About Us

नमस्कार आपका स्वागत है StockWock के ऑफिसियल ब्लॉग पर, प्रिय पाठकगण हमारे इस ब्लॉग का एक ही मकसद है की जो हमारे भाई इंग्लिश नहीं जानते और उनकी वजह से उनको “शेयर बाजार” को समज ने एवं सिखने में दिक्कत होती है उनको इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार सिखने में एवं समजने में आसानी हो या फिर हम उनकी कुछ मदद कर पाए।

प्रिय पाठकगण, अगर आपको शेयर बाजार को कोई भी Knowledge या फिर किसीभी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है फिर भी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से सरल भाषा में शेयर मार्केट बिलकुल Beginners की तरह आप आराम से सिख पाएंगे और अच्छे खासे पैसे भी बना पाएंगे। आपको इस ब्लॉग के माध्यम से,

  • Beginners
  • Intermediate
  • Expert

लेवल तक का स्टॉक मार्केट एवं जानकारी प्रदान डेली बेसिस पर की जाती है।

StockWock का विज़न क्या है?

दोस्तों, स्टॉकवॉक का विज़न शेयर मार्केट में जितनी भी कॉम्प्लिकेटेड टर्म्स है उनको सरल भाषा में हमारे हिंदी भाइयो तक पहुंचना है। जैसे की,

  • शेयर फंडामेंटल एनैलिसिस
  • शेयर में निवेश कैसे करे?
  • शेयर बाजार में ट्रेडिंग कैसे करे?
  • ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

इन सब के बारे में हमारे यह ब्लॉग मैं आपको बेसिस से सिखाया जायेगा। ट्रेडिंग की हर एक स्टेटर्जी को Concept के साथ सिखाया जायेगा ताकि आपको ट्रेडिंग भी आसानी से समझ में आ सके।

StockWock के Author के बारे में कुछ जानकारी

दोस्तों, मेरा नाम Rudra Solanki है और मैं गुजरात के एक छोटे से गांव “उमराला” रहने वाला हु, मैंने अपना ग्रेजुएशन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैं 2017 मैं complete किया था उसके बाद मैंने GETCO गुजरात में सबस्टेशन में As a SWITCH BOARD OPERATOR काम किया था।

rudra-solanki-founder-of-stockwock

मैंने साल 2019 मैं ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत अपने ब्लॉग stocks.funmeloud.com के रूप मैं की थी और मैं उसमे अपना योगदान as a content writer की थी और में आज भी उसमे ब्लॉग लिखता हु, मेरा पहले से शेयर बाजार में रूचि रही है और मुझे शेयर बाजार के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो में इस ब्लॉग में वही आपको सिखाऊंगा।