Tomorrow Share Market Prediction : 3 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल? चलिए देखते है लेकिन उनसे पहले देखते है 30 जून को बाजार कैसा रहा? बाजार फिर से एक नया हाई लगाता दिखा। शेयर बाजार को ऑटो और आईटी शेयरो से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलते दिखा है। हलाकि सारे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंध हुए है।
कारोबारी सत्र समाप्ति के समय सेंसेक्स 803.14 अंको से बढाकर 64718.56 अंको पर बंध हुआ है तो वही निफ़्टी 216.90 अंको से बढ़कर 19189 अंको पर बंद हुआ है। और निफ़्टी इंट्राडे में 30 जून को 19200 को पार करता नज़र आया है। मजबूत शुरुआत करते हुए निफ़्टी 19000 के लेवल पर खुला और दिन को चलते 19200 का लेवल भी पार कर लिया।
3 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल
3 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल इस पर कोटक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट अमूल अठावनि का कहना है की एक स्पष्ट तस्वीर उभर रही है की बाजार सभी मानदंडों में ग्रोथ दिखा रहा है और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। वैसे देखे तो चीन सहित अधिक वैश्विक अर्थव्यवस्थाओ में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, भारत निराशाजनक माहौल में भी उम्मीद की किरण नज़र आ रही है। ऐसे में निवेशक भारतीय स्टॉक पर जमकर दांव लगा रहे है।
इसे भी पढ़े : IKIO Lighting Share Price Target 2025, 2023, 2024, 2026, 2028 And 2030
तकनिकी रूप से देखे तो डेली चार्ट पर ब्रेक आउट और वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश आगे की तेजी जारी रहने का संकेत दे रही है। बुल्स के लिए 19000 के लेवल पर सपोर्ट रहेगा जबकि, ऊपर की तरफ 19300 से 19400 के लेवल पर रेसिस्टेन्स रहेगा। हालांकि 19000 के लेवल से निचे फिसलने की कमजोरी और भी बढ़ सकती है। तो वही जब बैंक निफ़्टी 44300 के लेवल से ऊपर जब तक ट्रेड करता रहेगा उसमे तेजी बनी रहने की और संभावना है। ये तेजी आपको 45000 के लेवल से 45300 के लेवल तक देखने को मिल सकती है।
निफ़्टी की चाल 3 जुलाई को कैसी रहेगी
तो वही एलकेपी सिक्योरिटीज के रुपक के का कहना है की नए आल टाइम हाई पर पहुंचने से पर बेअर्स का दबदबा कायम रहा। निफ़्टी में ये उछाल कंसोलिडेशन ब्रेक आउट के बाद आया है। ये मजबूत ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है, निफ़्टी लगातार अपने मूविंग एवरेज के ऊपर बना रहा है ऐसे में इसमें शार्ट टर्म में तेजी की संभावना है। इसके अलावा इंडिकेटर आरएसआई डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश संकेत दे रहा है, जो एक मजबूत मोमेंटम का संकेत है।
शार्ट टर्म में निफ़्टी 19450 के लेवल की तरफ जाता दिख रहा है तो वही निचे की तरफ 19000 के लेवल पर इसका सपोर्ट जॉन भी है। बाजार में तेजी के सारे संकेत ऑन है, निफ़्टी जब तक 19000 के लेवल के ऊपर टिका रहेगा निफ़्टी में तेजी बरक़रार रहेगी तो वही अगर 19000 के लेवल से निचे फॉलिंग की सभावना है।
इसे भी पढ़े : Cyient Share Price Target 2025, 2023, 2024, 2026, 2028 And 2030 पूरी जानकारी
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।