दोस्तों, हम जब नए नए शेयर मार्केट में आते है तो हमारे मन में कही तरह के सवाल होते है जैसे की, (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? शेयर खरीदते समय क्या देखना चाहिए? तो आज हम वही सवालो के जवाब इस लेख में देने की कोशिश करेंगे ताकि आपको आसानी से समज में आ जाये।
दोस्तों इनके अलावा भी कही तरह के सवाल और मनमे आते है जैसे की,
- किस कंपनी का शेयर लेना चाहिए?
- क्या यह कंपनी भविष्य में ग्रो करेगी या नहीं?
- अभी सबसे सस्ता और सबसे अच्छा शेयर है?
- क्या हमें स्टॉक खरीदने से पहले फंडामेंटल देखना चाहिए?
- सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर कौनसे है? इत्यादि
तो दोस्तों, आज के सिर्फ एक ही लेख में आपके सारे सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे, तो हमारे साथ इस लेख के अंत तक जरूर बने रहिए।
दोस्तों भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लगभग 6500 से ज्यादा कंपनीया लिस्टेड है उनमे से ज्यातर कंपनीया अंदाजित 4500 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है तो वही 1500 से ज्यादा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। इतनी सारी कंपनीयो में से सबसे अच्छी कंपनी कौनसी है यह ढूंढपाना थोड़ा मुश्किल काम है।
फिर भी आज हम कुछ खास प्रैक्टिकल तरीके देखेंगे ताकि हम पता कर पाए की “किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?” (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) और हम किस कंपनी में निवेश करे ताकि हमें भविष्य में अच्छा रिटर्न मिले?
किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai)
दोस्तों, इस सवाल का जवाब इतना भी इजी नहीं है, इसके लिए आपको कुछ पॉइंट है जिसे ध्यान में रखना चाहिए जो हमने निचे एक एक करके समझाये है उनको जरूर कंसीडर करे,
आपको सबसे पहले किसीभी कंपनी में निवेश करने से पहले उसे कंपनी की “फंडामेंटल एनालिसिस” करनी अति आवश्यक है। जैसे की,
- कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसा है?
- कंपनी का Revenue मॉडल क्या है?
- उस कंपनी का प्रोडक्ट सेलिंग मार्केट कौनसा है?
- कंपनी का मार्केट कैप देखना जरुरी है।
- पर्टिकुलर कंपनी के कॉम्पिटिटर कौन कौन है?
- कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
- कंपनी का क्वार्टर बाय क्वार्टर प्रॉफिट ग्रोथ देखना बहुत जरुरी है
- कंपनी का P/E Ratio एक बार जरूर देखले।
- कंपनी के पर कितना कर्जा है ? Debt Free कंपनी में निवेश करे।
- उस पर्टिकुलर कंपनी के पास कॉम्पिटेटिव एडवांटेज क्या है जिससे वह कंपनी उस फील्ड में एक किंग बन सकती है।
दोस्तों जब भी आप किसभी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे हो तो ऊपर सजाई गई सारी बातो को ध्यान रखे फिर अपने लिए किसीभी कंपनी में निवेश करने का सोचे।
इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ?
दोस्तों सबके मन अक्षर सवाल आता है की आखिर शेयर खरीदने से पहले क्या क्या देखना चाहिए? और (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? ताकि हमारा इन्वेस्टमेंट आगे जाके एक अच्छा रिटर्न दे।
इस लेख में हम कुछ खास पॉइंट देखेंगे जो आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सबको देख लेने चाहिए ताकि आपका निवेश एक मल्टीबैगर साबित हो सके और आप सबसे अच्छे शेयर खरीद सके। यही फंडामेंटल एनालिसिस का एक भाग है, निचे कुछ फंडामेंटल पॉइंट सुजाये है इस निवेश से पहले देखना जरुरी है।
- कंपनी का बिज़नेस मॉडल रीसर्च करे।
- कंपनी का फाइनेंसियल स्टेटमेंट देखना जरुरी है।
- कंपनी पर कितना (Debt) कर्जा है?
- कंपनी की मार्केट कैप कितनी है?
- पर्टिकुलर कंपनी की स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या क्या है?
- कंपनी का फ्यूचर प्लान देखना जरुरी है।
सबसे पहले आप किसीभी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसका बिज़नेस मॉडल अवश्य देखे।
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नए निवेशक के रूप में आये है तो आपको किसीभी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उस पर्टिकुलर कंपनी के बिज़नेस मॉडल के बारे में अवश्य देखना चाहिए जैसे की,
- कंपनी क्या काम करती है?
- कंपनी कौनसे प्रोडक्ट या सर्विस बेचती है?
- कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ क्या है?
- ट्रेड मार्केट में उस कंपनी की ब्रांड वैल्यू क्या है?
- कंपनी के पास इंडिया के अलावा और कौनसे इंटरनेशनल मार्केट है?
यह सारी चीज़े एक नए या तो जो पहले से मार्केट में निवेश कर रहे है उनके जहन में होनी अनिवार्य है तभी आप एक अच्छे निवेशक बन पाएंगे और भविष्य में आपको अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल पायेगा। फिर आपको समझ में आएगा की Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai?
➥ इस उदहारण से आप समझ सकते है।
मान लो आपको “टाटा पावर का शेयर” खरीदना है तो आपको सबसे पहले पावर सेक्टर की अच्छे से नॉलेज होनी चाहिए, इसके लिए आप अलग अलग सोर्सेस का प्रयोग कर सकते है या फिर आप पावर सेक्टर के सभी कंपनीयो के एनुअल रिपोर्ट देख सकते है ताकि आपको पावर सेक्टर की सारी जानकारी मिल सके।
एनुअल रिपोर्ट किसीभी कंपनी की जीवन कुंडली की तरह मानी जाती है, एनुअल रिपोर्ट से सिर्फ आप उस पर्टिकुलर कंपनी की ही नहीं बल्कि उस सेक्टर में काम कर रही सारी कंपनीयो की जानकारी एवं उस सेक्टर की पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे। इस लिए कंपनी का एनुअल रिपोर्ट पढ़ना बहुत ही अनिवार्य है।
जैसे ही आप किसी कंपनी का रिपोर्ट पढ़ेंगे आपको समझ आ जायेगा की इस कंपनी में क्या है? इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए या नहीं? खरीदना है तो क्यों खरीदना चाहिए?
आपको किसभी कंपनी का एनुअल रिपोर्ट उस पर्टिकुलर कंपनी के वेबसाइट पर विजिट करके पढ़ पाएंगे। आपको जिस किसीभी कंपनी का रिपोर्ट पढ़ना है उसको गूगल में सर्च करे उदाहरण के तौर पर देखे तो,
- Tata Power Annual Report 2022-23
➥ कंपनी के एनुअल रिपोर्ट में क्या पढ़ना चाहिए?
किसभी कंपनी का एनुअल रिपोर्ट 500 पेज से ज्यादा भी हो सकता है, यही कारण है की ज्यातर स्टॉक मार्केट में आने वाले नये लोग कंपनी का एनुअल रिपोर्ट पढ़ना इग्नोर करते है और बाद में ऐसे कंपनी में निवेश कर देते है जिसका ना कोई फ्यूचर होता है और ना ही कंपनी अच्छा रिटर्न दे पाती है और सारे पैसे दुब जाते है।
- पूरा रिपोर्ट पढ़ने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
- कंपनी के एनुअल रिपोर्ट में कुछ खास सेक्शन होते है जिन्हे पढ़ना चाहिए।
इसे भी पढ़े : शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात कंपनी का फाइनेंसियल स्टेटमेंट देखे।
दोस्तों इस लेख में हम बात कर रहे हे की किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) इस बात को समझने के लिए हमें कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट को देखना जरुरी है तभी हमें समझ में आएगा की किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai).
कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट में तीन प्रमुख बाते है जिनको इस लेख में हम कंसीडर करंगे, आप इस किसीभी कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट देखते समय उपयोग कर पाएंगे, जो निम्न लिखित है।
- प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट
- कॅश फ्लो स्टेटमेंट
- बैलेंस शीट
किसीभी कंपनी का आप फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ रहे है तो आपको ऊपर सुजाए गए तीन स्टेमेंट देखके कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी। तीनो को एक एक करके समजते है,
प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (Profit & Loss Statement)
किसीभी निवेशक के लिए कंपनी का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट पढ़ना बहुत जरुरी है, फिर चाहे वह मार्केट में नया निवेशक हो या कोई अनुभवी दोनों के लिए आवश्यक है क्योकि,
प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में कंपनी द्वारा किये गए सालभर के प्रॉफिट एंड लॉस का सारा हिसाब स्टेटमेंट इसमें दर्शाया जाता है। कंपनी ने पुरे साल में कितना प्रॉफिट बनाया या फिर लॉस किया।
इस स्टेटमेंट में कंपनी में हुए सेल से कितना पैसा आया है वह जानकारी होती है और कंपनी द्वारा साल भरमे कितने खर्चे किये जिनके पैसे दिखया होता है।
- प्रॉफिट = कुल सेलिंग की किंमत – कंपनी का खर्चा (प्रोडक्ट बनाना + अन्य खर्चे) यहा पर पैसे आने में पाजिटिविटी है।
- लॉस = कंपनी का खर्चा (प्रोडक्ट बनाना + अन्य खर्चे) – कुल सेलिंग की किंमत। यहा पर पैसे आने में नेगेटिविटी है।
कॅश फ्लो स्टेटमेंट (Cash flow Statement)
दोस्तों, ज्यादातर जानकारी हमें सिर्फ प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट देखकर पता चल जाती है लेकिन फिर भी कुछ जरुरी माहिती शेष बचजाती है तो इसलिए हमें कॅश फ्लो स्टेटमेंट देखना भी जरुरी हो जाता है।
कॅश फ्लो स्टेटमेंट (Cash flow Statement) देखना इतना जरुरी क्यों है?
चलो इस बात को हम एक उदाहरण के जरिये समझते ही ताकि आपको आसानी से समझमे आजाये।
मान लो किसी XYZ कंपनी ने साल 2023 में 1 करोड़ का मॉल उधारी पर बेचा है जिनके पैसे उनको कुछ साल बाद मिलने वाले है। अब क्या होगा की जब हम प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट पढ़ेंगे तो उसमे 1 करोड़ का सेल तो कंपनी ने दिखाया है लेकिन वह पैसे कंपनी के पास अभी तक नहीं आये है। तो यह बात प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट हमें नहीं देखने को मिलती।
कंपनी के पास कितना कॅश आया और कंपनी ने कितना कॅश किसीको दिया उनकी सारी जानकारी आपको कॅश फ्लो स्टेटमेंट में देखने को मिलती है। तभी आप समझ पाएंगे की आखिर कंपनी के पास कंपनी चलाने के लिए कितना कॅश फ्लो अवेलबल है।
इसलिए आप जबभी किसी कंपनी का शेयर खरीदने को देखे तो कॅश फ्लो स्टेटमेंट अवश्य देखले यह देखना बहुत अनिवार्य होता है। कॅश फ्लो से तो कंपनी चलती है। इन बातो को समजे तभी आपको जानकारी मिल पायेगी की Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai?
बैलेंस शीट (Balance Sheet)
बैलेंस शीट को दूसरी भाषा में बोले तो यह किसीभी कंपनी की “जन्म कुंडली” होती है। बैलेंस शीट की मदद से किसीभी कंपनी की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
बैलेंस शीट में कंपनी के कुल एसेट और कंपनी की लायबिलिटी की सारी बाबत मेंशन की होती है। जिससे कंपनी की एक्चुअल वैल्यू पता चलती है।
एसेट्स
एसेट्स का मतलब कंपनी के संशाधन से है। कंपनी के पास काम करने के लिए कितने साधन है? एसेट्स में भौतिक और अभौतिक दोनों तरह के संशाधन बैलेंस शीट में मौजूद होते है।
लायबिलिटी
लायबिलिटी का मतलब कंपनी को पैसे देने से है यानि कंपनी को जो पैसे देने है उसे लायबिलिटी कहते है। दूसरी शब्दो में समजे तो लायबिलिटी का मतलब कंपनी की जिम्मेदारी है। कंपनी का कर्जा लायबिलिटी में कैलकुलेट होता है। अगर कंपनी ने कोई सामान उधारी पर ख़रीदा है तो वह भी कंपनी की लायबिलिटी है।
इसलिए किसीभी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले बैलेंस शीट को देखना अनिवार्य है ताकि आपको कंपनी के बारे सारी जानकारी मिल सके जिअसे की कंपनी के पास कितने एसेट्स है? कंपनी की कुल लायबिलिटी कितनी है? आदि।
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात कंपनी पर (Debt) कर्जा है नहीं वह देखे।
दोस्तों शेयर मार्केट में लिस्टेड हो या ना हो पर किसीभी कंपनी के लिए कर्जा एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है। शेयर मार्केट में लिस्टेड आधे से भी ज्यादा कंपनी कर्जे में डूबी होते है जिसके कारण वह ग्रो नहीं कर पाती और अंत में कंपनी देवालिया घोषित की जाती है जिसके कारण निवेशक के सारे पैसे दुब जाते है।
दोस्तों, इसलिए अनुभवी इन्वेस्टर हमेंशा एक बात कहते है की डेब्ट फ्री कंपनी में अपने पैसे निवेश करे ताकि आपके पैसे सुरक्षित हो और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सके।
में आपको दो सिचुएशन दिखता हु आप कहा पर अपने पैसे निवेश करेंगे?
- एक कंपनी है जिसके के ऊपर किसीभी प्रकार का कर्जा नहीं है, पर कंपनी का कोई प्रॉफिट ग्रोथ नहीं हर साल एक सरखा परफॉर्म कर रही है। क्या आप इस कंपनी में निवेश करना चाहेंगे?
- एक दूसरी कोई कंपनी है जिस कंपनी पर कर्जा तो है लेकिन यह कंपनी साल बाय साल प्रॉफिट ग्रोथ कर रही है और अपने कर्जे को भी मेन्टेन कर रही है। दोनों में से आप किस कंपनी में निवेश करना चाहेंगे? निचे कमेंट में जरूर बताये।
इसलिए दोस्तों, किसीभी कंपनी में निवेश करते समय सिर्फ उस कंपनी के डेब्ट के बारे में नहीं देखना चाहिए बल्कि कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ और कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी देखे ताकि आपको शेयर से अच्छा रिटर्न मिल सके। और इन सब जानकारी की बदौलत आप समझ पाएंगे आपको Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai और तभी आप अच्छे से निवेश कर पाएंगे।
कंपनी का मार्केट कैप कितना है चेक करे। (स्मॉल कैप, मिड कैप या फिर लार्ज कैप)
जी है फ्रेंड्स किसभी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी का मार्किट कैप जरूर देखना चाहिए, अक्षर हमें पैनी शेयर अपनी और आकर्षित करते है क्योकि वह शेयर सबसे सस्ते होते है और हमारा पैसा डूब जाता है।
दोस्तों निचे हमने कौनसी मार्किट कैप वाली में किस टाइप का रिस्क रहता है वह थोड़ा समझाने की कोशिश की है तो आप इसे जरूर कंसीडर करे।
स्मॉल कैप : दोस्तों स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप बिलकुल कम होता है यह कंपनी सबसे ज्यादा मार्केट में नयी होती है और इसमें पैसे इन्वेस्ट करना हाई रिस्क है पर चल गई तो मल्टीबैगर रिटर्न देके जाती है।
मिड कैप : यह कंपनी की माकेट कैप स्मॉल कैप कंपनी के मुकाबले ज्यादा होती है इसमें पैसे लगाना मतलब मॉडरेट रिस्क है इसमें आपको रिटर्न भी एवरेज मिलता है।
लार्ज कैप : यह कंपनी बहुत बड़ी होती है जैसे की Reliance, ITC और TCS जैसे बड़ी कंपनी होती है इसमें पैसे लगाना मतलब एकदम लौ रिस्क पर इसमें आपको एवरेज रिटर्न मिलेगा। पर आपका पैसा यहाँ पर सेफ रहेगा।
कंपनी के स्ट्रेंथ और वीकनेस पता करे।
दोस्तों, बात करे इस पॉइंट यानि कंपनी के स्ट्रेंथ एंड वीकनेस की तो, कंपनी की स्ट्रेंथ पर्टिकुलर कंपनी लो उस सेक्टर का लीडर बनती है और यही कंपनी का कॉम्पिटिटिव एडवांटेज होता है जिससे कंपनी एक मोनोपोली बिज़नेस का फायदा मिलता है।
दोस्तों इसको हम कुछ उदहारण के साथ समझने की कोशिश करते है।
दोस्तों हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत के FMCG सेक्टर की एक प्रख्यात कंपनी है। और यह कंपनी एक मोनोपोली बिज़नेस रन करता है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क उनकी स्ट्रेंथ है इसलिए दूसरी कोई कंपनी उन तक नहीं पहुंच पाती है।
बिलकुल इसी तरह इंटरनेशनल लेवल पर देखे तो Apple कंपनी के पास “ब्रांड वैल्यू” और “प्राइसिंग पावर” इस कंपनी की स्ट्रेंथ है इसलिए यह कंपनी अपने प्रोडक्ट की किंमत अपने मन मुताबिक ले पाती है। एप्पल का प्रोडक्ट चाहे कितना भी महँगा मार्केट में आये लोग फिरभी ब्रांड वैल्यू के कारण उसका प्रोडक्ट खरीदते है।
सबसे जरुरी कंपनी का फ्यूचर प्लान क्या है ?
कंपनी का फ्यूचर प्लान देखना बहुत अनिवार्य है, अगर हम किसभी कंपनी में फ्यूचर प्लान देखके इन्वेस्ट करते है तो शायद हमारा आज का छोटा इन्वेस्टमेंट कल का एक बहुत बड़ा फण्ड बन सकता है इसका एक उदाहरण निचे दिया हुआ है।
- हम सब जानते है की कुछ साल पहले “टाइटन” एक पैनी शेयर हुआ करता था। उस समय शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में अपना आधे से ज्यादा पैसे निवेश कर दिए थे, पर आपको एक बात पर ध्यान देना होगा की राकेश झुनझुनवाला ने ऐसे ही टाइटन में पैसे नहीं लगा दिए थे उसके पीछे राकेश झुनझुनवालाने “फ्यूचर प्लान” देखा था कंपनी का पूरा एनालिसिस किया था फिर पैसे निवेश किये थे। और आज टाइटन एक बड़ी कंपनी बन चुकी है।
ऐसा ही एक उदाहरण देखे तो,
- टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर कोई खरीदने को तैयार नहीं था क्योकि, सबसे लगता था टाटा मोटर्स का कोई फ्यूचर नहीं है लेकिन जैसे ही टाटा मोटर्स ने EV में कदम रखा सब टाटा मोटर्स को खरीदने लगे क्योकि, EV का फ्यूचर क्या है सबको पता है।
तो दोस्तों आप जबभी किसी कंपनी का शेयर खरीदने के बारे में सोचे तो सबसे पहले आपको कंपनी के फ्यूचर प्लान्स के बारे जान लेना चाहिए ताकि आप प्रॉफिट में रहेंगे और उस समय आपको शेयर भी सस्ते दामों में मिल जायेगा।
इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है?
2023 में किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?
दोस्तों, अगर आप सोच रहे है की 2023 में “किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?” (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) तो इस लेख में हमने आपको ऊपर सारे स्टेप्स और पॉइंट सुजाये है उनको फॉलो करके आप आराम से सर्च कर पाएंगे की आपको “किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?” (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) तो आप उन स्टेप्स और पॉइंट्स को जरूर कंसीडर करे।
आज कौनसा शेयर खरीदना चाहिए?
दोस्तों बात सिर्फ आज की नहीं है की आज कौनसा शेयर ख़रीदे? आप जब भी शेयर खरीदना चाहे किसीभी कंपनी का आप अपने से कंपनी के बारे में फंडामेंटल रीसर्च करे।
अपने से फंडामेंटल रीसर्च करने का फायदा यह है की मार्केट कितना भी गिर जाये आपको डर नहीं लगेगा क्योकि आपने उस कंपनी के बिज़नेस मॉडल को समझा है, कंपनी के बारे में सारी जानकारी हासिल की है तो आपको उस समय शेयर खरीदने का और एक मौका मिलेगा लेकिन आप उस समय शेयर को बेचना का नहीं सोचेंगे।
कौनसी कंपनी का शेयर सबसे अच्छा है?
दोस्तों सब के मन में एक ही सवाल है की “कौनसी कंपनी का शेयर सबसे अच्छा है?” या फिर “Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai” तो में इसका जवाब दू तो इसके लिए आपको किसभी शेयर के बारे में सोचने से पहले उनके बारे में सर्च करना होगा।
किसभी कंपनी में अगर आप बिना रीसर्च किये किसीके कहने पर निवेश करने लग जायेंगे तो आपको बाद में पछतावा हो सकता है इसलिए हमारी आपको यही राय है की आप कंपनी के बारे में पूरा रीसर्च करे फिर निवेश करे ताकि आपको भविष्य में अच्छा प्रॉफिट और अच्छा रिटर्न मिले सके।
किस कंपनी का शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है?
दोस्तों अगर हम बात करे की “किस कंपनी का शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है?” तो इसका जवाब दू तो आप इस लिस्ट में आईटी सेक्टर की कंपनीयो को कंसीडर कर सकते है। आईटी सेक्टर की कंपनीयो ने भूतकाल में भी अच्छा रिटर्न दिया है और भविष्य में भी अच्छा रिटर्न दे सकती है जैसे की,
- TCS
- Infosys
- L&T Infotech
- Infoedge
- Wipro
इन कंपनीयो ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न बनाके दिया है और बुद्धिजीवियों की बात माने तो वह भी इसी कंपनीयो नए इन्वेस्टर के लिए सलाह देते है।
सारांश (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai)
दोस्तों, अंत में बात करे तो जब आप सोचे की Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai तो आपको सबसे पहले हमने ऊपर सुजाये सारे पॉइंट को ध्यान में रखना चाहिए और कंपनी के सारे फंडामेंटल के बारे में अवश्य देखना चाहिए उसके बाद ही किसी कंपनी में निवेश करे ताकि आपका एक छोटा सा निवेश एक मल्टीबैगर होके आपके लिए एक बड़ा फंड तैयार करे।
प्रिय पाठको, इस लेख में हमने देखा की (Kis Company Ka Share Kharidne Me Fayda Hai) किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? आज कौनसा शेयर खरीदना चाहिए? कौनसी कंपनी का शेयर सबसे अच्छा है? 2023 में किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है? शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ? अभी सबसे सस्ता और सबसे अच्छा शेयर है? सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर कौनसे है? इन सारे सालो के जवाब देने की हमने पुरे दिल से कोशिश की है जो आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।
It’s really good information 🙂