शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंध होता है? (Share Market Kab Khulta Hai)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (3 votes)

प्यारे निवेशकों, आज के इस में हम देखेंगे अमेरिकन शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंध होता है? (Share Market Kab Khulta Hai) क्योकि अगर आप शेयर मार्किट में अपने पैसे निवेश करते है या ट्रेडिंग करते है तो आपके लिए जानना जरुरी है की अमेरिका का शेयर मार्केट कब खुलता है?

Share Market Kab Khulta Hai

तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते है ताकि आपको ये जानकारी मिल सके की दुनिया के बड़े बड़े शेयर बाजार कब ओपन होता है और कब क्लोज होता है? तो लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहिये ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

वैसे तो हम सब जानते है की भारतीय शेयर बाजार की टाइमिंग सुबह 9:15 बजे से लेकर 3:30 बजे तक रहता है मतलब इंडिया में स्टॉक मार्केट 9:15 AM पर खुलता है और 3:30 PM पर बंद होता है। और भारतीय शेयर बाजार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक चलता है क्योकि शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट में छूटी के दिन होते है। और किसीभी भारतीय तहेवार के दिन भी भारतीय शेयर बाजार बंध होता है।

अमेरिकन शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंध होता है?

पर इस लेख में हमें देखना है की (American Share Market Kab Khulta Hai) अमेरिकन शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंध होता है? मतलब की भारतीय समय के मुकाबले अमेरिकी शेयर बाजार कितना आगे या पीछे चलता है और इसका इम्पेक्ट भारतीय शेयर बाजार पर कैसे पड़ता है?

American Share Market Kab Khulta Hai

दोस्तों, पहले आपको ये बात समझनी होगी की अमेरिका में कौनसा टाइम जोन चलता है उनके हिसाब से हमें पता चलेगा की American Share Market Kab Khulta Hai? तो अमेरिका में EST चलता है यानि Eastern Standard Time.

मतलब की अमेरिकी शेयर बाजार EST के अनुशार सुबह 9:30 AM पर ओपन होता है और शामको 4:30 PM पर बंध हो जाता है। अब इसे हम IST यानि Indian Standard Time के हिसाब से देखे तो अमेरिकी शेयर बाजार 7:30 PM पर खुलता है और 1:30 AM तक बंध हो जाता है। देखा जाये तो अमेरिकन शेयर मार्केट दिन के 7 घंटे तक चलता है।

American Stock Market Trading Hours Timing

Pre- Market Trading Hours4:30 AM to 9:30 AM (EST)
Normal Market Trading Hours9:30 AM to 4:30 PM (EST)
After Market Trading Hours4:30 PM to 8 PM (EST)

अमेरिकन और भारतीय शेयर बाजार में क्या अंतर है?

देखिये दोस्तों, किसीभी शेयर बाजार की बात करे तो ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं होता है बस उनके नाम और इंडेक्स अलग अलग होते है और उस इंडेक्स में लिस्ट की गई कंपनीया अलग होती है जैसे की,

भारतीय शेयर बाजार की हम बात करे तो भारत में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है पहला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और दूसरा है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), इंडिया में अगर कोई व्यक्ति स्टॉक खरीदना या फिर बेचना चाहता है तो वो इन दो स्टॉक एक्सचैंजेस पर खरीद और बेच सकता है।

शेयर-मार्केट-कब-खुलता-है

बिलकुल इसी तरह हम अमेरिकन शेयर मार्केट को देखे तो अमेरिका में एक सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिनका नाम है न्यूयोर्क स्टॉक एक्सचेंज यानि (NYSE) अब जो कोई बंदा अमेरिका में शेयर खरीदना या बेचना चाहता है वो NYSE के जरिये अपना सौदा कर सकता है। और NYSE की बात करे तो ये स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

फिर आगे देखे तो इंडिया में यानि भारतीय स्टॉक मार्केट में दो बड़े इंडेक्स है एक Nifty 50 जो इंडिया की Top 50 बड़ी कंपनीयो रिप्रेजेंट करता है और दूसरा है Sensex जो भारत की Top 30 Free Float Market Cap के हिसाब से बड़ी कंपनीयो को रिप्रेजेंट करता है।

अब अमेरिकन शेयर बाजार के बड़े इंडेक्स की बात करे तो सबसे बड़ा इंडेक्स है S&P 500 इसके अलावा भी इंडेक्स है लेकिन हम पहले S&P 500 की बात करते है। S&P 500 में अमेरिका की सबसे बड़ी 500 कंपनीया लिस्टेड है जो इस इंडेक्स को रिप्रेजेंट करती है। और अमेरिका कितना ग्रो कर रहा है वो इंडिकेट करता है।

जैसे भारत में एक इंडेक्स है Bank Nifty जो भारत की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है इनमे भारत की टॉप बैंक शामिल है बिलकुल ऐसे ही अमेरिका में एक इंडेक्स है उनका नाम है NASDAQ जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दर्शाता है क्योकि इस इंडेक्स में अमेरिका की सबसे बड़ी आईटी कंपनीया लिस्टेड है लाइक, अमेज़ॉन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी।

अब अमेरिकी शेयर बाजार के दूसरे बड़े इंडेक्स की बात करे तो Dow Jones है, ये इंडेक्स अमेरिकी शेयर बाजार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इस इंडेक्स में अमेरिका की सबसे अच्छी और बड़ी कंपनीया लिस्टेड है जो अमेरिका के विकास को दर्शाती है।

इसे भी पढ़े : JIO Financial Services Share Price Target 2023 To 2050

World Stock Market Timing

दोस्तों, इस सेक्शन में आपको वर्ल्ड़ के बड़े बड़े Stock Market यानि विश्व के प्रसिद्ध शेयर बाजार के समय देखने को मिल जायेंगे, ताकि आप एक ही जगह पर दुनिया के सारे स्टॉक मार्केट के समय को देख पाए।

Country & Stock ExchangeOpening Time (Indian Timings)Closing Time (Indian Timings)
US : NASDAQ, NYSE7:00 PM1:30 AM
Canada : TMX Group8:00 PM2:30 AM
UK : London Stock Exchange1:30 PM10:00 PM
European Union : Euronext12:30 PM9:00 PM
Germany : Deutsche Borse12:30 PM2:30 AM
Switzerland : SIX Swiss Exchange1:30 PM10:00 PM
Spain : BME Spanish Exchange1:30 PM10:00 PM
Australia : Australian Security Exchange (ASX)5:30 AM11:30 AM
Japan : Japan Exchange Group (JPX)5:30 AM11:30 AM
Hong Kong : Hong Kong Stock Exchange (HKEX)6:45 AM1:30 PM
China : SSE, SZSE7:00 AM12:30 PM
India : NSE, BSE9:15 AM3:30 PM
Singapore : Singapore Stock Exchange (SGX)6:30 AM11:30 PM

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने देखा शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंध होता है? (Share Market Kab Khulta Hai) इनके अलावा इंडियन स्टॉक मार्केट टाइम, यूएस स्टॉक मार्केट टाइम, कनाडा स्टॉक मार्केट टाइम, SGX Nifty स्टॉक मार्केट टाइम, World Stock Market Timing और वर्ल्ड के सभी बड़े बड़े स्टॉक एक्सचैंजेस के टाइमिंग के बारे में देखा जो आपको उपयुक्त होगा।

दोस्तों हमारा ये पूरा ब्लॉग स्टॉक मार्केट के रिगार्डिंग है, अगर आप शेयर बाजार से जुडी जानकारी अपने फ़ोन पर डेली प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Group में जुड़ सकते है जिनका लिंक आपको ऊपर मिल जायेगा, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : 5 मिनिट में म्यूचुअल फंड में खाता कैसे खोलें?

FAQ’s – About Share Market Kab Khulta Hai?

Q-1 : शेयर मार्केट सुबह कितने बजे खुलता है?

दोस्तों, अगर हम बात करे इंडियन शेयर मार्केट की तो सुबह 9:15 AM को खुल जाता है और ट्रेडिंग शुरू हो जाता है।

Q-2 : शेयर मार्केट शाम को कब बंद होता है?

दोस्तों, अगर हम बात करे इंडियन शेयर मार्केट की तो शाम 3:30 PM को बंद हो जाता है और ट्रेडिंग भी बंद कर दिया जाता है।

Q-3 : शेयर मार्केट कितने घंटे शुरू रहता है?

भारतीय शेयर बाजार दिन में 5 घंटे और 45 मिनट शुरू रहता है, जिनके बिच इंडिया के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग होती है और शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है।

Q-4 : शेयर मार्केट की टाइमिंग क्या है?

दोस्तों, अगर हम बात करे इंडियन शेयर मार्केट की तो सुबह 9:15 AM को खुल जाता है और शाम 3:30 PM बंद हो जाता है।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment