निवेश 10K पांच साल बाद 10 लाख का, सबसे सस्ता शेयर कौनसा में (Sabse Sasta Share In 2023)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (10 votes)

दोस्तों सबके मन में एक ही सवाल होता है की आखिर “सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?” (Sabse Sasta Share In 2023) सस्ता भी और साथ साथ शेयर के फंडामेंटल भी अच्छे हो ताकि हमें शेयर खरीदने पर घाटा या लॉस का सामना ना करना पड़े। तो दोस्तों आज के लेख में हम उन्ही शेयर के बारे में जानेंगे जो किंमत सस्ते हो और जिनके फंडामेंटल भी काफी स्टॉन्ग हो ताकि वो हमारे लिए फ्यूचर में एक अच्छा मल्टीबेगर साबित हो और हमें अच्छा रिटर्न देके जाये।

इन सबसे पहले में आपको एक सवाल पूछना चाहूंगा की, सच में ऐसे स्टॉक यानि “Sabse Sasta Share” हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है? क्या “Sabse Sasta Share” भविष्य में एक मल्टीबेगर शेयर बन सकता है? खैर वह बात हम बाद में देखेंगे अभी हम देखते है की सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है? और उनके फंडामेंटल कैसे है।

Sabse Sasta Share In 2023

चलो देख ही लेते है की क्या Sabse Sasta Share हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है? वैसे नए इन्वेस्टर को लगता है की सस्ते शेयर की प्राइस वैल्यू काफी काम होती है तो जल्द बढ़ जाती है लेकिन हकीकत देखे तो ऐसा बिलकुल नहीं है। दोस्तों शेयर बाजार में ऐसे बहुत सारे पैनी स्टॉक है जिसकी किंमत बहुत कम है, पर सब शेयर मल्टीबेगर नहीं बन सकते कुछ Titan की तरह अच्छा रिटर्न देके जाते है तो काफी सारे स्टॉक्स fail हो जाते है।

दोस्तों, तो हम लोग कैसे पता करे के “भविष्य में कौनसा शेयर मल्टीबैगर बन सकता है?” यह सवाल सबसे मन में एक बार जरूर आता है तो दोस्तों आज के लेख में इनके बारे में ही चर्चा करने वाले है तो अंत तक हमारे साथ बने रहिये।

क्या सबसे सस्ता शेयर खरीदना चाहिए या नहीं? (Sabse Sasta Share Kharidne Chahiye YES or NO?)

देखिये, आप जब भी स्टॉक मार्केट में आये तो आप किसीभी शेयर को उनकी किंमत के हिसाब से ना देखे की यह शेयर सस्ता है तो में इसे खरीदलू क्योकि, अक्षर कम किंमत वाले शेयर “स्मॉल कैप” या फिर “मिड कैप कंपनी” के होते है। अक्षर जो कंपनी मार्किट में नयी होती है उनके शेयर के प्राइस आमतौर पर कम होते है।

ऐसे स्मॉल कैप या मिड कैप कंपनी के बारे में अगर आप सोच रहे की मुझे Sabse Sasta Share खरीदने है तो आपको सबसे पहले कंपनी के बिज़नेस मॉडल को समझना जरुरी है। बिज़नेस मॉडल के साथ साथ कंपनी का क्वार्टर बाय क्वार्टर प्रॉफिट भी देखे की इसमें हर एक क्वार्टर में कितना प्रॉफिट ग्रोथ है। सब ठीक है तभी आप ऐसे शेयर को खरीदने का सोच सकते है।

फिरभी आपको लगे की मुझे पैनी स्टॉक खरीदना है तो ऐसे किस्से में आप सिर्फ ₹1000 से ₹2000 ही ऐसे शेयर में इन्वेस्ट करे ताकि आपका रिस्क फैक्टर कम हो।

  • जब आप ₹1000 या ₹2000 किसीभी पैनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने को सोच रहे है तो ऐसे में आप किसीभी एक कंपनी में पूरा पैसा इन्वेस्ट ना कर कर आप पांच या सात कंपनी में निवेश करे ताकि रिस्क एकदम से कम हो जाये। और एक कंपनी अगर चल गई तो आपको निवेश से कही ज्यादा रिटर्न मिल जायेगा
  • इसलिए आपका पैनी स्टॉक पोर्टफोलियो हमेंशा diversify रखे उतना रिस्क कम हो जायेगा।

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है जैसे की ₹5000 तो आप अपने हिसाब से 8 या 10 अलग अलग स्मॉल कैप या मिड कैप कंपनी में निवेश करे, पर एक बात का ध्यान रखे वह 10 स्मॉल कैप कंपनी के फंडामेंटल आप पहले से ही देख ले जिसमे आपको लगे की यहा पर रिस्क थोड़ा कम है उसी कंपनी में अपने पैसे निवेश करे।

अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको सबसे पहले डीमैट अकाउंट की जरुरत होगी, हमने इस लेख में आपको सबसे अच्छे शेयर मार्केट ऍप के बारे में बताया है जिनमे से आप अपने हिसाब से चुन सकते है : शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?

Trident कंपनी का शेयर फ़िलहाल सबसे सस्ता शेयर (Sabse Sasta Share) माना है और Trident कंपनी के फंडामेंटल भी काफी अच्छे है। यह शेयर अभी ₹30 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी की मार्केट कैप लगभग ₹15534 Cr के आसपास है। इससे भी सस्ते काफी सारे शेयर है जैसे की Devhari Export करंट प्राइस की बात करे तो ₹0.63 है और मार्केट कैप ₹4100 करोड़ की है।

Trident कंपनी खुद मोनोपोली बिज़नेस रन करता है। trident पेपर, यार्न और सबसे बड़ा काम उसका बाथ टॉवल और बेड शीट का है और उसका मेन मार्केट अमेरिका जैसे टायर 1 कंट्री है इसलिए यह कंपनी हर साल प्रॉफिट में ग्रोथ करती जा रही है इसलिए ऐसे शेयर में निवेश करना चाहिए ताकि हमारा रिस्क फैक्टर कम हो।

सबसे अच्छा सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

सबके मन में अक्षर ये सवाल आता है की, सबसे अच्छा सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? तो इसका जवाब अभी में अपनी तरफ से दू तो अभी के लिए सरकारी PSU के शेयर मुझे काफी अच्छे लगे पर इसमें रिस्क भी है तो आप अपने हिसाब से देख सकते है।

सबसे अच्छा सबसे सस्ता शेयर (Sabse Sasta Share) के लिस्ट में पहला स्टॉक है IRFC का जिसकी करंट मार्केट प्राइस ₹27.95 के आसपास ट्रेड कर रहा है। और मार्केट कैप की बात करे तो ₹36,853 करोड़ की है।

और दूसरे स्टॉक की बात करे तो यह स्टॉक RVNL का है जिसकी करंट मार्केट प्राइस ₹76.90 पर ट्रेड कर इस कंपनी की मार्केट कैप की बात करे तो ₹16,325 है। पर दोनों स्टॉक्स स्मॉल कैप कंपनी के है तो आप अपने रिस्क पर निवेश कर सकते है।

निवेशक सबसे सस्ता शेयर क्यों खरीदना चाहते है?

दोस्तों आपने राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही होगा? राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में अपना सारा पैसा तब लगा दिया था जब टाइटन एक पैनी स्टॉक था। हम जब भी स्टॉक मार्केट में पग रखते है तो सबकी यही कहानी सुनाने को मिलती है।

और हमें तो कुछ पता ही नहीं होता क्योकि हम खुदसे कभी रीसर्च करते ही नहीं, तो दोस्तों में आपको बताता चलू की आपको किसीभी शेयर में निवेश करने पहले खुदसे एक बार जरूर रीसर्च कर लेना चाहिए ताकि आपको कंपनी के बिज़नेस के बारे अच्छे से पता चल सके।

जब आपको कंपनी के बिज़नेस के बारे में पहले से ही पता होगा तो किसीभी पेनिक सिचुएशन में आपको डर नहीं लगेगा की मार्केट इतना गिर क्यों रहा है या मार्केट इतना तेजी से ऊपर क्यों जा रहा है क्योकि आपको कंपनी का बिज़नेस पता है तो आपको डर नहीं लगेगा।

और रही बात निवेसकों की की वह लोग “निवेशक सबसे सस्ता शेयर क्यों खरीदना चाहते है?” है तो मार्केट में नए निवेशक किसी ब्रोकरेज हाउस या किसी न्यूज़ के कारण ऐसे पैनी स्टॉक्स को खरीद लेते है ना तो उनको कंपनी के बारे में कुछ पता होता है और नहीं कंपनी के बिज़नेस के बारे में। फिर गई भेस पानी में वाली कहानी शुरू।

वैसे हम सबको पता है की शेयर बाजार में निवेशक इन कुछ कारणों की वजह से पैनी स्टॉक खरीदना पसंद करते।

  • पैनी स्टॉक सस्ते होते है इसलिए कम पैसो में ज्यादा शेयर मिल जाते है।
  • किसी दूसरे लोगो की जूठी बातो को मानकर खरीद लेते है।
  • किसी ब्रोकरेज हाउस या न्यूज़ को देखकर बिना सोचे न्यूज़ सही है या गलत।
  • सबसे कॉमन है, नए निवेशक स्टॉक का चार्ट पैटर्न देख के खरीद लेते है।

दोस्तों, वैसे जो लोग पहले से ही मार्केट में है उन सबको पता है की मार्केट के तेजी के माहौल में सबसे ज्यादा पैनी स्टॉक ही सबसे ज्यादा रिटर्न देता है और पेनिक सिचुएशन में वही सबसे ज्यादा गिरता है। वही तेजी में भागने वाले फंडे को देखकर भी कही लोग सबसे सस्ते शेयर (Sabse Sasta Share) खरीदना पसंद करते है।

अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?

अडानी कंपनी इन दिनों में काफी सुर्खिया बटोर रही है साल 2023 में अडानी ग्रुप ने रिलायंस ग्रुप ऑफ़ कंपनी को पैसे के मुकाबले पीछे छोड़ दिया था। पर अचानक अमेरिका स्थित “हिंडनबर्ग” नामक एक फर्म के रिपोर्ट के कारण टाटा ग्रुप की सारी कंपनी के शेयर के किम्मतें बहुत तेजी से गिरने लगी थी।

adani ka sabse sasta share

दोस्तों, अडानी ग्रुप में काफी सारे शेयर की गणना की जाती है जिसमे सबसे बड़ा शेयर अडानी एंटरप्राइज का है। अडानी एंटरप्राइज अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनी भी है जिसकी अभी मार्केट कैप ₹205542.2 करोड़ है और शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग ₹1803 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

  • अडानी का सबसे सस्ता शेयर (Sabse Sasta Share) की बात करे तो इस लिस्ट में पहला नाम अडानी विलमार का आता है। Adani Wilmar का शेयर प्राइस अभी ₹404.3 चल रहा है और इस कंपनी की मार्किट कैप की बात करे तो ₹52546.1 करोड़ की है।

अडानी की शेयर ने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया था और लोगो का अडानी के प्रति बड़ा भरोसा है इसके कारण शेयर मार्केट में अक्षर अडानी के सभी शेयर की मांग बानी रहती है।

इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?

टाटा का सबसे सस्ता शेयर

दोस्तों, बात करे टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी के सबसे सस्ते शेयर (Sabse Sasta Share) की तो आजकल हर कोई टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी में अपना निवेश करना चाहता है क्योकि टाटा के बहुत सारे शेयर्स ने बहुत कम समय अच्छा रिटर्न बनके दिया है। और साथ ही साथ आज के दिन टाटा एक फ़ण्डामेंटली स्ट्रोंग और लोगो की भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है।

tata ka sabse sasta share

इसलिए आजकल हर कोई टाटा कंपनी के पीछे दौड़ रहे है। और इस समय अगर किसीको टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी का कोई अच्छा फंडामेंटल के साथ साथ कम दाम में मिल जाये तब तो “सोने पे सुहागा” वाली बात हो जाये।

दोस्तों, शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले “राकेश झुनझुनवाला” का नाम तो आपने सुना ही होगा। राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी की सब्सिडरी कंपनी “Titan” में अपना आधे से ज्यादा पैसा का निवेश उस समय कर दिया था जब टाइटन एक पैनी स्टॉक की केटेगरी में हुआ करता था।

आज के दिन की बात करे तो टाइटन शेयर की किंमत ₹2573 है और टाइटन कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो ₹2,28,010 करोड़ की है, यह है एक पैनी शेयर की ताकत। पर इसके पीछे एक बड़ी मेहनत बड़ी रीसर्च लगती है ऐसे ही नहीं स्टॉक मल्टीबैगर बन जाता हर कोई राकेश झुनझुनवाला नहीं बन सकता।

चलो अब आते है मुख्य मुद्दे पर “टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?” तो आज की डेट में आप देखने जायेंगे तो टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी का कोई भी शेयर आपको चिलर के दाम में नहीं मिलने वाले। टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी के सारे शेयर आज एक अच्छी पोजीशन पर स्टैंड करते है यानि आपको टाटा का कोई भी शेयर ₹100 के निचे नहीं मिलेंगे फिर भी कुछ सस्ते शेयर है जिनके बारे में देखेंगे।

  • इस समय टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर (Sabse Sasta Share) की बात करे तो टाटा ग्रुप की एक सब्सिडरी कंपनी “Tayo Rolls” है जो आपको ₹100 के निचे शेयर भाव में मिल सकता है। Tayo Rolls के शेयर की करंट प्राइस की बात करे तो यह शेयर ₹63.95 के आसपास ट्रेड कर रहा है। जिसका HQ भारत के जमशेदपुर में स्थित है।
  • टाटा ग्रुप की एक और सब्सिडरी कंपनी है TTML (Tata Teleservices Maharastra Limited), इस कंपनी के करंट शेयर प्राइस की बात करे तो ₹62.45 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने सिर्फ एक साल में बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है।

फ़िलहाल और दूसरा कोई टाटा का शेयर आपको ₹100 के निचे ट्रेड करता हुआ नहीं मिलेगा फिर भी आप टाटा के कुछ अच्छे शेयर को अपने पोर्टफोलियो के लिए कंसीडर कर सकते है जैसे की, “टाटा मोटर्स” या फिर “टाटा पावर” जिन्हो ने पिछले कुछ सालो में अच्छा रिटर्न दिया है।

इंडिया में सबसे अच्छा शेयर किस कंपनी का है?

दोस्तों, हमने पहले भी कहा था की आपको किसीभी कंपनी के शेयर की किंमत देखके नहीं कहना चाहिए की यह सबसे सस्ता शेयर है या सबसे अच्छा शेयर है।

आपको इसके लिए सबसे पहले कंपनी के फंडामेंटल देखने चाहिए और खास कंपनी का बिज़नेस मॉडल देखना चाहिए फिर आप बोल सकते है और साथ ही साथ कंपनी का मार्केट कैप भी देखे कही बार सस्ते किंमत वाले शेयर अक्षर स्मॉल कैप कंपनी यातो मिड कैप कंपनी के होते है और वह स्टॉक्स सबसे ज्यादा रिस्की भी होते है।

ऊपर की गई बातो को ध्यान में रखते हुए आपको खुद किसीभी शेयर का फंडामेंटल रीसर्च करना होगा जिसमे आप कंपनी का बिज़नेस मॉडल, मार्केट कैप, PE Ratio, शेयर की करंट प्राइस देखे अंडर वैल्यूड है या ओवर वैल्यूड? और देखे तो कंपनी पर कितना कर्जा है या कर्जे से मुक्त इन सभी के बारे में जाने तभी आपको एक अच्छा शेयर मिलेगा।

सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है?

दोस्तों, सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है? यह सवाल हर एक नए इन्वेस्टर के मन में होता है पर इसका जवाब आमतौर पर किसीके पास नहीं होता यहा तक की किसीभी ब्रोकर हाउस के पास भी नहीं।

अगर हम बात करे इंडियन शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर की तो सबको पता होता है की MRF का शेयर सबसे महँगा शेयर है जिसकी किंमत ₹86,521 के आसपास ट्रेड कर रहा है और “दुनिया का सबसे महंगा शेयर कौनसा है?” तो इसका जवाब है जिसकी आजकी शेयर प्राइस की बात करे तो $4,96,404 यानि इंडियन रूपया में देखे तो ₹4,07,25406 के पास ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी के मालिक दुनिया के स्टॉक मार्केट का बादशाह कहे जाने वाले “वॉरेन बफेट” है।

पर सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है? इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है क्योकि, इस समय कही सारी ऐसे कंपनीया स्टॉक मार्केट में BSE और NSE में लिस्टेड है जिनके स्टॉक की करंट वैल्यू 0.50 पैसा, 0.60 पैसा, 0.80 पैसा, 1 रुपये या फिर समझलो 10 रुपये से निचे ट्रेड कर रहे है। ऐसे बहुत सारे स्टॉक्स है तो हम किसी एक कंपनी के शेयर को यहा पर नहीं देख सकते।

सबसे सस्ता शेयर लिस्ट 2023 के लिए

प्रिय पाठक, हमने आपके लिए एक सबसे सस्ता शेयर लिस्ट 2023 लिस्ट तैयार किया है जिनको आप पैनी स्टॉक के पोर्टफोलियो के लिए अपने रिस्क पर कंसीडर कर सकते है। जो लिस्ट हमने निचे दिया हुआ है।

Sabse Sasta Share List 2023

SL No. Company Name CMP (Rs.)
1.Urja Global9.65
2.PVP Ventures11.25
3.IRFC32.30
4.IDFC First Bank78.15
5.FCS Software Solutions Ltd2.20
6.Sawaca Business Machines Ltd0.95
7.Trident India Ltd34.05
8.Lloyd Steel23.85
9.Bajaj Hindisthan15.75
10.Vodaphone Idea7.60
11.Suzlon Energy13.95
12.RVNL123.65
13.IRCON International83.00

क्या 2023 में सबसे सस्ता शेयर खरीदना चाहिए?

सबको सबसे सस्ते शेयर (Sabse Sasta Share) चाहिए, या कहे तो आजकल सब लोग सस्ते शेयर के दीवाने है। है सस्ते शेयर में आप पैसे बना सकते है लेकिन एक बात याद रखे की आपकी मेहनत की कमाई आप गवा भी सकते है। इसलिए आप सबसे पहले अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक को प्रथम प्रावधान दे।

आपको अपने जीवन में सबसे सस्ते शेयर (Sabse Sasta Share) खरीदने की वजाय अपने स्किल पर पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए जैसे की स्टॉक मार्केट कैसे सीखे? जब आप पूरी तरह शेयर मार्केट को सिख या समझ लेंगे आपको पता चल जायेगा कैसे शेयर खरीदने है कैसे नहीं।

आपको पता है होगा की,

  • इंडिया के स्टॉक मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने अपने पैसे पुरे रीसर्च के बाद लगाए थे।
  • राकेश झुनझुनवाला सबसे सफल इन्वेस्टर में से एक है।
  • राकेश झुनझुनवाला अपने पैसे किसीभी शेयर में लगाने से पहले स्टॉक्स को अच्छे से रीसर्च करते थे।

सारांश

दोस्तों, आज के लेख में हमने देखा की “इंडिया के सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?” Sabse Sasta Share In 2023 और काफी सारी दूसरी जानकारी जैसे की सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है? टाटा का सबसे सस्ता शेयर, अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौनसा है? सस्ते शेयर खरीदने चाहिए या नहीं यह सब जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

3 thoughts on “निवेश 10K पांच साल बाद 10 लाख का, सबसे सस्ता शेयर कौनसा में (Sabse Sasta Share In 2023)”

Leave a comment