शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? : प्रिय शेयर मार्केटियन, आजकल शेयर मार्केट का जमाना चल रहा है यहा हर कोई अपना हाथ आजमाना चाहता है ऐसे में शेयर बाजार में आने वाले नए ट्रेडर या इन्वेस्टर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है की “शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है” उनके किस स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए, मेरे लिए कौनसा स्टॉक ब्रॉकर सही है? यह सब सवाल एक नए इन्वेस्टर के लिए आम बात है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम वही सारे सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे ताकि आपके लिए, और आपके हिसाब से कौनसा स्टॉक ब्रॉकर ऍप अच्छा है वह आप समझ पाए।
प्यारे रीडर्स, बात करे शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छे ऍप या डीमैट खाता की तो वह इनके कुछ खास फीचर्स, चार्जेज और सर्विसेज के जरिये हम उनको identify कर सकते है की कौनसा ट्रेडिंग ऍप आपके लिए या किसीके भी लिए अच्छा है।
वैसे तो नए ट्रेडर या इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में आते समय ट्रेडिंग ऐप्प में सिर्फ कम ब्रोकरेज वाले स्टॉक ब्रोकर को पहले प्रावधान देते है लेकिन यहा पर ब्रोकरेज के सिवाय अन्य बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होगा जैसे की ऐप्प का इंटरफ़ेस, ऍप के फीचर्स, स्पीड आदि ताकि आगे चलते आपको मार्केट में या शेयर खरीदते एवं बेचते समय कोई दिक्कत ना हो।
दोस्तों, वैसे तो अमेरिका जैसे विकसित देशो में कही सालो से शेयर मार्केट काफी प्रख्यात हुआ करता है लेकिन हमारे प्यारे भारत में अब धीरे धीरे लोग शेयर बाजार में कदम रखने लगे थे। बात करे आज 2023 को अब भारत में शेयर बाज़ार में इन्वेस्टर और ट्रेडर की बड़ी रैली आयी है दिन प्रति दिन डीमैट खाते की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
शेयर मार्केट के लिए अच्छा ऍप कैसे चुने?
वैसे सब लोग अपना हाथ शेयर बाजार में आजमाना चाहते है और कई लोगो ने तो शुरुआत भी करली है लेकिन, सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है की “शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?” शेयर मार्केट के लिए अच्छा ऍप कैसे चुने? तो दोस्तों उनके लिए हमने कुछ मानदंडों को रखा है अगर कोई स्टॉक मार्केट ऍप निचे दिए गए मानदंडों को पूरा करती है तो वह हमारे लिए शेयर खरीदने एवं बेचने या फिर ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छी ऍप होगी।
- स्टॉक मार्केट ऍप का यूजर इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली और अच्छा होना चाहिए।
- सबसे जरुरी स्टॉक ब्रोकर ऍप की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।
- ऍप में लोग इन इजी और समय का बचाव होना चाहिए।
- स्टॉक मार्केट में जब आप ट्रेडिंग करते है तो आपको कुछ इंडीकेटर्स की जरुरत रहती है मतलब जरुरी सारे इंडीकेटर्स का अच्छा फीचर्स होना अनिवार्य है।
- इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है ऐसे में सिक्योरिटीज सबसे बड़ी बात है ऍप की सिक्योरिटीज बेस्ट होनी अति आवश्यक है।
- आजकल ट्रेडिंग ऍप में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलता है तो बेस्ट फीचर्स भी मेटर करता है।
- चार्ट पैटर्न : आपको ऍप में कितने प्रकार के चार्ट पैटर्न मिलते है वोभी देख ले।
- हर ऍप में आपको आर्डर प्लेस करने के लिए “आर्डर टाइप” मिलता है आपके हिसाब से देखना होगा।
- सबसे जरुरी but not list, आपको आर्डर के समय आर्डर देने में सुविधा होनी चाहिए ताकि आप अपना आर्डर सही समय पर लगा सको।
- सबसे अंत में आप “ब्रोकरेज” को देख सकते हो पर इसको पहली प्रायोरिटी ना दे, यही हमारा Suggestion है।
दोस्तों, ऊपर दिए गए सारे मानदंडों को आप अपने हिसाब से देखे की आपको शेयर मार्केट में कौनसे ऍप में जरुरी सारी सुविधाएं चाहिए होगी इसके हिसाब से आप अपना बेस्ट स्टॉक ब्रोकर ऍप शेयर बाजार के लिए Identify कर पाएंगे।
पॉपुलैरिटी के आधार पर बेस्ट शेयर मार्केट ऍप कैसे चुने?
प्रिय पाठकगण, ऊपर दिए गए मानदंडों के अलावा आप किसीभी शेयर मार्केट ट्रेडिंग ऍप की पॉपुलैरिटी के हिसाब से भी चुन सकते है, पर इसमें आपको ऍप की पॉपुलैरिटी मानदंडों को सर्च करना होगा जैसे की,
- किसीभी ऍप में अभी यानि करंट यूजर की संख्या कितनी है?
- ऑल टाइम ऍप की डाउनलोड प्ले स्टोर पर कितनी है?
- एंड्राइड और आईफोन के यूजर द्वारा “इनस्टॉल” के आधार पर।
- आप किसीभी ऍप को दिए गए “रिव्यु” को भी कंसीडर कर सकते है।
- सबसे जरुरी है की ऍप का प्रदर्शन कैसा है उनके आधार पर अच्छी ऍप चुनी जा सकती है।
बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग ऍप्स इन इंडिया
दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसी जर्नी है जहा पर आपको तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता होती इसलिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग पर्पस हेतु ऐसी शेयर मार्केट ऍप को पसंद करने होगा की आपको निर्णय लेने में तुरंत अनुमति या मदद करे ताकि आप जल्द काम कर सके।
वैसे तो शेयर मार्केट में आने वाले नए यूजर के पास कोई अनुभव नहीं होता ऐसे में उन लोगो के लिए शेयर बाजार टिप्स और ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली Recommendation बहुत महत्वपूर्ण होती है। तो ऐसे किसे में आप अगर नए यूजर है तो ऐसी शेयर मार्केट ब्रोकर ट्रेडिंग ऍप को चुने जो आपको समय समय पर स्टॉक्स को खरीदने एवं बेचने हेतु टिप्स और Recommendation प्रदान करवाती हो।
आजकल कही सारे इंट्राडे स्टॉक ब्रोकर आपको स्टॉक्स को विश्लेषण करने हेतु कही सारे अलग अलग फीचर्स भी प्रदान करते है, इन फीचर की बदौलत आप का स्टॉक्स विश्लेषण का काम काफी आसान हो जाता है तो ऐसे ब्रोकर को चुने।
इसे भी पढ़िए : क्या हम फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
ज़ेरोधा काइट ट्रेडिंग ऍप
ज़ेरोधा काइट आजकल इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स के लिए बहुत प्रख्यात होती जा रही है क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी इजी और अट्रैक्टिव है। साथ साथ इसमें चार्ट रीड करना भी आसान है।
दोस्तों, ज़ेरोधा इंडिया का पहला स्टॉक ब्रोकर प्लेटफार्म है जिसने इंडिया में पहली बार “डिस्काउंट ब्रोकरेज” की शुरुआत की थी। ज़ेरोधा में एंड्राइड और आईफोन दोनों यूजर अपना अकाउंट खुलवा सकता है।
Zerodha Kite Mobile Application
- Number of Installation : 10 Million से ज्यादा
- Indicators : 110 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 10.6 MB
- Review in Star : 4 स्टार
ज़ेरोधा काइट एप्लीकेशन की विशेषताएं
➥ जैसे की मैंने ऊपर बताया ज़ेरोधा काइट एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस काफी अच्छा और अट्रैक्टिव है।
➥ ज़ेरोधा काइट एप्लीकेशन में आपको एडवांस लेवल के ऑर्डर टाइप मिलते है जैसे की, GTT, SL, AMO और इंट्राडे के लिए ICEBERG जो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में अधिक नुकशान से बचाते है।
➥ इसमें आपको सेन्सीबुल ऑप्शन चैन का इंटीग्रेशन मिल जाता है ताकि आप स्ट्रेटेजी और बैकटेस्ट करके अपना फायदा कर सके।
➥ ज़ेरोधा काइट एप्लीकेशन में आपको लगभग 110 से ज्यादा इंडीकेटर्स दिए जाते जिनका उपयोग करके आप ब्रेक आउट, रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल इंडीकेट करके अपने ट्रेड को सुरक्षित कर सकते है और नया ट्रेड प्लेस कर सकते है।
मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप
मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप (Motilal Oswal Trading App) अब मोस्ट ट्रस्टेड स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट में शामिल हो चूका है। यह ऍप फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकिंग हाउस का टॉप ब्रोकर बन चूका है इसके इंस्टालेशन भी अब मिलियंस में है। मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ब्रोकर आने अपने ट्रेडिंग सेटअप में अलग अलग ट्रेडिंग ऍप सेट करके रखे है ताकि उनके यूजर को कोई परेशानी ना हो।
Motilal Oswal Trading Application
- Number of Installation : 5 Million से ज्यादा
- Indicators : 120 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 43 MB
- Review in Star : 4 स्टार
मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप की विशेताएं
➥ इस मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप यूआई भी बहुत अच्छा है।
➥ मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप अपने यूजर को एडवांस टेक्निकल चार्ट, डेली समाचार के बेसिस पर स्ट्रेटेजी, प्राइस अलर्ट, इंडीकेटर्स और बहुत सारी जानकारी बिना कोई फीस प्रदान करवाता है इसलिए यह ब्रोकर इंट्राडे के लिए प्रसिद्ध हो रहा है।
➥ मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप में भी आपको सारे एडवांस्ड आर्डर प्लेस्ड टाइप दिए जाता है।
➥ मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप में आपको अलग अलग प्रकार के 120 से भी ज्यादा इंडीकेटर्स दिए जाते है, ताकि आप सही ट्रेड को ले पाए और अपना मुनाफा कर सके।
ग्रो ऍप (Groww App)
ग्रो ऍप साल 2016 में म्यूच्यूअल फंड में अपना काम करता था। समय बितते साल 2020 ग्रो ने ग्रो किया और म्यूच्यूअल फंड के साथ साथ शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस शुरू करदी। ग्रो एक डिस्काउंट ब्रोकर के नाम से जाना जाता है। ग्रो में आप अपना डीमेट अकाउंट बिलकुल निःशुल्क खुलवा सकते है यह एकदम फ्री है।
Groww App
- Number of Installation : 10 Million से ज्यादा
- Indicators : 60 से ज्यादा
- Charts : 3 से ज्यादा
- App Size : 37 MB
- Review in Star : 4 स्टार
ग्रो ऍप की विशेषताएं
➥ ग्रो ऍप easy to use है, इसलिए इसे काफी पसंद किया जाता है।
➥ ग्रो में डीमैट अकाउंट खुलवाना बिलकुल FREE है।
➥ ग्रो ऍप में आर्डर प्लेस करना और आर्डर का एक्सेक्यूशन काफी फ़ास्ट है।
➥ इसमें आपको क्लियर डाटा मिलता है जिसकी वजह से एक इन्वेस्टर या ट्रेडर को तत्काल निर्णय लेने हे काफी मदद मिलती है।
➥ ग्रो ऍप का एक बहुत बड़ा फीचर यह हे की ऍप भारतीय शेयर बाजार के साथ साथ अमेरिकी शेयर बाजार में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है। यह फीचर्स ग्रो को बाकि ऍप से अलग बनता है।
➥ ग्रो ऍप ने काम की शुरुआत म्यूच्यूअल फंड में की थी साल बिताते उसने स्टॉक ब्रोकिंग में कदम रखा था आज इंडिया के टॉप ब्रोकर में शामिल है।
एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप (Edelweiss Trading App)
दोस्तों एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप की बात करे तो एडलवाइस एक फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है। यह ऍप यूजर को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इस ऍप का उपयोग आप एंड्राइड या फिर आईओएस कसी में कर सकते और ट्रेडिंग का मज़ा ले सकते है।
Edelweiss Trading App
- Number of Installation : 1 Million से ज्यादा
- Indicators : 95 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 45 MB
- Review in Star : 4.5 स्टार
एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप की विशेषताएं
➥ एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप का इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है इसलिए यह ऍप खास जानी जाती है।
➥ एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप में आपको अलग अलग सेगमेंट के लिए लाइव स्ट्रमिंग फीड प्रदान की जाती है।
➥ इस ऍप में आपको एक ड्राइंग का फीचर भी मिलता है जिसके जरिये आप चार्ट में ड्रा करके अपना ट्रेड ले सकते है।
➥ यह ऍप आपको फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए हिस्टोरिक चार्ट भी प्रदान करता है। उसको आप फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।
➥ इसमें एक सेंसेक्स ट्रैकर भी मिलता है इस टूल की मदद से आप किसीभी कंपनी की लाइव वैल्यूएशन कर सकते है।
कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप (Kotak Securities App)
कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप की बात करे तो यह ब्रोकर भी फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। यह स्टॉक ब्रोकर अपनी एक स्कीम के जरिये 30 साल से कम लोगो के लिए फ्री में डीमैट अकाउंट सेवा प्रदान करता है ताकि, हर एक विधार्थी भी इन्वेस्टमेंट के साथ साथ ट्रेडिंग जर्नी का लाभ ले सके और अपने फ्यूचर के लिए ट्रेडिंग सिख पाए।
Kotak Securities App
- Number of Installation : 1 Million से ज्यादा
- Indicators : 350 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 32 MB
- Review in Star : 4 स्टार
कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप की विशेषताएं
➥ कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप में “जीरो ब्रोकरेज प्लान” अवेलबल है।
➥ यह ऍप का यूजर इंटरफ़ेस काफी गुड लुकिंग है।
➥ कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप में आपको रियल टाइम मार्केट इनफार्मेशन भी प्रदान की जाती है।
➥ यहा पर आपको चार्ट के लिए डिफरंट तरह के टूल्स भी मिल जाते है, ताकि आप चार्ट को समझ और टूल्स का प्रयोग करके अपना प्रॉफिटेबल सौदा कर पाए।
➥ कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप में आपको “इनबिल्ड वाच लिस्ट” प्रदान किया जाता है, जिसमे आप अपने जरूरियात के हिसाब से एडिटिंग कर सकते है और उनका फायदा आप अपने ट्रेड और इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते है।
बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग ऍप इन इंडिया
ऑप्शन ट्रेडिंग की बात करे तो आजकल ऑप्शन ट्रेडिंग काफी सुर्खिया बटोर रहा है, हर कोई ऑप्शन ट्रेडर बनना चाहता है। दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग एक डेरीवेटिव ट्रेड सेगमेंट का ही एक भाग है। ऑप्शन ट्रेडिंग एक अनुभव का खेल है यहा पर चोकसाय की बहुत जरूरियात होती है।
दोस्तों, ऑप्शन ट्रेडिंग एक बहुत सेंसिटिव ट्रेडिंग में से एक माना जाता है इसमें ऑप्शन चैन, स्ट्रीक प्राइस को पसंद करना यानि इसको चुनना बहुत ही कमाल का स्किल जरुरी है।
ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको काफी सारे सेटअप की जरुरत होती है, इंडिया में कही सारे ऐसे स्टॉक ब्रोकर है जो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए अलग सेटअप, अलग इंडीकेटर्स, अलग स्ट्रेटर्जी और रियल टाइम मार्केट न्यूज़ जैसे कही सारे टूल्स प्रदान करते है तो आप अपने हिसाब से या फिर अपनी जरूरियात के हिसाब से स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करे। निचे हमने ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कुछ खास फीचर के हिसाब से स्टॉक ब्रोकर सुजाये है।
अपस्टोक्स प्रो ऍप (Upstox Pro App)
अपस्टोक्स प्रो ऍप एक सरल और उपयोग में काफी आसान ऍप है इसलिए यह काफी सुर्खियों में है। ट्रेडिंग के लिए वन ऑफ़ धी बेस्ट ऍप में से एक है। इस अपस्टोक्स प्रो ऍप की मदद से आप किसीभी सेगमेंट में आसानी ट्रेडिंग कर पाएंगे। अपस्टोक्स प्रो ऍप साथ साथ एक डिस्काउंट ब्रोकर भी है।
Upstox Pro App
- Number of Installation : 10 मिलियन से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 7 से ज्यादा
- App Size : 13 MB
- Review in Star : 4.5 स्टार
अपस्टोक्स प्रो ऍप की विशेषताएं
➥ अपस्टोक्स प्रो ऍप में आपको बहेतर इंटरफ़ेस देखने को मिलता है।
➥ एडवांस ऑप्शन चैन मिलता है ताकि आपको स्ट्रीक प्राइस में कोई दिक्कत न हो एडवांस लेवल पर काम किया गया है।
➥ नए ट्रेडर को स्टॉक का विश्लेषण करने में आसानी हो इसलिए अपस्टोक्स प्रो ऍप चार्ट आईक्यू और ट्रेडिंग व्यू को एक साथ लाता है, जो एक ट्रेडर का काम आसान कर देता है।
➥ अपस्टोक्स प्रो ऍप ट्रेडिंग के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म है।
एंजेल स्पार्क ऍप
दोस्तों, यह ऍप Most trusted स्टॉक ब्रोकर कंपनी Angel One का ही है, पर इस ऍप को अलग सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए बनाया गया है। ताकि यूजर को अच्छा एक्सपीरियन्स का अनुभव करने को मिले। यह एक ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए “हाइब्रिड स्टॉक ब्रोकर” रूप में काम करता है यहा पर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए काफी सारे फीचर प्रदान किये जाते है। और यह सबसे बढ़िया फ्री डीमैट अकाउंट भी माना जाता है।
Angel Spark Trading App
- Number of Installation : 450K से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 38 MB
- Review in Star : –
एंजेल स्पार्क ऍप की विशेषताएं
➥ इजी टू यूज़ है।
➥ इसमें आपको एक खास फीचर एडवांस्ड ऑप्शन चैन का मिलता है जो ऑप्शन ट्रेडिंग में एक महत्वपूर्ण पार्ट है।
➥ इस ऍप में आपको एडवांस लेवल का यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
➥ एंजेल स्पार्क ऍप में आपको ऑप्शन ग्रीक का एडवांस्ड लेवल का ऑप्शन चैन मिलता है।
➥ चार्ट की बात करे तो एकदम सिंपल चार्ट देखने को मिलेगा जो आपको स्पीड से काम करने में काफी हेल्पफुल होगा।
ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप
ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप भी फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। यहा पर आपको हर एक तरह की ट्रेडिंग स्ट्रेटर्जी है ताकि आप ट्रेड से मुनाफा कर सके। यहा पर टेक्निकल एनेलिसिस पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
Zerodha Strick App
- Number of Installation : 100K से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 7 से ज्यादा
- App Size : 13 MB
- Review in Star : 4.5 स्टार
ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप की विशेषताएं
➥ ज़ेरोधा स्ट्रीक ओल्ड ऍप की जगह प्रो में अच्छा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है।
➥ इस ऍप में आपको बैकटेसटिंग की सुविधा मिलती है।
➥ ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप में आपको एडवांस लेवल के टूल्स प्रदान किये जाते है, ताकि आपका एनेलिसिस बहेतर हो सके।
➥ ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप में आपको लाइव टाइम डाटा स्क्रीनिंग करवाया जाता है ताकि आप अपने ट्रेड को प्रॉफिटेबल बना सके।
5 पैसा मोबाइल ऍप
5 पैसा मोबाइल ऍप एक फुल सर्विस इंडियन स्टॉक ब्रोकर कंपनी है जो इक्विटी, कमोडिटी और ऑप्शन में आपको ट्रेड लेने में सहायता प्रदान करता है।
5Paisa Trading App
- Number of Installation : 10 मिलियन से ज्यादा
- Indicators : 100 से ज्यादा
- Charts : 6 से ज्यादा
- App Size : 44 MB
- Review in Star : 4.3 स्टार
- Play Store Review : 479K
➥ 5 पैसा मोबाइल ऍप यूआई काफी शानदार और अट्रैक्टिव है।
➥ मार्किट में आपको स्टॉक चार्ट के लिए एडवांस इंडीकेटर्स प्रोवाइड किये जाते है।
➥ 5 पैसा मोबाइल ऍप में आपको सीमलेस (आर्डर प्लेसमेंट) ट्रेड करने को मिलता है।
➥ स्ट्रीक प्राइस के साथ आपको एडवांस लेवल का ऑप्शन चैन देखने को मिलता है।
➥ सबसे बड़ी बात इसमें आपको मार्किट का ट्रेन्ड्स का suggestion देखने के मिलेगा जो इस ऍप को अलग बनाता है।
इसे भी पढ़े : फ़ोन पे से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें?
शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है लिस्ट
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऍप कोनसा है?
Best Demat Account Broker | खासियत |
---|---|
ज़ेरोधा काइट ट्रेडिंग ऍप (Zerodha Kite App) | समग्र ट्रेडिंग अनुभव के लिए सर्वश्रेष्ठ |
मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऍप (Motilal Oswal) | बड़े ट्रेडर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ |
ग्रो ऍप (Groww App) | ऑप्शन्स ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ |
एडलवाइस ट्रेडिंग ऍप (Edelweiss Trading App) | रिटेल ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ |
कोटक सिक्योरिटीज मोबाइल ऍप (Kotak Securities App) | इक्विटी और डेरिवेटिव्स में निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ |
आईआईएफएल मोबाइल ऍप (IIFL Mobile App) | सर्वश्रेष्ठ फुल सर्विस ब्रोकर |
अपस्टोक्स ओल्ड ऍप (Upstox Mobile App) | इंट्राडे और F&O ट्रेडर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ |
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऍप कौनसा है?
- अपस्टोक्स प्रो ऍप (Upstox Pro App)
- एंजेल स्पार्क ऍप
- ज़ेरोधा स्ट्रीक ऍप
- 5 पैसा मोबाइल ऍप
- एल्गो ब्रिज
- फायर मार्केट मोबाइल ऍप
- एल्गो ट्रेडिंग ऍप
इसे भी पढ़े : कॉपी ट्रेडिंग क्या होता है? और कॉपी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
सारांश
दोस्तों, हमने इस लेख में देखा की शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? हमने ऊपर काफी सारे ऍप सुजाये है जिसमे हमने देखा की “बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग ऍप इन इंडिया” “बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग ऍप्स इन इंडिया ” जो आपके काम के हिसाब से आपको मदद रूप होंगे तो आपको जो ऍप सूटेबल लगे वो अपने हिसाब से चुन सकते है ताकि आपका काम आसान हो जाये। दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों या फिर फॅमिली मेंबर के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए?
Great job bro, whenever I visit your blog and read article I was found some useful information thank you
Great one bhai ekdam jhakkas information