीद सकेंगे।
प्रश्न 3 : अडानी का सबसे सस्ता शेयर खरीदने के लिए कितना निवेश करना पड़ेगा?
अडानी का सबसे सस्ता शेयर खरीदने के लिए आपको ये बात देखनी होगी की आपका निवेश बजट कितना है। आप एक साथ में कितने पैसे अडानी शेयर में निवेश करना चाहते है? इसलिए निवेश की राशि फिक्स्ड नहीं की जा सकती क्योकि हर किसी व्यक्ति का निवेश बजट अलग अलग हो सकता है। फिर भी देखे तो अडानी ग्रुप की कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड के एक शेयर की प्राइस ₹216.00 है यानि आप अडानी शेयर में मिनिमम निवेश ₹216.00 से शुरू कर सकते है।
प्रश्न 4 : अडानी का सबसे सस्ता शेयर की वैल्यू बढ़ेगी या घटेगी?
अगर आपके मन में भी ये सवाल है की अडानी का सबसे सस्ता शेयर की वैल्यू बढ़ेगी या घटेगी तो मैं आपको बता दू की शेयर मार्केट में किसीभी शेयर की वैल्यू बढ़ेगी या घटेगी ये कंपनी के परफॉरमेंस पर डिपेंड करता है, कंपनी अगर अच्छा परफॉर्म करेगी तो शेयर की वैल्यू बढ़ेगी अगर ख़राब परफॉर्म किया तो वैल्यू घट भी सकती है।
प्रश्न 5: अडानी का सबसे सस्ता शेयर खरीदने से पहले क्या सोचना चाहिए?
दोस्तों, अडानी का सबसे सस्ता शेयर खरीदने से पहले यातो किसीभी कंपनी का शेयर खरीदने पहले आपको कंपनी के बारे में रिसर्च करना चाहिए जैसे की कंपनी का बिज़नेस मॉडल, कंपनी का डेब्ट, कंपनी का शेयर प्राइस मतलब की अंडर वैल्यूड है या ओवर वैल्यूड मतलब की आपको कंपनी का फंडामेंटल अनैलिसिस करना अनिवार्य है उसके बाद ही निवेश के बारे में सोचे।